देश की आवाज नहीं दबा सकते मोदी-शाह : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

देश की आवाज नहीं दबा सकते मोदी-शाह : राहुल गाँधी

modi-shah-can-not-press-voice-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नफरत फैलाकर देश को बांटने के लिए लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस उनकी विभाजनकारी नीतियों का मजबूती से मुकाबला करेगी तथा देश की आवाज को दबने नहीं देगी। श्री गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पांच घंटे चले ‘सत्याग्रह’ के समापन पर अपने संबाेधन में कहा कि मोदी-शाह नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं। छात्रों, युवाओं, कारोबारियों सभी की आवाज काे दबाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस इस देश के सभी वर्गों की आवाज और भारत की आत्मा है। वह किसी की आवाज दबने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना नहीं आता है लेकिन हिंदुस्तान को कैसे कमजोर किया जाना है यह उनको बखूबी आता है। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, “हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए, कैसे ताेड़ा जाये, यह अापके संगठन ने आपको सिखाया है। इस काम में आप पहले स्थान पर हैं। पूरा देश समझ गया हैं कि श्री मोदी को सिर्फ नफरत फैलाना आता है लेकिन भारत माता की आवाज आपको देश को बांटने की इजाजत नहीं देगी। देश के जिस संविधान को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर ने बनाया है उसमें सभी धर्मों के लोगों की आवाज है और इसे कोई दबा नहीं सकता है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के दुश्मनों ने देश की तरक्की की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास किया। दुश्मनों ने हमारी उन्नति रोकने, अर्थव्यवस्था को नष्ट करने तथा विकास को अवरुद्ध करने का पूरा प्रयास किया लेकिन देश की इस आवाज ने दुश्मन का जमकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा “अजीब बात है कि जो काम देश के दुश्मनों ने नहीं किया, वह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वह न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं। वह छात्रों, पत्रकारों, छोटे काराबारियों को दबाते तथा डराते हैं और देश की आवाज को शांत करने का प्रयास करते हैं।” श्री गांधी ने कहा “कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि देश की आवाज है। सरकार की विभाजनकारी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस की नहीं बल्कि भारत माता की आवाज है। श्री शाह तथा श्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि अगर आप भारत माता की आवाज दबाने का काम करेंगे तो भारत माता आपको जबरदस्त जवाब देगी। जहां तक कपड़ों की बात है तो पूरा देश आपको पहचानता है। दो करोड़ रुपये का सूट किसी ने नहीं, सिर्फ आपने ही पहना था। आपने देश की अर्थव्यवस्था काे तबाह कर दिया है। जीडीपी घट गया है। अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं ला पा रहे हैं इसलिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं। आपको नफरत के पीछे से बाहर आकर देश की जनता को बताना चाहिए कि आपने क्या काम किया है। आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: