बिहार : 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों पर पथराव व फायरिंग निंदनीय : वाम दल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 दिसंबर 2019

बिहार : 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों पर पथराव व फायरिंग निंदनीय : वाम दल

फुलवारीशरीफ घटना के पीछे आरएसएस-बजरंग दलसीएए व एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में आरएसस-बजरंग दल
left-condemn-violence-bihar
पटना 22 दिसंबर (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, फारवर्ड ब्लाॅक के अमेरिका महतो और आरएसपी नेता विरेन्द्र ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी करके सीएए व एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान पटना शहर के फुलवारीशरीफ में बंद समर्थकों पर पथराव व फायरिंग की घटना की कड़ी निंदा की है. वाम नेताओं ने पत्रकारों पर भी हमले की निंदा की.  वाम नेताओं ने कहा कि फुलवारीशरीफ की घटना के पीछे आरएसएस व बजरंगज दल का हाथ है. ये ताकतें सीएए व एनआरसी के खिलाफ उठ खड़े हुए आंदोलन से बौखलाहट में हैं और लगातार सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जनता उनकी असलियत पूरी तरह से समझ चुकी है.   वाम पाटियां बिहार सरकार से मांग करती हंै कि सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात फैलाने वाली ताकतों पर सख्ती से लगाम लगाए और आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा की गारंटी करे. यदि फुलवारी में समय रहते प्रशासन ने उचित कदम उठाया होता, दंगाइयों पर लगाम लगाया होता तो इस तरह की घटना रोकी जा सकती थी. वाम दलों ने बिहार की जनता का आह्वान किया कि वे सांप्रदायिक ताकतों की चाल कामयाब न होेने दें, शांति का महौल बनाए रखें और मजबूती से सीएए व एनआरसी के खिलाफ आंदोलन जारी रखें.

कोई टिप्पणी नहीं: