मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में दिनांक 19.01.2020 को आयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण के सफल आयोजन हेतु बुधवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्री उमेश कुमार, एस0आर0जी0, श्री अमितेश कुमार, जीविका के प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी वरीय प्रखंड साधनसेवी, सभी के0आर0पी0 ने भाग लिया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा कला जत्था प्रदर्शन का रूट चार्ट तैयार कर लाने, प्रखंडाधीन सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, महाविद्यालय की संख्या एवं नामांकित छात्रों की संख्या, महाविद्यालय, माॅडल उच्च विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय का स्थल भ्रमण प्रतिवेदन, प्रत्येक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/वरीय प्रखंड साधन सेवी द्वारा अपने-अपने प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली के लिए 50 पेड़ लगाने से संबंधित प्रतिवेदन, प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/वरीय प्रखंड साधन सेवी/प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों के प्रभातफेरी सुनिश्चित करने एवं इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को सुरक्षा/विधि व्यवस्था हेतु देने का निदेश दिया गया। उन्होंने मानव श्रृंखला रूट चार्ट के अनुसार सभी मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर काॅर्डिनेटर, 01 किलोमीटर पर सेक्टर, 5 किलोमीटर पर जोनल तथा 10 किलोमीटर पर सुपर जोनल पदाधिकारी की नियुक्ति से संबंधित प्रतिवेदन एवं श्रृंखला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार कर दिनांक 20.12.2019 तक जिला साक्षरता कार्यालय, मधुबनी में जमा करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सभी को अपने-अपने प्रखंड में सभी विद्यालय परिसर से 01 किलोमीटर के अंदर तालाब/सार्वजनिक कुओं की वस्तु स्थिति की जानकारी से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।। अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मुख्य मार्ग में सदर अनुमंडल मधुबनी में पंडौल प्रखंड में दरभंगा सीमा से सकरी बाजार से बिरसायर चौक तक, रहिका में बिरसायर चौक से मधुबनी होते हुए लहेरियागंज से नाजिरपुर तक, कलुआही प्रखंड में नाजिरपुर से बेलाही होते हुए कलुआही बरदेपुर तथा नरार होते हुए सेलीबेली सीमा तक सदर अनुमंडल में कुल दूरी 41.0 कि0मी0 रहेगी। जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में जयनगर प्रखंड के सेलीबेली सीमा से दुल्लीपट्टी एवं जयनगर एन0एच0104 बेला होते हुए कमलाबाड़ी लदनियां सीमा तक जयनगर अनुमंडल में कुल 44.0 कि0मी0 दूरी रहेगी। फुलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के खुटौना सीमा से बरैल-सिंहला-कुसुमार चौक से बेलदारी तथा कारमेघ से लौकहा-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। फुलपरास प्रखंड में बेलदारी-सिसवार-मुरली चौक-फुलपरास के गोरगामा होते हुए घोघरडीहा सीमा से बथनाहा से डेवढ़ घोघरडीहा स्टेशन तक कुल 36.0 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अपने-अपने प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल होने वाले संभावित प्रतिभागियों की सूची तीन दिनों के अंदर जिला साक्षरता कार्यालय, मधुबनी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
मधुबनी : मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण के सफल आयोजन के लिए बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें