झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर

रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट के सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड’’ से नवाजा गया, फिजियोथैरापिस्ट सेंटर के संचालन पर भी किया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रोटरी इंटरेनषनल की डिस्ट्रीक्ट 3040 की अवार्ड सेरेमनी का आयोजन मप्र के रतलाम शहर में हुआ। जिसमें डिस्ट्रीक्ट के 95 क्लबों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।  सम्मान की इस श्रृंखला में विगत 46 वर्षों से झाबुआ में संचालित रोटरी क्लब ‘मेन’ को रोटरी डिस्ट्रीक्ट के 3 सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड में से एक सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड’’ प्रदान किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन (यादव) ने यह सम्मान डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. गुश्ताद अंकलेसरिया से प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. जामिल हुसैन एवं रो. अभय तांतेड़़, आगामी मंडलाध्यक्ष रो. जीएस नारंग के साथ झाबुआ से रोटरी डिस्ट्रीक्ट के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रो. यषवंत भंडारी एवं डिस्ट्रीक्ट सचिव रो. उमंग सक्सेना भी विषेष रूप से उपस्थित थे।
इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रीक्ट सेकेट्री उमंग सक्सेना ने बताया कि यह अवार्ड रोटरी डिस्ट्रीक्ट के समस्त क्लबों में से प्रेरणास्प्रद सहयोग देने के लिए निरंतर सक्रिय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक क्लब को प्रदान किया जाता है। ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ क्लब के इतिहास में यह अवार्ड प्रथम बार प्राप्त हुआ है। साथ ही क्लब द्वारा झाबुआ में फिजियोथैराॅपी सेंटर प्रारंभ करने पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. अंकलेसरिया ने प्रसंषा व्यक्त करते हुए इस हेतु भी अवार्ड देकर सम्मानित किया।

निरंतर सक्रिय है रोटरी क्लब ‘मेन’
अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. धीरेन्द्र दत्ता से चर्चा करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने गर्वनर को अवगत करवाया कि पिछले 46 वर्षों से हमारा क्लब निरंतर सेवा कार्यों में सक्रिय है तथा क्लब द्वारा कई बड़े प्रकल्प पूरी सफलता के साथ पूर्ण किए गए है। आपने बताया कि वर्तमान में रोटरी क्लब ‘मेन’ के पास अपने स्वयं का एक रोटरी सदन (सभा भवन) है तथा क्लब द्वारा वर्तमान में फिजियोथैरापी सेंटर एवं एंबुलेंस सेवा के रूप में स्थायी प्रकल्प चल रहे है। जिससे झाबुआ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को न्यूतनम दर में इन सेवाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

दी गई शुभकामनाएं 
रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट का सबसे महत्वपूर्ण सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड’’ एवं फिजियोथैरापी सेंटर प्रारंभ करने पर अवार्ड प्राप्त होने पर रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी, सचिव मनोज अरोरा, वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, दिनेष सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, प्रमोद भंडारी, डाॅ. आईएस तोमर, विजय पांडे, मनीष व्यास, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, शारदा सिक्का, मनोज पाठक, कार्तिक नीमा, अर्पित संघवी, यषिल शाह, नवागत रोटेरियन जेपी व्होरे, श्रीमती आषा त्रिेवेदी, श्रीमती पद्मजा सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ संस्थापक ज्योति रांका, अध्यक्ष श्रीमती रेखा राठौर, इनरव्हील क्लब आॅफ शक्ति अध्यक्ष शीतल जादौन, सचिव रितू सोड़ानी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।  

जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर्य रहता हूं... विधायक वीर सिंह भूरिया।
बोहरा समाज के धर्मगुरु की पहल एक मिसाल है... प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी
jhabua news
मेघनगर । पेंशनर्स एसोसिएशन मेघनगर द्वारा आयोजित मेघनगर तहसील एवं समीप से लगे  हुए पेंशनरों का सम्मेलन क्षेत्र के विधायक श्री वीर सिंह जी भूरिया के मुख्य  आतिथ्य में संपन्न हुआ इस मौके पर क्षेत्र के विधायक द्वारा मेघनगर तहसील से  सेवानिवृत्त हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान  किया गया तथा विधायक श्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त  समस्त कर्मचारी मुझसे ज्ञान और बुद्धि में तथा उम्र में बड़े हैं इसलिए मैं उनसे अपना सम्मान नहीं चाहता हूं बल्कि मैं खुद उनका सम्मान करता हूं और इसी  क्रम में आज लगभग 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का क्षेत्र के विधायक द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में जब भी जिस तरह का कोई भी काम हो मैं आपके लिए हमेशा तत्पर हूं इस मौके पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राठौर द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक एवं एडवोकेट सलीम शेरानी  ने अपने उद्बोधन में दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु द्वारा बोहरा समाज को वृद्ध व्यक्तियों के सम्मान के लिए और उन्हें पर्यटन स्थलों पर घुमाने ले जाने के लिए जिस तरह से युवाओं को उत्साहित किया गया और उन्हें आदेशित किया गया उसी तरह सभी समाज के लोगों को अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें उनकी उपेक्षा नहीं करना चाहिए इस मौके पर श्री शेरानी ने वर्तमान परिदृश्य को लेकर एक गीत की प्रस्तुति करते हुए सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता इतिहासकार श्री के के दिवेदी द्वारा विस्तार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती की वंदना की गई उसके पश्चात समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान और स्वागत और फूलों से किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण पेंशनर एसोसिएशन मेघनगर के अध्यक्ष श्री नवल सिंह नायक द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित जैन द्वारा किया गया श्री अमर सिंह नायक श्री जयंत बैरागी भारतीय पत्रकार  संघ  के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री महेश प्रजापत द्वारा भी संबोधित किया गया पेंशनर एसोसिएशन मेघनगर द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के श्री प्रेम सिंह नायक एवं दीप सिंह नायक  का सम्मान किया गया। पेंशनर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम के अंत में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री वीर सिंह भूरिया को ज्ञापन सौंपा ।

रामप्रसाद वर्मा अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के मप्र बोर्ड में सदस्य मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के संस्थापक शनि शाह ने काउंसिल के प्रदेष अध्यक्ष राजेष शुक्ला की अनुसंषा पर कांउसिल के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा को पदोन्नत करते हुए मप्र बोर्ड में सदस्य मनोनीत किया है। जिसका नियुक्ति पत्र उन्हें भंजकर काउंसिल के संस्थापक शनि शाह एवं प्रदेष अध्यक्ष राजेष शुक्ला ने प्रंसषा व्यक्त की।
श्री वर्मा को मप्र बोर्ड में लिए जाने पर उन्हें जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष अखिलेष बाल्यान, क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल के प्राचार्य जेवियर डामोर, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति के डायरेक्टर बेनेडिक्ट डामोर, संस्कृति युवा मंडल समिति के राजेष बैरागी, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिला बोर्ड अध्यक्ष अरूण डामोर, जिला पदाधिकारी कमता मेड़ा, दौलत गोलानी, रवि बारिया, ओमप्रकाष मेड़ा, दुर्गाप्रसाद तिवारी, धूमसिंह बारिया, जिला बाल अधिकार मंच से कैलाष भाबोर, पप्पू वाखला, जितेन्द्र वर्मा, सर्व हितैषी षिक्षण संस्थान से अजहर उल्ला खान, साकिर खान, रोहित वर्मा, गीता मेड़ा, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: