आई.टी.आई.दीघा मुसहरी से आगे मैन रोड के बगल में हादसा में मारा गया.वह मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पटना,20 दिसम्बर. दीघा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत होने की खबर है.घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि हड़ताली मोड़ से दीघा तक सिक्सलेन सड़क निर्माण हो रहा है. इस सड़क के किनारे नाला निर्माण भी हो रहा है. इसी नाला निर्माण में समस्तीपुर जिले के शाहपुर गांव में रहने वाले मजदूर काम करके घर जा रहा था. इस बीच सड़क निर्माण में सामग्री लाने और पहुंचाने वाले भारी वाहन मजदूर को धक्का दे मारा.मौके पर वाहन खड़ाकर चालक नौ दो ग्यारह हो गया.वहीं मजदूर झटपटा कर दम तोड़ दिया.गुस्से में चूर लोगों ने वाहन के शीशे तोड़ दिए. यह हादसा आज रात 7:55 बजे की है. इस बीच दीघा थाना पुलिस आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दी.दीघा थाना की मुखबिरी करने वाले रेड कोर्ट पहने वाला शख्स ने कहा कि थाना पुलिस के कहने पर वाहन को भीड़ से मुक्त करा दिया.6 वाहनों में एक दुर्घटना वाला वाहन को थाना में जमा करा दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें