वर्ष 2019 की अंतिम कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र निर्माण में बेतिया के एल्युमिनी एसोसिएशंस की भूमिका की सराहना की.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के के.आर.हाई स्कूल (ख्रीस्त राजा हाई स्कूल) के 1995 बैच के पूर्व छात्रों की ‘एल्युमिनी मीट’ के कारण ही भैरवगंज स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजित की गयी।इस बैठक में पूर्व छात्रों ने लोगों की भलाई के लिए कुछ अलग करने की बात सोची और उसे ‘संकल्प 95’ नाम दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को'मन की बात' में पश्चिमी चंपारण जिले के एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र किया। भैरोगंज स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने हजारों मरीज अपना फ्री हेल्थ चेकअप कराने आते हैं। 1985 में राज्य सरकार ने यह अस्पताल अपने नियंत्रणमें ले लिया था। उससे पहले यह स्वास्थ्य केंद्र अनुदान पर चलता था। स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर तैनात हैं। एक डॉ. केके शुक्ला। दूसरे डॉ. फैजुल्लाह। डॉ. के के शुक्ला ने बताया कि यहां हर महीने करीब 1000 से 1500 मरीज अपना फ्री हेल्थ चेकअप कराने आते हैं। गर्मियों में हर रोज 100 से ज्यादा लोग और ठंड में 40 से 50 लोग यहां इलाज कराने आते हैं। समय-समय पर स्पेशल कैंप भी लगाए जाते हैं। इसमें आस पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का जिम्मा लिया। उनकी इस मुहिम से बेतिया का सरकारी मेडिकल कालेज और कई अन्य अस्पताल भी जुड़ गये। उन्होंने कहा कि इस शिविर में हजारों की भीड़ ने अपनी जांच करायी और इसका जिक्र मीडिया के जरिये सब जगह हुआ। बताते चले कि इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया।मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस वर्ष 2019 की अंतिम कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को राष्ट्र निर्माण में बेतिया के एल्युमिनी एसोसिएशंस की भूमिका की सराहना की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 60वें एपिसोड में जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आज इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून, उसके विरोध और इन सबके बीच युवाओं को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि देश का युवा अराजकता से दूर रहना पसंद करता है, उसे इससे नफरत है। बता दें, यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होता है। आइए जानते हैं आज पीएम मोदी मन की बात में और क्या बात की। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए एल्युमिनी कार्यक्रम का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि हम अलग-अलग जगह में पढ़ते हैं, लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद एल्युमिनी मीट बड़ा रोचक कार्यक्रम होता है।पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम पुराने दोस्तों से मिलने के लिए तो होता ही है और अगर इसके साथ कोई संकल्प जुड़ जाएं तो इसमें रंग भर जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संकल्पों से दूसरों को प्रेरणा मिलती है और विशेषकर युवाओं को इसमें बढ चढ कर आगे आना चाहिए। जब समाज में इस तरह की चीजें होती हैं तो देश तो आगे बढता ही है हर किसी को आनंद आता है, संतोष मिलता है और जीवन में कुछ करने की प्ररेणा भी मिलती है। उन्होंने कहा ,“ हम अक्सर ये बात कहते हैं कि जब देश का हर नागरिक एक कदम आगे बढ़ता है, तो ये देश, 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें