सांसद गुमानसिंह डामोर ने लोकसभा में उठाये गये मुद्दो को लेकर पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
कांग्रेस की सरकार किसानों के सभी बेंकों के दोलाख तक के कर्जे माफ करें ।- गुमानसिंह डामोर
झाबुआ । रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित करके रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में उठाये गये मुद्दो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांसद श्री डामोर ने बताया कि उन्होने संसदीय क्षेत्र में शिक्षा को लेकर व्यावहारिक कार्ययेाजना केबारे में दिये गये सुझावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से हुई चर्चा के दौरान 16 किलो मीटर की सडक के कायाकल्प के बारे में चर्चा कर यहां सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की। उन्होने बताया कि जिले में डाक्टरों की कमी के बाद भी राज्य सरकार इन पदों को पूर्ति करने में कदम नही उठा रही है । महिला एवं बच्चों के यौन शोषण का जिक्र करते हुए पूरे देश में एक हेल्प लाईन शुरू करने की बात संसद में उठाई । यह हेल्प लाईन सिर्फ बच्चों एवं महिलाओं के लिये समर्पित होकर उनकी सूचना को ही एफआईआर मानने के बारे में बात रखी। श्री डामोर ने बताया की केन्द्र सरकार ने 112 नम्बर की इस प्रयोजन के लिये हेल्प लाइ्रन शुरू की है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिये । पुलिस थानो में बच्चो एवं महिलाओं के लिये पृथक से महिला एएसआई जो इनकी बातों को सूने तथा एफआईआर काटे व समयसीमा मे चालान प्रस्तुत करें । श्री डामोर ने पीडित महिलाओं के लिये ऐसे अपराधहोने परइसकी जांच लेडी डाक्टर से कराई जाने तथा मनोचिकित्सक के पदों कासृजित करने की बात भी संसदी में उठाई ।संभाग स्तर पर फोरेसिंक लेबा्रेटरी स्थापित करने की मांग भी उठाई गई वही संसद में ऐसे घिनौने अपराध करने वालों के लिये फांसी की सजा का प्रावधान कियेजाने का मुद्दा भी उठाया । श्री डामोर ने बताया कि कांग्रेस के ईशारे पर मीडिया में उनके विरुद्ध एफआईआर के बारे में जो समाचार आये है वे पूरी तरह भ्रामक है तथा यह खबर झुठीही उडाई गई है । प्रदेश के एक बडे कांग्रेसी नेता ने मीडिया में झाबुआ के कांग्रेसी नेताओं के जरिये यह झुठी एवं भ्रामक खबर उडाई है। अब कांग्रेस के नेताखिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर कांग्रेस के लोग ही इसमे शामील है। श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ में कांग्रेस की गंदी राजनीति चल रही है । रेल्वे लाईन के बारे मे रेल मंत्री पियुष गोयल से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि रेल्वे काकार्य आगामी 3-4 वर्षो में पूरा हो जायेगा । उन्होने गुजरात, राजस्थान निमाड,धार जिलेएवं झाबुआ रतलाम आदि के आदिवासी जिलों के लिये आदिवासी संस्कृति इस आदिवासी अंचल में संग्रहालय स्थापना केबारे में भी संसद में दिये गये सुझावों के बारे में विस्तार से बताया । टेटकी माता, बाबादेव डंूगर में तत्कालीनशिवराजसिंह सरकार के समय सडक बनाने का काम करवाया गया था । रेल्वे लाईन के लिये जमीन दिलवाने के लिये वे पूरा प्रयास कर रहे है ।फारेस्ट एवं रेल्वे के बीच जमीन को लेकर अनुमति के लिये समय सीमातय करने के साथ ही एक वर्ष की अवधि में अनुमति नही मिलने की दशा में अनुमति मिलगई ऐसा मान कर कार्य शुरू करवाने का सुझाव भी दियाहै । सांसद गुमानसिंह डामोर ने झाबुआ में स्वास्थ्य एवं शिक्षा को पलायन का विषय बताते हुए स्वास्थ्य शिक्षा में बेहतरी लानंे के बारे में दिये सुझावों के बारे में भी बताया । उन्हाने मध्यप्रदेश की कांग्रसे सरकार से किसानों को मुआवजा दियेजाने की मांग करते हुए कहा कि केसीसी कार्ड का उपयोग ही नही हो रहा है ।जिलेमें बिजलीकी समस्या है । डीपीया जल चुकी है किन्तु आज सुनने वाला कोई नही है । उन्होने मध्यप्रदेश सरकार से किसानों को पर्याप्त बिजली देनेकी मांग भी उठाई ।कर्जमाफी के नाम पर संसदीय क्षेत्र के किसानों के सभी बेंकों के 2 लाख तक के कर्जे माफ करने की मांग की। श्री डामोर ने इसके अलावा पत्रकारों द्वारापुछे गये कई प्रश्नों केभी सटिक जवाब दिये ।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा के कई नेता मंच पर उपस्थित थे ।
देश में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहीं घटनाओं को लेकर मातृ शक्ति की हुंकार रैली 9 दिसंबर को
काले झंडों के साथ वाहन रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सोैपंेगे ज्ञापन, बलात्कारियों को तुरंत फांसी की सजा देने का बनाया जाएं कानून
झाबुआ। देषभर में इन दिनों महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार, अपरहण एवं हत्या जैसे मामले को लेकर आक्रोष फूटता जा रहा है। देष में चहूं ओर महिलाओ और बेटियों को तत्काल न्याय दिलवाने की मांग की जा रहंी हे। देष की राजधानी दिल्ली के बाद ताजा मामला अब हैदराबाद ओर उन्नाव का सामने आया है। पूरे देष में इन घटनाओं को लेकर उग्र विरोध प्रदर्षन के बाद झाबुआ शहर में महिलाओं से जुड़ी संस्थाएं जागरूक होकर कार्य कर रहीं है। इसी क्रम में सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया है कि इन घटनाओं के विरोध स्वरूप 9 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे काले झंडों के साथ शहर की मातृ शक्ति द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली की शुरूआत शहर के पैलेस गार्डन से होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। जहां देष के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रषासन को ज्ञापन सोैंपा जाएगा। जिसमें बलात्कार के अपराधियों को तुरंत फांसी की सजा देने का प्रावधान (कानून) देष में बनाए जाने की मांग की जाएगी। बैठक में उपस्थित सकल व्यापारी संघ महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी के साथ इकाई की समस्त पदाधिकारी-सदस्याओं ने इस वाहन रैली एवं ज्ञापन में शहर की मातृ शक्तियों से बढ़-चढ़कर शामिल होकर इसे ऐतिहासिक और सफल बनाने की अपील की है।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने शोर्य दिवस पर हैदराबाद पुलिस को उनके शोर्य के लिए दी शुभकामनाएं, अंबे माता मंदिर पर दीप प्रज्जवलन कर की आतिष्बाजी
झाबुआ। राष्ट्रीय हिन्दू सेना की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 6 दिसंबर, शुक्रवार को शोर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें मंदिर पर महाआरती कर दीप प्रज्जवलन के साथ जमकर आतिष्बाजी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शोर्य दिवस के दिन देष के तेलंगाना राज्य में महिला डाॅक्टर के साथ गैंग रेंप एवं जघन्या हत्याकांड के चारो आरोपियों को हैदराबाद पुलिस द्वारा एकाउंटर में मार गिराने पर पुलिस को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उक्त सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष सौरभसिंह के नेतृत्व में किए गएं। वहीं इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारियों में संपर्क ्रप्रमुख विरेन्द्र चैहान, मंगल देवड़ा, रवि बारिया, धवल सांवरिया, नितेष गेहलोत, शक्ति चैहान आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम अंबे माता मंदिर पर शाम 7.30 बजे त्रिवेणी परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने महाआरती की। बाद सभी ने मां अम्बे के जयकारों के साथ भारत माता एवं वंदे मातरम् के भी जयघोष लगाए। मंदिर परिसर में दीप सज्जा कर जमकर आतिष्बाजी कर शोर्य दिवस की खुषियां मनाई। अंत में हैदराबाद पुलिस को शोर्य प्रदर्षन के लिए सेल्यूट करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की गई।
कराते खिलाडी निधि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक, अब अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देष का प्रतिनिधित्व करेंगी
झाबुआ। मप्र के जबलपुर शहर में 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित 65वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में झाबुआ जिले की कराते खिलाड़ी निधि त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोषन किया है। जानकारी देते हुए जिला कराते एसोसिएषन के सचिव सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि अब निधि त्रिपाठी अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देष का प्रतिनिधित्व करेंगी। कराते खिलाड़ी निधि की झाबुआ वापसी स्थानीय बस स्टेंड पर पर जिला कराते एसोसिएषन के सभी सदस्यों ने बालिका का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिषन से जुड़े कमल सोलंकी, सूर्यप्रतापसिंह, बादल पांडेय, जेवेन्द्र बोराड़े आदि पस्थित थे। जिला कराते एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने भी निधि को बधाई देते हुए बालिका को प्रोत्साहित किया है।
भारतीय स्त्री संगठन शहर के पुरूष वर्ग को दिलवाएगा महिलाओं और बेटियों की रक्षा करने का संकल्प, राजवाड़ा पर पुरूष वर्ग की मानव श्रृंखला बनाकर दिलवाया जाएगा संकल्प
झाबुआ। इन दिनों देष भर में महिलाओं, विषेषकर बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराध, जिसमें बलात्कार, अपहरण एवं हत्या जैसे मामलो से पूरा देष आहत है। बलात्कारियों, हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग देष में चहूं ओर से उठ रहीं है। देष की राजधानी दिल्ली में 7 वर्ष पूर्व निर्भया कांड के बाद हैदराबाद में एक महिला डाॅक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार कर जघन्य हत्या करने के बाद ताजा मामला फिर से उत्तरप्रदेष के उन्नाव में सामने आया है, जहां एक लड़की का भी सामूहिक रेप कर उसकी जघन्य हत्या की गई। जिसे देखते हुए भारतीय स्त्री संगठन एक अनूठा आयोजन करने जा रहा है। जिसे नाम दिया है ‘वी मेन वीथ वेमून’ अर्थात पुरूष महिलाओं की रक्षा के लिए सदैव उनके साथ है’ के नाम से कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत आगामी 10 दिसंबर, मंगलवार को शाम 5 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर पुरूष वर्ग के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन रखा गया है। जिसमें शहर के पुरूष वर्ग मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं और विषेषकर बेटियांे की रक्षा करने के लिए संकल्प लेंगे। संकल्प भी विषेष व्यक्ति द्वारा दिलवाया जाएगा। इस अवसर पर द्वारा ‘महिलाओं की सुरक्षा’ विषय पर उद्बोधन भी होगा। भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं प्रांतीय सदस्य श्रीमती सुषमा दुबे सहित समस्त जिला पदाधिकारी-सदस्याओं ने इस कार्यक्रम में शहर के पुरूष, युवा वर्ग, आॅटो-टेक्सी चालकों आदि से शामिल होकर भव्य एवं सफल बनाने की अपील की है।
अभा साहित्य परिषद् ने टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा आजादी के महासमर मे अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानी क्रांतिकारी अमर शहीद टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल एवं भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, बलवीरसिंह सोहेल, मनीष त्रिवेदी, रविन्द्र अग्निहोत्री, भूपेन्द्र व्यास आदि ने रानापुर रोड़ षिवगंगा चैराहे पर नगरपालिका द्वारा नव स्थापित टंट्या भील की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साहित्यकार डाॅ. चंचल ने कहा कि टंट्या मामा हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हमारा सौभाग्य है कि वे हमारे अपने थे, हम इन्हें नमन करते है। साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने क्रांतिकारी टंट्या मामा को नमन करते हुए कहा कि अपनी स्वरचित काव्य रचना क्रातिदूत टंट्या मामा वीर रस में प्रस्तुत की। बलवीरसिंह सोहेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अभा साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष श्री तरंग ने किया एवं आभार श्री त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
झिरी बगास्या मे तृतीय वर्ष मवेशी मेले का 16 दिसंबर को होगा भव्य शुभारंभ, 23 दिसंबर तक चलेगा मेला
झाबुआ। जिले के रामा विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरी बगास्या में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य मवेशी मेले का शुभारंभ 16 दिसंबर को होगा। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी मेले में झूले-चकरी, मौत का कुआं, खेल-खिलौने, श्रंृगार, जलेबी, पोहा, गराड़ू, टॉकिज जैसे कई दुकाने लगेगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके साथ ही आयोजक समिति ने अपील की है कि जिस किसी दुकानदार को भी मेले में अपनी दुकान लगाना है, वह आयोजक समिति से झिरी पहुंचकर संपर्क कर सकता है। आयोजन समिति ने यह भी अपील की है कि उक्त मेले में अधिक से अधिक तादाद में लोग मेले में पधार कर बाबा देव मंदिर में विराजमान श्री बगास्या बाबा देवजी के दर्शन-वंदन कर मेले का लुत्फ उठाएं। उक्त मेला 16 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 90988-03393 एवं मोबाईल नंबर 97546-10788 पर संपर्क किया जा सकता है।
सर्वषिक्षा अभियान के अंतर्गत पलंग क्रय करने हेतु क्रय समिति गठन के आदेष
झाबुआ । अपर आयुक्त षिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा द्वारा सर्वषिक्षा अभियान के अंतर्गत पलंग क्रय करने हेतु क्रय समिति के गठन हेतु आदेष जारी किये है। जिसमें श्री मनोज बारस्कर, पीओ, मनरेगा, जि.प. श्री जीपी ओझा एडीपीसी, राष्ट्रीय षिक्षा मण्डल, श्री पंकज डावर, लेखा अधिकारी, जि.प., श्री अय्युब खान, लेखापाल,आदिवासी विकास विभाग, श्री सुनील तलेले, प्रषिक्षक, टीसीपीसी झाबुआ रहेगे। यह समिति क्रय की गयी सामग्री की गुणवत्ता, भण्डार नियम एवं उपयोगिता के सम्बंध में छात्रावासवार पृथक-पृथक प्रतिवेदन सात दिवस में प्रस्तुत करना सुनिष्चत करेगे।
हर माह की 13 तारिख को जिले के समस्त छात्रावासो की छात्र/छात्राओ का स्वास्थ्य परिक्षण होगा।
झाबुआ । अपर आयुक्त षिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया है कि हर माह की 13 तारिख को जिले के समस्त छात्रावासो के बालक/बालिकाओ के स्वास्थ्य परीक्षण करे। इस हेतु आप अपने अधिनस्थ विकासखण्ड के पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित करना सुनिष्चित करेगे। पत्र के साथ छात्रावासो की सूचि भी भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड स्तर पर छात्र/छात्राओ के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिनकी डयूटी लगाई गयी है, उनकी सूचि जिला पंचायत मंे भी उपलब्ध करवाएगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के निर्देश
झाबुआ । राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फेजआउट करने का संकल्प लिया गया है। राज्य द्वारा जारी निर्देशों में जिले के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों को समस्त विभागों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेबल प्लास्टिक, प्लास्टिक कैरीबैग, फूड पैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लॉवर, बैनर, झण्डे, पैट, बॉटल्स, कटलरी प्लेट्स, कप, ग्लास, स्ट्रॉ फोकर्स, स्पून्स, पाउच व शेसे आदि एवं थार्माकोल से निर्मित सजावट व अन्य सामान के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिये कहा गया है।
सहकारी और निजी क्षेत्र में 80रू20 रहेगा खाद वितरण अनुपात
झाबुआ । प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और अवैध भण्डारण को रोकने के लिये मंत्रिमण्डल उप-समिति ने खाद का वितरण अनुपात सहकारी क्षेत्र में 80 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र में 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया।
आदिवासी संस्कृति और देव-स्थल संरक्षण के लिये आष्ठान योजना
झाबुआ । प्रदेश में निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति और उनके देव-स्थलों के संरक्षण के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग ने नवीन आष्ठान योजना प्रारंभ की है। यह योजना प्रदेश में इस वर्ष विगत 14 जून से प्रारंभ की गई है। आष्ठान योजना में आदिवासी समुदाय के कुल-देवता और ग्राम देवी-देवताओं के स्थानों में निर्मित देवगुढ़ी, मढ़िया, देवठान के निर्माण और जीर्णोद्धार के साथ इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, इन देव-स्थलों में पेयजल, स्नानागार, शौचालय, विद्युत और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। योजना के लिये विभागीय बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। आष्ठान योजना में प्रथम चरण में छिन्दवाड़ा जिले के हरियागढ़, मण्डला जिले के चैगान, डिण्डोरी जिले के करवेमट्टा और रमेपुर, जबलपुर जिले के नरईनाला, झाबुआ जिले के बारहदेव और बड़वानी जिले के भँवरगढ़ (टंट्या भील) आदि आस्था केन्द्रों के संरक्षण और विस्तार का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक
झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेराजगार युवक-युवतियों के लिये कम्प्युटर आॅपरेटर रोजगारोन्मुखी टेªड के तहत प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। कृपया पात्र आवेदक/आवेदिका कार्यालीयन समय में कार्यालय के आवेदन पत्र लेकर मय दस्तावेज के साथ 10 दिसंबर 2019 तक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। आवेदन के लिए आवेदक/आवेदिका जिले का मूल निवासी हो। आवेदक/आवेदिका अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें)। आवेदक/आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु न्यूनतम 10वी कक्षा उत्तीर्ण हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें