झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर

डिजिटल डेमोक्रेस के तहत ई- वालेण्टीयर्स की एक दिवसीय कार्यषाला का हुआ आयोजन नेटवर्क सर्चिग मे  सावधानिया रखे-फेक न्यूज की पुष्टिकरना हमारे हित में- निलेष देसाई
वालेण्टियर्स अंचल में जन सेवा जनार्दन सेवा की भावना से निस्वार्थ भावना से काम कर रहे है’ हरीषंकर पंवार पुलिस ने साईबर का्रईम के बारे में दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ । डिजिटल डेमोक्रेसी के अन्तर्गत सामुदायिक  डिजिटल हस्तक्षेप अनुभवों को जिला प्रशासन के साथ साझा करने के लिये  सम्पर्क समाजसेवी संस्था रायपुरिया एवं विकास संवाद भोपाल के सौजन्य से एक नीजि होटल में शुक्रवार कोएक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इस संस्था से जुडे 45  ई-वालेण्टियर सहित बडी संख्या में प्रबुद्धजन एवं पुलिस की निर्भया टीम के अधिकारीगण उपस्थित थे । महात्मागांधी के चित्र पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वलित कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । संस्था के निदेशक निलेश देसाई ने इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए साईबर का्रईम, उसके प्रकार, हेंकिंग, वायरस, वर्म, टोजन, डिनायल आफ सर्विस अटेक, साईबर आतंकवाद, सराफ्टवेअर पायरेसी, अश्लीलता, फा्रड और आईडेंटिटी थेप्ट, फिशिंग, स्पैम,एटीएम फ्राड, मोबाईल फोन हैकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मोबाईल आदि के सुरक्षा के उपायों के साथ ही सोश्यल नेटवर्किंगक साईट को विजट करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के अलावा साईबर का्रईम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । श्री देसाई ने फेक न्यूज के तेजी से फैलने के कारणो तथा इससे बचने फेस बुक वाट्य अप पर फेक न्यूज को किस तरह पहचाना जासकता है फेक न्यूज के प्रसिद्ध होने के कारणो, आदि के बारे में बताते हुए शक करे,जांचे  और सिर्फ सच को फैलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संपर्क संस्था के हरिशंकर पंवार ने भी संचालन करते हुए इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही वाट्सअप,ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टागा्रम, जीमेल , आदि के बारे में बताते हुए कहा कि यदि मोबाईल का सही तरिके से इस्तेमाल किया जावे तो यह हर किसी के लिये वरदान है वर्ना इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है। उन्होने संपर्क संस्था द्वारा प्रारंभ की गई डिजीटल डेमोक्रेसी के बारे में बताते हुए कहा कि  इसके लिये संस्था ने गा्रमीण अंचलों में 45 गा्रमों के 45 ई वालेण्टियर्स को प्रशिक्षित करके उन्हे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, ये वालेण्टियर्स आज अंचल में जन सेवा जनार्दन सेवा की भावना से निस्वार्थ भावना से काम कर रहे है जिससे गा्रमीण आबादी को अब तहसील एवं जिले के कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिल रही है। सर्वशिक्षा अभियान के जिला अधिकारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने भी डिजिटल साक्षरता का जिक्र करते हुए कहा कि ’’नालेज इज पावर’’ अर्थात ज्ञान ही शक्ति होता है । उन्होने कई उदाहरणों के माध्यम से साईबर का्रईम के बारे में जानकारी दी । उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहिनना भी स्वयं की सुरक्षा ही है । किन्तु आज एक चैथाई लोग भी वाहन चलाते समय हेलमेट नही लगाते है।उन्होने कहा कि आज हम अपने आप पर ही अत्याचार कर रहे है । हमे लगे कि कोई मोबाईल सन्देश ठीक नही है या उसका आशय समाज हित में नही है  तो उसे फारवर्ड नही करना चाहिये ।ं श्री ओझा ने शिक्षित समाज का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही समाज को आगे बढाने में सहयोगी होता है । इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत भंडारी ने भी अपने उदबोधन में कहा कि देश का युवावर्ग आज सतत आगे बढता जारहा है। समय काल एवं परिस्थितियों का बदलाव होता रहता है और यही बदलाव विकास का पर्याय होता है । आज टेक्नालाजी के विकसित होने पर  जिस तरह खाना जरूरी है उसी तरह अब हर हाथ में मोबाईल का होना भी जरूरी हो गया है। मोबाईल कम्यूनिकेशन से दूरिया कम हो चुकी है। मोबाईल का यदि सही उपयोग हो तो सार्थक है वरना इसके दुष्परिणाम भी  भगुतने पडते है ।गुगल ने आज पूरी दुनिया को मुट्ठी में ला दिया है और हर विषयवस्तु इसमे समाहित होकर इसका उपयोग ज्ञानवर्धन के लिये किया जाना चाहिये । हर चिज के दो पहलू होते है एक सकारात्मक एवं दुसरा नकारात्मक  मोबाईल से जहां अनेकों फायदे भी है किन्तु अज्ञानता, समझ के अभाव में इसके नाकरात्मक परिणाम भी परिलक्षित हो रहे है । मोबाईल मे इतने अधिक डेटा होते है कि इसको समझपाना भी मुश्किल होता है। मोबाईल के माध्यम से ही आज कल बेंकिंग का्रईम भी बढते जारहे है और लोगों के खातों से रकम चुरा ली जाती है। इसके लिये हमे पूरी सावधानी बरता जरूरी है। महिला एवं बाल कल्याण समिति की श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने अपने प्रभावी उदबोधन में अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि वे विज्ञान की शिक्षिका होने के बाद भी कानून एवं अन्य साहित्यिक ,पर्यावरण आदि के बारे में प्रतिदिन ज्ञात अर्जित करती है । साईबर का्रईम से जुडी सभी जानकारियों, निमयों आदि के बारे में सतत अध्ययन करती है। छात्रों को भी वे पर्यावरण से जोडने में अपनी भूमिका का निर्वाह करती है। उन्होने मोबाईल, ट्वीटर,फेसबुक के सदुपयोग के बारे में बतो हुए कहा कि इसका पोजिटिव्ह आब्जेक्ट ही अंगीकार करना चाहिये । उन्होने किशोर न्याय अधियम 2015 के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए ट्वीटर के माध्यम से समस्याओं के निदान में किस प्रकार मदद की जासकती है, विस्तार से बताया । निर्भया टीम के प्रभारी श्री मालवीय ने भी संबोधित करते हुए डिजिटल के सदुपयोग की बात कह ते हुए कहा कि आज कल  साईबर का्रईम तेजी से बढ रहे है । इसलिये मोबाईल का उपयोग करते समय सावधानी बरतना जरूरी है । उन्होने पुलिस अधीक्षक विनीत जेन द्वारा निर्मित की गई डाक्यूमेंटरी फिल्म भूल एक नसीहत का जिक्र करते हुए कहा कि जिला पुलिस के इस सार्थक प्रयास में हर गांव में इस फिल्म के माध्यम से जनजागृति की महती आवश्यकता है । निर्भया टीम की श्रीमती अनीता तोमर ने भी अपने  संबोधन में बच्चियों के प्रति बढ रहे अपराधों तथा साईबर का्रईम का जिक्र करते हुए कहा कि नसिहत एक भुल डाक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन हर गा्रम हर चोपाल पर किया जासकता है। इसके लिये मोबाइ्रल नम्बर 9425101064 पर संपर्क करके इसका लाभ जनता मे जागृति के लिये पुलिस विभाग करने को सदा तत्पर रहेगा । श्रम पदाधिकारी श्री मंडलोई ने भी डिजिटल बाल श्रमिक अधिनियम 1983 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 14 साल से कम आयु के बच्चों से होटलो,ढाबों, कारखानों, खेतों में काम नही करवाना चाहिये । नियम में इसका उल्लंघन करने वालों को 50 हजार का जुर्माना एवं 20 साल तक की सजा का प्रावधान किया हुआ है । उन्होने बताया कि राज्यशासन द्वारा इसके लिये पखवाडा मनाया जारहा है जिसमें जिले में को 50 ऐसे बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करने का लक्ष्य दिया है। उन्होने श्रम विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । कार्यशाला में  ई वालेण्टियर ललिता कटारा गा्रम नरसिंह पुरा एवं मोहन ने भी ई वालेण्टियर बनने के बाद किस प्रकार से लोगों, समाज, समुदाय की मदद करने में सहायक बने, अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यशाला में सुरेन्द्रपालसिंह चैहान द्वारा पावर पाईंट के माध्यम से संपर्क संस्था की गतिविधियों, उद्देश्य आदि के बारे में प्रेजेण्टेशन दिया । अंत मे आभार प्रदश्रन राधेश्याम द्वारा व्यक्त किया गया ।

युवा शक्ति संगठन ने घर-घर जाकर किए रोटी बैंक के पेंपलेट्स वितरित, सचिन बामनिया को बनाया गया नगर मंत्री

jhabua news
झाबुआ। युवा शक्ति संगठन द्वारा आगामी 1 जनवरी 2020 से संचालित किए जा रहे रोटी बैंक को लेकर शहर के वार्ड क्र. 2 में जनसंपर्क किया गया। जिसमें रहवासियों के घर जाकर उन्हें उक्त प्रोजेक्ट के पेंपलेट्स वितरित कर इसमें सहयोग की अपील की। साथ ही इस दौरान संगठन का नगर मंत्री सचिन बामनिया को बनाया गया।  युवा शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्यामसिंह राठौर (रितिकभाई), क्षेत्र प्रमुख डाॅ. वरूण बैरागी, जिला सचिव रवि बारिया आदि ने 19 दिसंबर, गुरूवार रात 8 बजे से शहर के वार्ड क्र. 2 जिसमें हुड़ा क्षेत्र, कैलाष मार्ग, मारूति नगर मंे घूमकर रहवासियों के घर जाकर उन्हंे आयोजन के पेंपलेट्स वितरित कर इसमें सहयोग के लिए प्रतिदिन रोटी कलेक्षन के लिए आने वाले युवा कार्यकर्ताओ को एक घर से दो रोटी आवष्यक रूप से प्रदान करने का अनुरोध किया।

अभियान में सहयोग करने की बात कहीं
उक्त रोटी शहर के बाजारों में घूमने वाले गरीब वृद्ध एवं महिलाओं को प्रदान कर उनके दो जून की रोटी की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे, जिस पर कई रहवासियों ने सहमति व्यक्त करते हुए पुण्य के इस कार्य में पूरा सहयोग करने की बात कहीं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राठौर, क्षेत्र प्रमुख डाॅ. बेरागी एवं जिला सचिव श्री बारिया की सहमति एवं अनुसंषा पर सचिन बामनिया को संगठन का नगर मंत्री बनाकर नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

परामर्शदात्री की बैठक में मप्र वन कर्मचारी संघ एवं मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने रखी अपनी समस्याएं एवं मांगे एसडीओ श्री रणछोड़े को सौंपा मांग पत्र

jhabua news
झाबुआ। वन विभाग झाबुआ के कार्यालय पर 20 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से परामर्षदात्री की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता विभाग के एसडीओ संतोषसिंह रणछोड़ ने की। इस अवसर पर मप्र वन कर्मचारी संघ एवं मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने मिलकर अपनी मांगे एवं समस्याएं रखने के साथ मांगों और समस्याओं संबंधी मांग पत्र भी एसडीओ श्री रणछोड़े को प्रस्तुत किया। बैठक में मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह अमलियार एवं मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने बताया कि मप्र तृतीय श्रेणी (लिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम 2000 के संषोधन के फलस्वरूप वन सेवा भर्ती नियम 2000 के प्रभावषील होने से इसके पश्चात् नियुक्त समस्त वन रक्षकों की नियुक्ति दिनांक से पे का लाभ दिया जाए, जिले के वन कर्मियों को आए दिन वनों की सुरक्षा को छोड़कर निर्वाचन कार्य एवं अन्य कार्यों यथा माननीय अतिथियों के झाबुआ प्रवास के दौरान पुलिस सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगा दी जाती हे, जो नहीं लगाई जाए, कर्मचारियों के स्थायीकरण के आदेष शीघ्र जारी करवाए जाएं। दत्तीगांव फाटे के पूर्व ही टोल प्लाजा है, जहां पर वन कर्मचारियों से शासकीय कार्यों के प्रवास के दौरान भी टोल वसूली की जाती है। जिसके कारण विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है, इसलिए शासकीय प्रवास के दौरान वन कर्मचारियों से टोल वसूली की कार्रवाई पर रोक लगाने हतु निर्देषरी जारी किए जाएं।    

वन विभाग के कर्मचारियों को विभिन्न लोन सुविधा दी जाएं
श्री सोलंकी एवं श्री अमलियार ने आगे बताया कि कई वन कर्मचारियों को आज दिनांक तक समयमान वेतनमान एवं एरियर का लाभ अप्राप्त है। समयमान वेतनमान में पिछली बार जो कर्मचारी गोपनीय प्रतिवेदन या अन्य कारणांे से अपात्र होकर वंचित रह गए थे, उन्हें भी समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने के साथ ही शासकीय कर्मचारियों को राष्ट्रीकृत बैंकों द्वारा पर्सनल लोन, होम लोन एवं वाहन लोन आदि की सुविधा प्रदान की हे, परन्तु वन विभाग के कर्मचारी उक्त लाभ से वंचित है, क्योकि बैंक द्वारा प्रदत्त फार्मों पर कार्यालय प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हेै, अतः बेंक लोन के लिए निर्धारित फार्मों पर कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर कर कर्मचारियों को लाभ प्रदाय किए जाएं, आदि मांगे एवं समस्याएं मुख्य रूप से रखी गई। 

यह रहे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर राकेष परमार थांदला, हर्षवर्धन चैहान झाबुआ, प्रमोद बैरागी वन मंडल सचिव, सुखराम हटिला जिला सचिव वन मंडल, मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान, परामर्षदात्री शरत शास्त्री, उपाध्यक्ष थांदला सुमित्रा डामोर एवं रानी चैहान आदि उपस्थित थे।

1 दिसंबर को होगा द्वितीय जेपीएल-2 प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट तैयारियां जोरों पर, जेपीएल-2 टूर्नामेंट के खिलाड़ियों में उत्साह

झाबुआ। जिले के झकनावदा क्षेत्र में 21 दिसंबर को श्री नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में द्वितीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (झकनावदा प्रीमियर लीग) आयोजित होगा। उक्त आयोजन में प्रथम पुरस्कार जितेंद्र मेडा (सहायक सचिव) द्वारा 3100 रु., द्वितीय पुरस्कार आसिफ खान (इंडियन केबल) की ओर से 2100 रू. एवं तृतीय पुरस्कार राजेश (सांसद प्रतिनिधि) 1500 रू. तथा चतुर्थ पुरस्कार जितेंद्र राठौर (विधायक प्रतिनिधि) की और से 1100 रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें मैदान में रहेगी। जिनके टीम ऑनर बन्ना के स्टार्स राजेश कांसवा, माही स्पोर्ट्स जितेन भैया, पटेल इलेवन नारायण पटेल, बोराना के जांबाज प्रदीप बोराना, हारे का सहारा विकास जोशी, जेसीबी किंग एफसी माली, दादा केसरिया नाथ के दीवाने अंकित कोटड़िया, लगान टीम के ओनर गौरव अग्रवाल रहेंगे।

जोर-षोर से चल रहीं तैयारियां
संपूर्ण आयोजन में विषेष सहयोग गोलू, आर्यन मिस्त्री, धीरज चोैयल ,शुभम कोटड़िया, श्रेयांश वोहरा, कुणाल कांसवा, देव सोनी (भानेज), ऋषि कोटड़िया, जीवन बैरागी, विक्की टेलर, हरीश मकवाना, विकास राठौड़, विकास जोशी, ठा. पृथ्वीराज राव ,गोकुल राठौड़, घनश्याम निंबोलिया आदि का रहेगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। समस्त खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री नवदुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक समिति ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट छात्रावास ग्राउंड में आयोजित होगा, जो शाम 6 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा।

बाबा खाटूश्यामजी महाराज का महाकिर्तन 22 दिसंबर को पालेड़ी में

झाबुआ। जिले की रामा तहसील के ग्राम पालेड़ी में 22 दिसंबर, रविवार को बाबा खाटू श्यामजी महाराज के महाकिर्तन का आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा। पालेड़़ी श्याम प्रेमी आयोजक समिति ने बताया कि महाकिर्तन में कई दूरदराज के भक्तगण शामिल होकर लाभ लेंगे। आयोजन के दौरान भक्तों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, बाबा खाटूश्यामजी महाराज का आलौकिक श्रंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत आदि विषेष आकर्षण का केंद्र रहेगे। महाकीर्तन में भक्तों को भजनों पर नृत्य करने एवं झूमाने के लिए गायकों में इंदौर की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती दुर्गा गामड़ एवं नकुल भारद्वाज रहेंगे। आयोजक समिति ने समस्त भक्तगणों से अपील की है कि अधिक से अधिक तादाद में पधार कर माहकिर्तन का व महाप्रसादी का लाभ ले।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बांधा समां, फेंसी ड्रेस का भी हुआ आयोजन, आदर्ष विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का 21 दिसंबर को होगा समापन

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में 20 दिसंबर, शुक्रवार को वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शगुन गार्डन में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अतिथियों में स्कूल के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी तथा जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने समां बंाधा। फेंसी ड्रेस में बच्चें अलग-अलग किरदार में सज-संवरकर पहुंचे। वार्षिकोत्सव का समापन 21 दिसंबर, शनिवार को होगा। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्था के संचालक सुरेषचन्द्र जैन एवं प्रधान अध्यापिका श्रीमती उर्मिला चैहान के मार्गदर्षन में किया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत संस्था की षिक्षिकाओं में    कु.. सिद्धी बेैरागी, एकता गोहिल, श्रद्धा नायक, वेरोनिका परमार, स्नेहलता द्विवेदी, प्रीती बाला बिलवाल एवं रानी कामलिया ने किया। फेंसी ड्रेस में बच्चें ने मां सरस्वतीजी, राधा, अखबार, पेड़ आदि बनकर सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं सांस्कृति कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। सरस्वती वंदना स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण संस्था की प्रधान अध्यापिका उर्मिला चैहान ने दिया।

वार्षिकोत्सव से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है
अपने संक्षिप्त उद्बोधन स्कूल के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी ने कहा कि स्कूलों में वर्षभर में एक बार होने वाले वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस स्कूल के छात्र-छात्राएं नन्हे-मुन्हे होकर उनकी प्रस्तुति काफी सराहनीय एवं प्रसंषनीय है। जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में जिस तरह आप सभी बच्चें पूरे उत्साह और उल्लास के साथ भाग लेते है। उसी तरह इस तरह के कार्यक्रम होने के बाद बच्चों को अपना अध्ययन कार्य भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिए, तभी आप भविष्य में आप उच्च पदों पर आसीन होकर परिवार एवं शाला के गौरव में अभिवृद्धि कर सकेंगे।

फिल्मी एवं देषभक्ति गीतों पर किया नृत्य
तत्पष्चात् विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों ने एकल, युगल एवं समूह में फिल्मी, देषभक्ति एवं धार्मिक भजनों तथा गीतांे पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्षको में बच्चों के अभिभावकांे को काफी रोमांचित एवं आनंदित किया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चला। फेंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका निषा चैहान एवं नेहा भूरिया ने किया।

21 दिसंबर को विद्यालय परिवार हेतु स्नेह भोज
कार्यक्रम दोपहर से शाम 5 बजे तक चला। इस अवसर पर छात्र-छात्राआंे के अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में आभार संस्था संचालक सुरेषचन्द्र जैन ने माना। 21 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक विद्यालय परिवार हेतु स्नेह भोज का आयोजन रखा गया हेै।

पात्रता पर्चियो का सत्यापन
      
jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देष पर जनपद पंचायत झाबुआ में खाद्य विभाग के परिवार सत्यापन में एम राषन मित्र मोबाईल एप्लीकेषन के माध्यम से पात्रता घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन का कार्य जनपद पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ ग्राम पंचायत बिसोली दल प्रभारी श्री करनसिंह परमार पंचायत सचिव व स्वेच्छिक सहयोगी श्री सवेसिंह द्वारा दल क्रमांक 24494 कुल परिवार 194 का षत प्रतिषत पर्यवेक्षक श्री देवराम षिन्दे पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मार्गदर्षन में पूरा कर लिया है। जो जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य पूर्ण करने वाले पहले दल प्रभारी होगे।

ऋण माफी योजना के गुलाबी आवेदनो के निराकरण के लिये जनपद और बैंक षाखाओ में षिविर 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक आयोजित होगे
     
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिन किसानो के गुलाबी आवेदन भरा गया उनके निराकरण के लिए षासन निर्देषानुसार जिले की प्रत्येक आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तथा राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की समस्त बैंक षाखा स्तर पर प्रथम चरण में दिनांक 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना मेें भरे गये गुलाबी आवेदन-01 एवं गुलाबी आवेदन-02 के निराकरण हेतु षिविर का आयोजन किया गया है। जिस बैंक/समिति से ऋण लिया गया हो एवं उसका ऋण माफी नही होने पर गुलाबी आवेदन भरा गया हो ऐसे ऋण खाता धारक अपने क्षेत्र की संबंधित बैंक षाखा/समिति स्तर पर षिविर की निर्धारित दिनांक को बैंक से लिये गये गये ऋण खातो/समिति प्रबंधक का समस्त दस्तावेजो/अभिलेख उपलक्ष्य कराये ताकि गुलाबी आवेदन का निराकरण की कार्यवाही की जा सके। यदि ऋण खाता धारत की बैंक षाखा/समिति स्तर पर उपस्थिति के पष्चात भी प्रकरण का निराकरण नही हो पाता है, तो ऐसे ऋण खाता धारक अपने विकासखण्ड की जनपद पंचायत कार्यालय में गुलाबी आवेदनो के निराकण हेतु दिनांक 02 से 03 जनवरी 2020 तक आयोजित षिविर में ऋण खातो से संबंधित समस्त दस्तावेजो/अभिलेखो के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण करावे।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर अब 30 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में अब 30 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाला षिविर अब 30 दिसम्बर 2019 को आयोजित होगा। सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रामा के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से झिरी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: