जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई सभागार में मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना की पूरी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान आयोग द्वारा तय मानक व निर्देश का पूरी तरह से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मतगणना हॉल में अनुशासन का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। आपके व्यवहार से किसी को कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की कोई गलती होती है तो उसकी जवाबदेही मतगणना कर्मी के साथ ही आपकी भी होगी। प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट को पूरी तरह संतुष्ट करने का प्रयास करें, किसी भी तरह का भ्रम अथवा संदेह की स्थिति उत्पन्न ना हो इसका ध्यान रखें। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना से संबंधित चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया जिसमें मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पोस्टल बैलट की गणना की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी माइक्रोऑब्जर्वर को दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 48-जमशेदपुर पूर्वी के सामान्य प्रेक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रविवार, 22 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर का तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें