झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर

सांसद गुमानसिंह के नेतृत्व में भाजपा ने नागरिकता संषोधन कानून को लेकर मध्यप्रदेष सरकार के खिलाफ धरना देकर निकाली रेली, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
भाजपा कभी भी मुस्लिम भाइ्र्रयों का विरोध नही करती है, कांग्रेस ने ही समाज को तोडने का काम किया है- सांसद गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । संसद द्वारा पािरत एवं महामहिम राष्ट्रपतिजी के हस्ताक्षर के साथ कानून बनने वाले नागरिकता संशोधन कानून को मध्यप्रदेश में भी लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर मंगलवार को झाबुआ में राजवाडा चैक पर सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओमशर्मा की अध्यक्षता में प्रभावी धरना आन्दोलन एवं रैली का आयोजन किया गया ।जिला स्तरीय इस आन्दोलन में जिले भर के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  एवं मातृशक्ति सहित बडी संख्या में उपस्थित हुए। राजवाडा चैक पर आयोजित महती सभा को संबोधित करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी हमेशा ही जुमला कसती रही है कि जम्मु कश्मीर से धारा 370 कब हटायेगें, अयोध्या में श्रीराम मंदिर कब बनायेगें, आदि आदि कह कर मखौल उडाती रही है। भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में इन बातों को कांग्रेस असंभव ही मानती थी जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमीतशाह की दृढ संकल्प शक्ति के चलते साकार कर दिखाया है । अब हमे गर्व है कि कश्मीर से कन्याकुमाराी तक भारत एक है तथा जनजन की आस्था के प्रतिम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी माननीय सुप्रिम कोर्ट के फैसले के आते ही शीघ्र बनने वाला है। श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही कश्मीर में धारा 370 को लागू करके वहा ऐसे हालात पैदा कर दिये थे कि वहां कश्मीरी पंडितों के घर लूट लिये लिये, माताओं बहिनों के साथ दुव्र्यवहार हुआ। कश्मीर ने भारत का कानून लागू नही था और यह  सब काम कांग्रेस ने किया था । मोदीजी की सरकार ने हिन्दु, सिक्ख, पारसी, बौध्द, ईसाई, जैन आदि समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर उनके साथ हुए जुल्म से राहत दिलाने का काम किया । श्री डामोर ने राम जन्म भूमि के सु्रप्रिम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए कहा कि श्री राम हर भारतवासी की सांस में बसे है और अब रामलल्ला का भव्य मंदिर शीघ्र ही अयोध्या में बन कर करोडो लोगों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। सांसद गुमानसिंह डामोर नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत  के इन वर्गो के शरणार्थियों की पीडा को देख कर यह कानून मानवीय आधार पर उन्हे संरक्षण प्रदान करेगा तथा नागरिकता मिलते ही ये लोग भी देश की मुख्यधारा से जुड सकेगें तथा इन्ीे पूरे अवसर प्राप्त होगें ।उन्होने पाकिस्तान, अफगानिस्तान में आजादी के समय  अल्प संख्यक वर्ग अर्थात हिन्दु आदि की 20 प्रतिशत आबादी के स्थान अब 3 प्रतिशत  होने का जिक्र करते हुए उनके साथ हुए शोषण अत्याचार के बारे में विस्तार से बताया । भारत में मुस्लिम वर्ग की आबादी को मिलने वाली संवैधानिक सुरक्षा एवं शक्तियों के बारे में भी उन्होने विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अफगानिस्तान के इन शरणार्थियों को नागरिकता देकर विश्व में इन अल्प संख्यकों पर हुए जुल्मो सितम के बारे में बताया । उन्होने कहा कि भाजपा कभी भी मुस्लिम भाइ्र्रयों का विरोध नही करती है, कांग्रेस ने ही समाज को तोडने का काम किया है ।यह कानून शरणार्थियों की भ्लाई के लिये काम करेगा । इसे भी कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू किया जाने की मांग करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि यदि राज्य सरकारे इसे लागू नही करती है कि संविधान एवं कानून की उपेक्षा करने वाले राज्यो्रं के लिये धारा 356 का भी प्रावधान भी है ।उन्होन मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में कहीं भी विकास नही होने का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक एक भी नइ्र्र सडक या भवन नही बना है । श्री डामोर ने कमलनाथ सरकार द्वारा कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ करने की वादे को भा्रमक बताते हुए बिजली के अनाप शनाप बिल आने की बात कहीं । कमलनाथ सरकार ने शिक्षा, रोजगार व विकास के लिये कुछ नही किया है। कन्या विवाह के 51 हजार की रकम देने की बात भी थोथी साबित हुई, आयुष्मान योजना का लाभ नही दिया जारहा है कांग्रेस सिर्फ आदिवासियों की लंगोटी खिंचने का काम कर रही है । नागरिकता संशोधन कानून को देश को मजबुत करने वाला बताते हुए इसे फाईव ट्रीलियंट इकानामी वाला बिल बताया । प्रधानमंत्री मेक इन इण्डिया का कार्यक्रम लागू कर रहे है वही कांग्रेस के राहूल गांधी रेप इन इण्डिया कहर कर बहिन बेटियों का अपमान कर रहे  है। कांग्रेस का काम ही लूट खसौट करना रहा है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा ने भी नागरिकता संशोधन बिल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को आडे हाथ लिया । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी कांग्रेस पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्रही कमलनाथ एवं उनकी सरकार को आडे हाथ लेते हुूए नागरिकता संशोधन कानून को एक अभिनव एवं मानवीय संवेदनाओ ं वाला कालू बताया । इस अवसर पर महेन्द्र तिवारी, श्यामा ताहेड, भूपेश सिंगोड,  भानू भूरिया, अंबकुर पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये । राजवाडा से विषाल रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टेंड होकर कलेक्टर कार्यालय पहूंची । भाजपा कायकर्ता एवं पदाधिकारी गण नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहूंचे जहां जमक र घेराव कर नारे बाजी की । सांसद गुमानसिंह डामोर ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन  का वाचन कर कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौपा । अन्त में आभार प्रदर्शद पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने किया । इस  अवसर पर छितुसिह , हरू भूरिया, गोवंद अजनार, रमेश शर्माग्, कृष्णपालसिंह, नाना राठौर, भानु भूरिया मेगजी अमलीयार, धनसिंह बारिया, राजू डामोर, मनोज अरोडा,सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ 19को आंदोलन करेगा युवा मोर्चा

झाबुआ। प्रदेश की भ्रष्ट निकम्मी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छला है,विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं से लोक लुभावने वायदे किए थे जो सरकार एक साल पूरा करने पर उपलब्धियां बताने की बात कर रही है।लेकिन उसके पास अपार नाकामियां हैं।उसने हर कदम पर युवाओं को छलने का काम किया है,भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार की एक साल की नाकामियों के खिलाफ 19 दिसम्बर को हर जिले में ‘युवा आक्रोश आंदोलन’ करेगा,उक्त बात भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भूरिया और भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी जीतू सेन ने आंदोलन की जानकारी देते हुए कही।कांग्रेसः के एक वर्षीय शाशन काल मे हर वर्ग के युवाओं से सरकार ने धोखेबाजी करी है,बेरोजगार युवाओं को न रोजगार मिला है न 4 हजार रू. भत्ता मिला है,भाजपा सरकार के समय मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लेपटॉप मिलते थे,भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार अभी तक मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लेपटॉप वितरित नहीं कर पाई है,जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही हर युवा को रोजगार देने का वचन दिया था,लेकिन सरकार बनते ही भैस चराने,बैंड-बाजे बजाने की ट्रेनिंग देकर पढ़े-लिखे युवाओं के साथ कू्रर मजाक किया।भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी जीतू सेन ने बताया कि आंदोलन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम होना है और सभी 18मंडलो के कार्यकर्ताओं के साथ 19 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर युवा आक्रोश आंदोलन होगा।

गा्रमीण अंचलों में घर बैठे वाहन बिजली बिलों का भुगतान प्राप्त करेगा
कलेक्टर श्री सिपाहा ने हरी झंडी दिखा कर वाहन को कियार बिदा
jhabua news
झाबुआ। मंगलवार को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए घर पँहुच सेवा के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए ’सहज भुगतान सेवा वाहन’ का शुभारंभ  कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखा कर बिदा करके किया गया। उक्त वाहन के माध्यम से विभाग सम्पूर्ण झाबुआ जिले के विभिन्न गांवों और मजरों टोलों तक जाकर विद्युत विभाग की विभिन्न जानकारियों को आमजन तक पंहुचाने ओर बिजली बिल का तत्काल भुगतान के लिए सेवाएं प्रदान की जावेगी। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री एसपी शर्मा एवं कार्यपालन यंत्री नीतिन चैहान ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तथा दूर दूर तक पहाडो एवं खेतो में बसे बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए झाबुआ जिले को 2 वाहन प्रदाय हुए है जिसमें एक वाहन झाबुआ उप संभाग में तथा दुसरा वाहन पेटलावद उप संभाग में गा्रमीण लोगों के बिजली बिलों को जमा करने तथा  त्वरित सेवायें उपलब्ध कराने के लिये प्रारंभ की गई हे । इस वाहन में कम्प्यूटर कगे माध्यम से गा्रमीणों के बिलों का तत्काल भुगतान प्राप्त करके उन्हे कम्प्यूटराइज्ड रसीदे प्रदान की जावेगी । इस सुविधा के लागू हो जाने से गा्रमीणों को अब 10 से 12 हकिलो मीटर तक बिजली बिल जमा कराने की किल्लत से छुटकारा मिल सकेगा । कार्यपालन यंत्री नीतिन चैहान के मार्गदर्शन में इन दोनों वाहनों का जिले में संचालन प्रारंभ किया गया है । यदि उक्त योजना सफल होती है  तो भविष्य में ऐसी और वाहने और जिले में शुरू की जावेगी । उन्होने बताया कि इस योजना के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें । इसी कडी में मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में  कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने अधीक्षण यंत्री एसपी वर्मा की उपस्थिति मे प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर कार्यालय से इस वाहन को रवाना किया गया। जिले में सर्वप्रथम इस वाहन के माध्यम से बिजली बिल भुगतान सेवा  जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम करडावद में कैम्प लगाकर की जावेगी।

अरूण ऋषि (स्वर्गीय) ने स्वस्थ रहने के घरेलु नुस्खे बताकर दर्षकों को ज्ञानार्जन करवाने के साथ किया उनका भरपूर मनोरंजन 
कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने शामिल होकर अरूण ऋ़षि से स्वस्थ रहने के सीखे गुर कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को भी दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ। गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रेकार्ड में दस चीजों का त्याग करने के कारण नाम दर्ज करवाने की ओर अग्रसर एवं अपने सरनेम के पीछे स्वर्गीय लगाने वाले उज्जैन से पधारे अरूण ऋषि ने 16 दिसंबर, सोमवार को दोपहर शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ एवं रात्रि में स्थानीय एम-2 रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में ‘एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली’ कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों को स्वास्थ्य की दृष्टि से  जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने घरेलु नुस्खे, जिसमें विषेष रूप से ताली बजाकर एवं उनकी तरह जीवन में 10 चीजों का त्याग कर मनुष्य किस तरह से अपने घर को स्वर्ग बनाने के साथ अपने जीवनकाल में भी वृद्धि कर सकता है, के बारे में डेढ़ घंटे का ज्ञानार्जन मनोरंजन के साथ करवाया। एम-2 सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विषेष रूप से कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन भी शामिल हुए ओर उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। अरूण ऋ़षि ‘स्वर्गीय’ द्वारा सोमवार को दोपहर 11.30 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर यहां छात्राआंे को स्वस्थ रहने के गुर सीखाएं गए। उन्होंने बताया कि जीवन में हम किस तरह से छोटे-छोटे तरीकों से स्वस्थ रह सकते है। अपने जीवन को खुषहाल एव ंआनंदमय बना सकते है। अरूण ऋषि से ज्ञानार्जन करने के बाद छात्राआंे ने कर्तल ध्वनि से उनका स्वागत किया। यहां कार्यक्रम का संचालन आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर एवं सचिव सुनिल चैहान भी उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था प्राचार्य सीएस चैहान ने माना।

भारत मात्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया शुभारंभ
बाद रात्रि 8 बजे से एम-2 सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों में आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषंवत भंडारी के साथ सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी, गायत्री परिवार बसंत काॅलोनी के वरिष्ठ श्री पुरोहित, आसरा ट्रस्ट की वरिष्ठ सदस्या सुषीला भट्ट एवं श्रीमती कुंता सोनी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। बाद अरूण ऋषि का स्वागत पुष्पमालाआंे से आसरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों में सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, राजकुमार पाटीदार, मंजुला देराश्री, पवित्रा भावसार, चंचला सोनी, सुश्री रूक्मणी वर्मा, अर्चना राठौर, भूमिका माहेष्वरी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, घनष्याम भाटी आदि ने किया। कार्यक्रम में विषेष रूप कलेक्टर श्री सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने भी शामिल होकर अरूण ऋषि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बाद उनके पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उनसे चर्चा भी की।

जीवन में दस चीजों का करे त्याग
अरूण ऋषि ने स्लाईड के माध्यम से देष-विदेष की बड़ी हस्तीयांें के उदहारण देते हुए कहा कि किस तरह उनके जीवन में चिंताओं के कारण उनका जीवन आज नरक सा बन गया है। हमे अपने जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए जीवन में ज्यादा कोई बड़ा कार्य या श्रमदान नहीं करने की जरूरत है, बस हम जीवन में दैनिक दिनचर्या में आने वाली 10 वस्तओं का त्याग कर अपने जीवन को आनंदमय बना सकते है। इसमें टूथब्रेष एवं टूथपेस्ट, चाय-काफी, शेविंग क्रीम, साबुन एवं शेम्पू, सौदर्य प्रसाधन, कृत्रिम शीतल पेय, चाॅकलेट, पान-गुटखा, धूम्रपान एवं मदिरा इनका सेवन नहीं करने से हम अपने स्वयं के साथ परिवार को भी खुषहाल बना सकते है। उन्होंने बताया कि इन 10 चीजों के त्याग के चलते ही उनका नाम गिनीज बुक वल्र्ड के लिए प्रस्तावित है। वे अब तक उक्त कार्यक्रम ना केवल देष अपितु विदेषों में भी कर चुके है, उनसे लोगों द्वारा पूछा जाता है कि क्या वाकई में ताली बजाकर एवं घरेलु नुस्खे को अपनाकर हम अपने जीवन को आनंदमय बना सकते है, इस पर उनका जवाब होता है हाॅ ..।

सुबह उठकर यह करे
ऋषि ने आगे बताया कि सुबह जब हम उठते है तो सबसे पहले अपनी आंखों को हाथों से रगड़े, 9 बार श्वासासन करे। रात को लकड़ी के टेबल पर तांबे के लोटे एवं ग्लास में भरा पानी पर्याप्त मात्रा में पीए। बाद 15 सेकेंड अर्थात 15 बार ताली बजाएं। बाद अपने अपने पैरों के तलवे को किसी विषेष वस्तु या हाथ से जोर-जोर से रगड़े। चेहरे को कोमल हाथों  से स्पर्ष करे, ऐसा करने से आप कई रोगों से दूर रह सकते है। इसके साथ ही उन्होंने विषेष रूप से कहा कि जीवन में हमेषा सकारात्मक सोच रखे। हमे अपने शरीर की किसी भी अंग की एक्सरसाईज करते समय सकारात्मक सोच रखकर करे, तो निष्चित ही इसका लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने जीवन में 9 अक्षरों का भी फायदा बताया एवं कहा कि 9 अंक काफी लक्की होता है। जीवन में हर क्रियाएं यदि 9 बार करते हे, तो उसे शरीर भी एक्सेप्ट कर लेता है। साथ ही उनका नाम अरूण ऋषि, इंग्लिंष में 9 शब्दों को बताकर एवं देष-विदेष के कई ख्यातनाम लोगों का नाम भी 9 अक्षरों का बताकर उपस्थितजनों को गुदगुदाया।

वीडियो बताकर क्रियाएं करवाई
अंत में अरूण ऋषि स्वर्गीय ने एक वीडियो क्लििपिंग दिखाकर उसके बाद जीवन में स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग क्रियाएं भी उपस्थितजनों से करवाई। जिससे शरीर में कई तरह के रोगों से राहत पाई जा सकती है। साथ ही उनकी पुस्तक ‘मेरा भारत महान’ एवं शरीर को स्वस्थ रहने के लिए आवष्यक वस्तुओं की जानकारी दी। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने माना। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यगण उपस्थित थे।

किषोरवस्था एवं किषोरवय में होने वाली समस्याओं पर षिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यषाला का हुआ आयोजन, आईपीएस में रखा कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। किषोरवस्था एवं किषोरवय में होने वाली समस्याओं पर षिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा झाबुआ जिले में आयोजित प्रथम दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूूल गडवाड़ा (झाबुआ) में रखा गया। दो दिवसीय कार्यषाला में प्रषिक्षक डाॅ. दिनेष शर्मा प्राचार्य विद्यासागर स्कूल इंदौर एवं श्रीमती दीपिका राजभगत हैडमिस्ट्रेस ज्ञान गंगा इंटरनेषनल एकेडमी भोपाल ने सहोदय समूह के विद्यालयांे के षिक्षकों को प्रषिक्षण प्रदान किया। कार्यषाला में किषोरावस्था में किषोरों में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के आधार पर उनमें उचित-अनुचित की समझ, संतुलित आहार, हाईजीन ड्रग्स का सेवन, उनका परिवर्तनषील व्यवहार, नाबालिग अवस्था में हो जाने वाले अपराध, सुंदर -असंुंदर की परिभाषा, आत्मविष्वास की कमी या अधिकता, मित्रों का सहीं-गलत का दबाव, निर्णय लेने की क्षमता, मोबाईल- इंटरनेट के प्रति बढ़ता रूझान, खेलों के प्रति अत्यधिक रूचि, पढ़ाई के प्रति लगन में कमी आदि समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की गई।

बच्चें देष का भविष्य ओर षिक्षक कर्णधार
प्रषिक्षण कार्यक्रम में षिक्षकों से इन समस्याओं पर आधारित कई गतिविधियां भी करवाई गईं। जिससे वे अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समझ सके और उनकी समस्याओं का निराकरण कर उचित मार्गदर्षन प्रदान करें। आ्रईपीएस झाबुआ की प्राचार्या श्रीमति दिप्ती सरन ने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देष का भविष्य हैं और षिक्षक कर्णधार। अतः हमे उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उचित मार्गदर्षन के साथ अपने देष के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।

विद्यार्थियों को न्यायाधीषगणों ने मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों की दी जानकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में हुआ कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एवं जिला न्यायालय द्वारा संविधान दिवस समारोह अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में 16 दिसंबर, सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीष किसना अतुलकर एवं अपर जिला न्यायाधीष आरके देवलिया तथा मुख्य जिला न्यायाधीष शैलेष भारती भदकारिया द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों की सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। डाॅ. डीपी मीना ने न्यायाधीषगणों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताएं गए मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यांे को उन्हें अपने दैनिक जीवन में अमल में करने हेतु आव्हान किया। अंत में विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद ने समस्त सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहर नवोदय विद्यालय-1 के समस्त षिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुवे
    
jhabua news
झाबुआ । आज जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा आवेदन प्राप्त किये गये। जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री एलएन गर्ग, सुश्री ज्योति परस्ते एवं विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में श्री सुनील पिता मेहरसिंह, गुमान पिता जयराम निवासी ग्राम आम्बा तहसील रामा जिला झाबुआ ने षासकीय नहर के पानी से भूमि सिचाई नही करने देने के संबंध में आवेदन दिया। श्री टिटू पिता वरसिंह निवासी पिपलोदा बडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने कई वर्षो से काबिज वनभूमि का पट्टा प्रदाय करने बाबद् एवं पूर्व में भी आवेदन दिये जाने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही होने के संबंध में आवेदन दिया। श्री थावरिया पिता हुमा निवासी उमरादरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने कपिल धारा योजना के स्वीकृत कूप की राषि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सुरती पति बापू निवासी हिडीबडी तहसील रामा जिला झाबुआ ने ग्राम पंचायत ढोचका के अंतर्गत ग्राम बडीहिडी के वलेटी फलिया नाका पर नवीन हेन्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया श्री सामा पिता रालु खराडी निवासी हिडीबडी तहसील रामा जिला झाबुआ ने ग्राम पंचायत ढोचका के अंतर्गत खराडी फलिया में नवीन हेन्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती गेंदी बाई पति हावसिंह, बादल पिता कलसिंह निवासी ग्राम नवगांव तेरू फलिया तहसील व जिला झाबुआ ने मृतक कलसिंह की सडक दुर्घटना मंें मृत्यु होने से आर्थिक सहायता राषि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्री जग्गु पिता मंगलिया निवासी गुवाली फलिया कुण्डाल तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने ग्राम गुवाली में मोवडा में स्थित षासकीय काबिल काष्त की भूमि जिस पर मेरा कब्जा होने पर भी पटवारी के द्वारा साठगाठ कर अन्य गुजरात वाले के नाम पर अर्थदण्ड की रसीद दिये जाने पर मेरी आपत्ती होने पर उचित कार्यवाही कर मुझे रसीद दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्री राजेष पिता भावा निवासी ग्राम देवीगड तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने 3 वर्ष से अधिक समय से अनाज आदि नही मिलने के संबंध में आवेदन दिया। श्री डूंगरिया वसुनिया पार्षद वार्ड क्र. 15 नगर परिषद रानापुर ने धामनीकटारा तालाब से पानी छोडने बाबद् आवेदन दिया। अनीता, सुगना,प्रेमप्रकाष, सुषिला,षांति आदि माधोपुरा निवासी वार्ड क्र.13 झाबुआ द्वारा माधोपुरा वार्ड क्र.13 की सडक को सुधारने के लिए आवेदन दिया। दिव्यांग श्रीमती कसमा पति योगेष ग्राम टिकडी जोगी तहसील रानापुर जिला झाबुआ ने भारतीय स्टेट बैंक षाखा रानापुर प्रबंधक रामसिंह डामोर द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का ऋण नही देने बाबद् आवेदन दिया।    कलेक्टर महोदय द्वारा जनसुनवाई के पष्चात सीएम हेल्पलाईन एवं आपकी सरकार आपके द्वार योजना में लम्बित प्रकरणो के निराकरण तत्काल किये जाने निर्देष दिये। जनसुनवाई में आये 5 आवेदको को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, मु.का.अ. जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा एवं कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक श्री नरेन्द्र परमार द्वारा गर्म कम्बल का वितरण किया गया। जनसुनवाई के गर्म कम्बल मिलने पर आवेदक खुष होकर गये।

विजय दिवस पर सद्भावना दौड आयोजित की गई
    
jhabua news
झाबुआ ।  16 दिसम्बर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में सदभावना दौड का भी आयोजन किया गया है। यह विजय दौड राजवाडा चैक पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्षांति राजेष डामोर, अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं श्रीमती आईषा कुरैषी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रैली से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर मैन बाजार होते हुवे बस स्टेड से विजय स्तम्भ टाउन हाॅल पर समाप्त हुई। इस दौड में खिलाडी, छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द, अर्द्धषासकीय, एनजीओ, अधिकारी, कर्मचारी रैली में सम्मिलित हुए। टाउन हाल पर इस रैली को श्री महेन्द्र खुराना एवं श्रीमती आईषा कुरैषी ने सम्बोधित किया अपने सम्बोधन में बताया गया कि वर्ष 1971 में पाकिस्तान को षिकस्त देने वाले हमारे वीर जवानो की बहादूरी एवं उनके युद्व कौषल के बारे में अवगत कराया। इस विजय दौड में देष भक्ति नारो के साथ जय घोष किया गया। इसका समन्वय श्रीमती आईषा कुरेषी, महेन्द्र खुराना, कुलदीप धबाई एवं श्री योगेष गुप्ता द्वारा किया गया।

डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण के संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु 18 दिसम्बर 2019 को प्रषिक्षण दिया जाएगा
   
झाबुआ । डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु न्यूट्रीषन इंटरनेषल के द्वारा जिले के महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, मध्यान्ह भोजन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियो के प्रषिक्षण आयोजित किये जाएगे। डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण के संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु 18 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे हाॅटल षांति निकेतन पावर हाउस रोड झाबुआ में प्रषिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रषिक्षण में नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहे तथा आपके विभाग के अधीन विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डिपीएम/बीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ/सीडीपीओ,  स्कूल षिक्षा के बीआरसी/मिडडेमिल प्रभारी, आदिवासी विकास विभाग के बीईओ, खाद्य विभाग के एएसओ/जेएसओ, वेयर हाउसिंग के षाखा प्रबंधक एमडीउम प्रभारी जिला पंचायत को भी प्रषिक्षण में उपस्थित होने के लिए निर्देषित  किया गया है।

उद्योग विभाग झाबुआ के द्वारा राज्य पोषित योजनांतर्गत जिले के किसानो को उन्नत खेती व तकनिकी से अवगत कराने के लिए पांच दिवसीय भ्रमण

झाबुआ । उद्योग विभाग झाबुआ के द्वारा राज्य पोषित योजनांतर्गत जिले के किसानो को उन्नत खेती व तकनिकी से अवगत कराने व जिले में खेती के क्षेत्र में उन्नतषीलता लाने हेतु पांच दिवसीय भ्रमण हेतु भेजा गया है। इस प्रषिक्षण का मुख्य उदेष्य राज्य के बाहर महाराष्ट्र में खेती की विभिन्न तकनिको से अवगत कराना है। जिसके अंतर्गत एनएचआरडीएफ चितेगांव में प्याज व लहसून की उन्नत तकनीक महात्मा फुले कृषि विष्वविद्यालय राहुरी में आम, अमरूद के बगीचो का अवलोकन व वरिष्ठ वैज्ञानिको द्वारा मार्गदर्षन व तकनिको व कृषि उपकरणो का अवलोकन व उपयोग, ममतापुर में अनार की उन्नत किस्म व अंगूर की खेती का अवलोकन एवं जैन एरिगेषन जलगांव का भ्रमण कर सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, सफेद प्याज की खेती, प्रोसेसिंग एवं टिषु कल्चर लेब एवं इस विधि से तैयार पौधो के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। इस भ्रमण कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष डिंडोर, ग्र्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: