दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूसरे चरण में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमा गहमी बढ़ गयी है। 9 दिसम्बर को नामांकन के बाद उसी दिन स्कुटनी की कारवाई की जायेगी और 10 दिसम्बर को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 15 दिसम्बर को चुनाव होगा। चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वैसे तो दलगत आधार पर छात्र संघ का चुनाव नहीं होता है। लेकिन राजनीतिक दलों से जुड़े छात्रों का एक समूह ने वाम जनवादी गठबंधन किया है और संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तो दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एकेले मैदान में है। चुनाव परिणाम क्या होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन चुनाव प्रचार तेज हो गया है और छात्रों की गोलबंदी भी होने लगी है। पिछले बार की बात करें, तो अधिकांश सीटों पर अभाविप का कब्जा रहा था। वैसे महाविद्यालयों में हुए चुनाव में एक्के-दूक्के जगहों पर घटनायें घटी थी। जिसे देखते हुए इस बार सतर्कता बरती जा रही है। बहरहाल सोमवार को ही यह तय होगा कि किन-किन दलों ने किन-किन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा किये हैं और किन पदों पर सीधा मुकाबला होगा या फिर विभिन्न कोणिये मुकाबला होगा। विश्वविद्यालय ने प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया है।
रविवार, 8 दिसंबर 2019
दरभंगा : LNM विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर बढ़ी गहमा गहमी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें