जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं मोदी : गोगोई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं मोदी : गोगोई

modi-on-jinna-way-tarun-gogoi
गुवाहाटी, 17 दिसंबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘‘भारत का ध्रुवीकरण करने के लिए जिन्ना की राह पर चलने’’ का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र नागरिकता कानून लागू कर ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की कोशिश कर रहा है जो लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि असम समेत देशभर के लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया है क्योंकि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोगों को धर्म, भाषा और संस्कृति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘न केवल अल्पसंख्यक समुदाय बल्कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। हमेशा ‘सबका साथ सबका विकास’ पर जोर देने वाले मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इसे नहीं समझा। इस कानून को उनका समर्थन देना यह दिखाता है कि वह लोकतंत्र में कितना यकीन रखते हैं।’’ झारखंड में हाल ही में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी के लिए मोदी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि मोदी ‘‘जिन्ना भक्त’’ हैं। प्रधानमंत्री ने झारखंड में कहा था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी नागरिकता कानून को लेकर आग लगा रहे हैं और उनका रुख दिखाता है कि संसद में यह विधेयक पारित करने का फैसला ‘‘1,000 प्रतिशत सही था।’’  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी बाबासाहेब आंबेडकर, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों और सिद्धांतों की परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे जिन्ना ने मुस्लिमों के लिए अलग देश बनाया वैसे ही मोदी भी ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के उनके रास्ते पर चल रहे हैं।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: