जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद का 2020 का कैलेंडर विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद का 2020 का कैलेंडर विमोचन

mithila-sanskritik-manch-calenger
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने अपने 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद ललन चौधरी ने कहा कि परिषद 1998 ई0  से  कैलेंडर मिथिला समाज के लोगों के लिए निकाला जा रहा है. इसमें पूरे पूजा-पाठ व्रत त्यौहार की जानकारी रहती है पूर्वी सिंहभूम जिले के साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने अपने 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया. शहर के गोलमुरी स्थित विद्यापति भवन में आयोजित सादे समारोह में यातायात पुलिस ट्रेनिंग के प्रिंसिपल के एन मिश्रा ने इस कैलेंडर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने परिषद की सराहना करते हुए कहा कि मिथिला की सभ्यता और संस्कृति बचाने के लिए ये कार्य सराहनीय है. के एन मिश्रा ने कहा कि जब कभी भी परिषद के किसी भी कार्यक्रम में आता हूं तो ऐसा महसूस होता है कि अपने गांव आ गया हूं. वहीं, डॉ अशोक अविचल ने कहा कि परिषद, विगत 22 वर्षों से कैलेंडर निकाला जा रहा है, जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं. वहीं, अध्यक्ष लक्ष्मण ने विद्यापति कैलेंडर के इतिहास पर प्रकाश डाला और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. कैलेंडर के संबंध में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव ललन चौधरी ने बताया कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में काफी संख्या में मिथिला के लोग रहते हैं और यह कैलेंडर उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस कैलेंडर में पूजा-पाठ व्रत त्यौहार की जानकारी रहती है. उन्होंने कहा कि चार पेज वाला इस कैलेंडर को जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में मैथिल समाज के बीच मुफ्त बांटा जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं: