भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की समस्या के लेकर दिया खेत धरना
कांग्रेस की प्रदेष सरकार झुठ बोलकर तथा भ्रम फैला कर वोट की राजनीति कर रही है- ओम प्रकाष शर्माराहूल, सोनिया ने विष्व में भारत की छबि धुमिल करने का काम किया है- दौलत भावसार
झाबुआ । कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन के कारण केन्द्र सरकार से भेजा गया यूरिया किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण प्रदेश भर में किसान परेशान होकर संकट की घड़ी से गुजर रहा है। किसानों पर कमलनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे इस अत्याचार के विरोध में शनिवार 14 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ गोपाल कालोनी स्थित सहकारी समिति कार्यालय के परिसर में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से प्रभावी खेत धरना देकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर नारे बाजी कर धरना प्रदर्शन किया जिला भाजपाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले के सभी मंडल मुख्यालयों पर खेत धरना के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई किसान एवं जनता विरोधी काम किये जारहे है। किसानों से अपने संकल्पपत्र में किया गया एक भी वादा कांग्रेस की सरकार ने पूरा नही किया है । किसानों के आज तक 2 लाख तक के कर्जे माफ नही हुए है,झाबुआ मे सिर्फ उप चुनाव को देखते हुए कुछ किसानों की कर्जे माफ करने के प्रमाणपत्र तो जारी कर दिये गये किन्तु जब किसान प्रमाणपत्र लेकर सोसायटियों में जारहे है तो उन्हे कर्जमाफ नही होने की बात कही जारही है । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उप चुनाव के पूर्व 1562 कन्याओं के विवाह करवाये थे किन्तु किसी भी कन्या केखाते में 5-6 महीने तक रकम ही नही डाली गई। कांग्रेसी नेता कमलनाथ के पास दौड कर गये और बताया कि यदि खातों में पेसा नही डाला गया तो कांग्रेस हार जायेगी- तब कही जाकर पैसे खातों में जमा हुए है।किसान आन्दोलन के समय नेतृत्व करने आई महू विधायक उषा ठाकुर ने तो कन्या विवाह के पैसे नही डाले जाने को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रशासन को पत्र लिख कर विरोध भी दर्ज कराया था । श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन का भुगतान 2-3 माह तक नही हो रहा है।चुनाव के पहले उर्जा मंत्री ने नगर में हाई टेंशन लाइ्रन हटाने का व्यापारियों एवं रहवासियों को वादा किया था वह भी आज तक पूरा नही हुआ है। भाजपा के 15 साल के शासनकाल में किसानों को कभी परेशान नही हो ना पडा । आज बिजली, खाद, यूरिया को लेकर किसान परेशान हो रहे है और बिजली के भारी भरकम बिल आरहे है । युवा वर्ग को किये गये वादे के अनुसार 4000 के मान से बेरोजगारी भत्ता भी नही मिला है । कांग्रेस की प्रदेश सरकार झुठ बोलकर तथा भ्रम फैला कर वोट की राजनीति कर रही है ।केन्द्र सरकार की 6 हजार के मान से किसानों को दी जाने वाली सम्मान नीधि का भुगतान के लिये अभी तक सूचिया तक नही भेजी गई हे । अतिवृष्टी से किसानों की फसलों क बर्बाद होन का सर्वे नही हुआ तथा मुआवजा भी नही मिला है ।जबकि कमलनाथ प्रतिदिन विज्ञापन देकर बिजली, पानी,यूरिया,खाद बीज देने की बात कर रहे हे वही किसानों को सोसायटियों से यूरिया,खाद आदि नही मिल पारही है तथा किसानों के साथ मारपीट की जारही है।कांग्रेस के लोग यूरिया,खाद की काला बाजारी कर रहे है और सरकार सोइ्र हुई है। श्री शर्मा ने कमलनाथ सरकार को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं को हल नही किया गया तो भाजपा भोपाल तक जाकर प्रखर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने संबोधन में कमलनाथ सरकार को आडे हाथ लेते हुए किसानों का शोषण करने वाली कांग्रेस दिल्ली में भारत बचाओं आन्दोलन कर रही है ।जबकि प्रदेश के किसानों को खाद, बिजली यूरिया नही मिल रहा है । इसलिये भाजपा को खेत धरना आन्दोलन करने को बाध्य होना पडा है । उन्होने आगे कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक कानून बनाने में अहम भूमिका निभाई है जिससे कांग्रेस खिसीयाने लगी है। अब कांग्रेस के पांव हिलने लगे है। अमीतशाह एवं नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता कानून बना कर ऐतिहासिक कदम उठाया है किन्तु कांग्रेस इसका विरोध कर रही हे और कमलनाथ इसे मध्यप्रदेश में लागू नही करने की बात कर रही है ।कांग्रेस पूरी तरह बोखलाा गई है । कांग्रेस के नेता राहूल गांधी मेक इन इण्डिया की जगह रेप इन इण्डिया जैसे अभद्र शब्दों के माध्यम से देश की मातृशक्ति का अपमान कर रहे है इसके लिये उन्हे माफी मांगना चाहिये । श्री भावसार ने आगे कहा कि राहूल, सोनिया ने विश्व में भारत की छबि धुमिल करने का काम किया है । उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों के हित के लिये ही काम करती रही हे और आगे भी किसानों के लिये सडकों पर उतरने में पीछे नही रहेगी ।किसान सम्मान नीधि के लिये कमलनाथ सरकार किसानों की सूचिया केन्द्र सरकार को आज तक नही भेजी है जिससे किसानों को उनके हितलाभ नही मिल पाये हैे । श्री भावसार ने कहा कि किसानों के हित के लिये भाजपा हमेशा उनके साथ खडी है और उन्हे न्याय दिलानें में सदा साथ रहेगी । उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के ईशारों पर सोसायटियों से 1-2 बोरी यूरिया किसानों को दी जारही है अन्य किसानों को प्रताडित किया जारहा है ।उन्होने कहा कि विधायक कांतिलाल भूरिया डिप्टी सीएम बनना चाहते है किन्तु कमलनाथ उन्हे कोई भाव ही नही दे रहे है। उन्होने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सदा ही सेवा भावी रहा है तथा मध्यप्रदेश में कमलनाथ का कुशासन शीघ्र ही समाप्त होगा तथा यहां भाजपा की सरकार फिर से बनेगी । कांग्रेस विकास की बात करती है किन्तु वास्तविकता के धरातल पर सडकों की हालत खरब है, भ्रष्टाचार, भाई भतिजावाद को बढावा मिल रहा है। इस सांकेतिक धरने के माध्यम से कमलनाथ सरकार को सचेत किया जारहा है कि किसानों के साथ छलावा बंद किया जावे । इस अवसर पर गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी संबोधित करते हुए उनका स्वयं का कज्र माु नही होने की बात कहीं । जुवानसिंह गुण्डिया ने भी कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों की भत्र्सना की । बहादूर हटिला ने अपने संबोधन में किसानों की समस्याओं कोउ लेकर भोपाल मे घेराव करने की बात कहीं । अंकुर पाठक ने किसानों की दयनीय हालात पर विचार व्यक्त किये । लक्ष्मणसिंह नायक ने अपने संबोधन में किसानों के साथ होरही ज्यादतियों के साथ बिजली,खाद बीज, को लेकर अपने संकल्प पत्र में कांग्रेस द्वारा किये गये वादें को पूरा नही करने का आरोप लगाया । कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पोरवाल ने किया । इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, दोलत भावसार, जुवानसिंह गुण्डिया, ओपी राय, हेमेन्द्र चैहान, विलियम भाबर, जितेन्द्र पांचाल, लक्ष्मण नायक, हरू भूरिया, धन्ना डामोर, निर्मला अजनार, रईसा शेख, नरेन्द्र राठौरिया, रामसिंह डामोर, विवके मेडा, राजू थापा, अशीष सिंगार, अंतिम भाबर, किशोर भाबर, किशोर खराडी, राजू अजनार, सुरभान गुण्डिया,भंवरसिंह, धुलु गणावा, नरेन्द्र जैन, दीपक माहेश्वरी, बहादूर हटिला सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे । अंत मे आभार नाना हेमेन्द्र राठौर ने माना ।
महिलाओं ओर सावरकरजी का अपमान करने वाले राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - दौलत भावसार
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने एक व्यक्त्व के माध्यम से बताया कि कांगे्रस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दिमागी संतुलन गडबडा गया है। कभी वे अपने संबोधन के दौरान मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया बताकर भारत की मातृत्व शक्ति के साथ पुरुषो का भी अपमान कर देश को बदनाम करने पर आतुर है। तो दुसरी ओर राहुल गांधी ने वीर सावरकरजी के मामले मे अपमानजनक टिप्पणी कर महान कां्रतिकारी स्वतंत्रता वीर सावरकर का अपमान कर सम्पूर्ण देश के क्रांतिकारियो का अपमानकर भारत की जनता का भी अपमान किया है इन दोनो मुददो के साथ देश की छबि बिगाडने के लिये लंदन मे भारतीय दुतावास के समक्ष प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगा रहे है इससे प्रतीत होता है कि देश ओर विदेश मे कांग्रेस ओर कांग्रेस के नेता पाक की जंुबा बोलकर विश्व पटल पर भारत की छबि धुमिल करने पर आमादा है राहुल गांधी के इन कृत्यो की हम घोर निंदा करते है ओर देश की जनता से माफी मांगे अन्यथा झाबुआ जिले मे भी उनके पुतले जलाये जायेगे। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी है।
नागरिकता संशोधन कानून लागू करे मध्यप्रदेष सरकार,
सांसद एवं जिला भाजपाअध्यक्ष के नेतृत्व में 17 को कलेक्टर कार्यालयं को घेरेगी भाजपा
झाबुआ । नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के संबंध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हीला-हवाली कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस संबंध में बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस कानून को प्रदेश में तुरंत लागू किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशानुसार सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 17 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 11-30 बजे राजवाडा चैक से विशाल रैली निकाल कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टेंड होकरं कलेक्टोरेट पहूंचेगें एवं पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कलेक्टर कार्यालय झाबुआं का घेराव करेंगे। संासद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है, जबकि इस कानून को 7वीं अनुसूची में शामिल किया गया है, इसलिए प्रदेश सरकार इसे लागू करने से इंकार नहीं कर सकती। इस कानून को प्रदेश में तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी 17 दिसम्बर को प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। कलेक्टर कार्यालयों का घेराव दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा और नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने की मांग के संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से 17 दिसम्बर को राजवाडा चैक पर एकत्रित होने तथा इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।
पिटोल मे सजा खाटु श्याम का आलौकिक दरबार रात भर भजनो पर थिरकते रहे श्याम पं्रेमी हुई इत्र कि वर्षा
पिटोल । पहली बार सजे खाटू श्याम के दरबार मे बड़ी संख्या में श्याम प्रेमीयो ने अपनी हाजरी लगवाई।स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हुई इस खाटू श्याम की भजन संध्या में पिटोल के साथ भाभरा, राणापुर, कुंदनपुर, थांदला, झाबुआ ,पेटलावाद कई शहरों के श्याम प्रेमी देर रात तक श्याम भजनों पर झूमते रहे। श्याम भक्तो के द्वारा बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया,बाबा को 56 पकवानों का भोग लगाया गया।श्याम दरबार मे इत्रवर्षा की गई।। आकाश अमर की जोड़ी ने अपने भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया.....श्याम दरबार मे बाहर से आए भजन गायक आकाश अमर की जोड़ी ने खाटुश्याम की पूरी कथा से भक्तो को रूबरू कराया ,और अपने सुमधुर भजनों से भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया,गुलाबी ठंड होने के बावजूद श्याम भक्त रात 3 बजे तक बाबा के रंग में झूमते रहे। भजन गायक विवेक राजपूत एवं दुर्गा गामड़ ने भी अपने श्याम भजनों से समा बांधे रखा। इसके पहले श्याम भक्तो द्वारा दोपहर 2 बजे निशान यात्रा बड़ी धूम धाम से निकली गई जो राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए ग्राम भीमफलिया,कालिया से होते हुए पुनः राधाकृष्ण मंदिर पहुची। इस श्याम दरबार के आयोजक मेहुल मुकेश पांचाल ने अपनी बेटी रुही के प्रथम जन्मदिवस की खुशी में पिटोल में खाटुश्याम का दरबार लगवाया,एवं श्याम दरबार मे पधारे श्याम भक्तो का आभार व्यक्त किया।
विरेन्द्र खोंगल 10वीं बार सर्व सम्मति से निर्विरोध बने मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष, मप्र शासन द्वारा गठित कर्मचारी आयोग में बनाए गए सदस्य
दौहरी उपलब्धि पर जिला इकाई ने स्वागत कर दी शुभकामनाएं
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें 10वीं बार सर्व सम्मति से एवं र्निविरोध रूप से संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल को बनाया गया। इसके साथ ही पिछले दिनों में मप्र सरकार द्वारा गठित कर्मचारी आयोग में भी उन्हंे सदस्य बनाया गया है। विरेन्द्र खोंगल की इस दौहरी उपलब्धि पर कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने भोपाल पहुंचकर कार्यालय पर उनका आत्मीय स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने बताया कि विरेन्द्र खोंगल द्वारा मप्र में कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव संघर्ष किया गया है। उनके मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेष में कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारी-सदस्यों ने कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ते हुए पूर्व भाजपा सरकार में भी अनेकों बार रैली, धरना प्रदर्षन, ज्ञापन देकर कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को बुलंद किया। श्री सोलंकी ने आगे बताया कि वर्तमान में मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनकी सरकार ने कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण एवं हितकारी निर्णय लिए है। जिसके लिए कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष श्री खोंगल के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य वर्तमान सराकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है। साथ ही आगामी समय में भी कर्मचारियों की समस्याआंे और मांगों को संगठन के प्रांताध्यय के मार्गदर्षन में इसी तरह निरंतर बुलंद किया जाता रहेगा।
भावभरा स्वागत किया
इसी क्रम में मप्र कर्मचारी कांग्रेस का प्रांताध्यक्ष 10वीं विरेन्द्र खोंगल के बनने पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस के झाबुआ जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं आलीराजपुर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह डावर द्वारा 15 दिसंबर, रविवार को भोपाल पहुंचकर उनके विन्ध्याचल भवन स्थित कार्यालय पर श्री खोंगल का पुष्पामालाओं से भावभरा स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। बाद शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दोनो ने कहा कि श्री खोंगल के नेतृत्व में संगठन निरंतर मजबूती की ओर से अग्रसर होगा। इसके अतिरिक्त श्री खोंगल को हाल ही में मप्र शासन की ओर से गठित कर्मचारी आयोग में भी स्थान दिया गया है। आयोग में एक अध्यक्ष एवं 3 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिसमें सदस्य के रूप में श्री खोंगल को भी स्थान दिया गया है। उनकी इस उपब्धि पर भी उन्हंे बधाई दी गई। अब वे कर्मचारी आयोग के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याएं शासन स्तर तक सीधे रख सकेंगे।
जिला इकाई ने दी बधाई
मप्र कर्मचारी कांग्रेस झाबुआ के जिला सचिव प्रेमसिंह डेनियल, जिला उपाध्यक्ष जीवनबाला जैन, भरत व्यास एवं अन्नू भाबोर, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती शांति वसुनिया, जिला संयुक्तत मनोज बारिया, जितेन्दसिंह शक्तावत एवं लीना चैहान, जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान, मीडिया प्रभारी गौरव सोलंकी, कार्यालय सचिव विजय तोमर, तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव, फिरोज खान, गोपालसिंह कुषवाह, मनोज शर्मा, कमलेष बारिया आदि ने भी प्रांताध्यक्ष श्री खोंगल को इस दौहरी उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही कर्मचारी आयोग में उनका चयन करने पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना है।
श्री गौड़ीजी तीर्थ पर धुमघाम से मनाया जायेगा प्रभु पाष्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव
जितेन्द्र चैधरी अध्यक्ष और अभय धारीवाल सचिव बनाये गये।
झाबुआ। श्री गौड़ीजी तीथेन्द्र कमल धाम पर तीर्थ के मूलनायक श्री पाश्र्वनाथ भगवान का पाॅच दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव को धुमधाम से मनाने का निर्णय श्री संघ की बैठक में सर्वानुमति से लिया गया साथ ही मुभुक्षु भाई अजय भाई नाहर का वर्षीदान वरघोड़ा भी इस महोत्सव के अन्तर्गत निकाला जायेगा। उक्त महोत्सव तीर्थ स्थापना के बाद से निरन्तर आचार्य देवेष ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. की निश्रा में निरन्तर मनाया जा रहा हैं। बैठक में सर्वानुमति से पाॅच दिवसीय महोत्सव को मनाने के लिये एक कमेटी बनाई गई। जिसमें सर्वानुमती से अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, सचिव अभय धारीवाल उपाध्यक्ष इन्दसेन संघवी और विराट पितलिया, कोषाध्यक्ष-कुलदीप राठौर और सह-सचिव रिन्कु रूनवाल को बनाया गया। कमेटी का संरक्षक अषोक राठौर, तेजप्रकाष कोठारी, सुभाष कोठारी, अनिल राठौर, मनोज खाबिया, मनोहर मोदी, सुरेष कांठी एवं संजय कुमार कांठी को बनाया गया। पाॅच दिवसीय महोत्सव की शुरूवात अट्ठम तप के तपस्वीयों की धारणा के साथ होगी। दूसरे दिन प्रभु आदेष्वर भगवान की पंच कल्याणक पूजन श्रीमती चन्द्रकान्ता नगीनलाल कांठी परिवार की ओर से तीसरे और महोत्सव के महत्वपूर्ण दिन पाष्र्वनाथ प्रभु की महापूजन मनोहर प्रतीक सागरमल मोदी परिवार की ओर से एवं चर्तुथ दिन प्रातः स्मरणीय दादा राजेन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. की अष्ठप्रकारी पूजन जितेन्द्र शान्तिलालजी चैधरी परिवार की ओर से पढाई जावेगी। महोत्सव का समापन पाॅचवे दिन अटम तप के तपस्वी के पारणो के साथ होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया की महोत्सव के तीन दिन प्रभु की सुन्दर अंगरचना सामूहिक लाभार्थी परिवार की ओर से होगी।
विजय दिसव 16 दिसम्बर 2019 को डीआरपी लाईन सभागृह में
इस अवसरपर सदभावना दौड एवं षाबाष इण्डिया का कार्यक्रम आयोजित होगा
झाबुआ । राज्य षासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस के रूप में मनाया जाए। इस अवसर पर सन् 1971 के युद्व में षामिल षहीदो के परिजन तथा युद्व में भाग लेने वाले सैनिको को गरिमापूर्ण ढंग से आमंत्रित कर सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियो का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम तहसील मुख्यालयो, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए जाएगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियो को षामिल करते हुए स्थानीय स्तर पर उक्त विजय दिवस पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने इस के परिपालन में दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस पर प्रातः 11 बजे विजय दिवस समारोह डीआरपी लाईन सभागृह में आयोजित किया गया है। यहाॅ पर षहीदो के परिवारजनों का सम्मान, माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन, देषभक्ति कार्यक्रम एवं षाबाष इण्डिया का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस आयोजन में माननीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, आमजन एवं जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर सदभावना दौड का भी आयोजन किया गया है। यह विजय दौड राजवाडा चैक से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर मैन बाजार होते हुवे बस स्टेड से विजय स्तम्भ टाउन हाॅल पर सममाप्त होगी इस दौड में खिलाडी/ छात्र-छात्राओं/एनसीसी/एनएसएस/नेहरू युवा केन्द्र/अर्द्धषासकीय/एनजीओ/अधिकारी/कर्मचारी रैली में सम्मिलित होने के लिये सायं 4.30 बजे राजवाडा चैक पर उपस्थित रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें