यदि आप राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस से सफर करते हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। भोजन के लिए एसी व स्लीपर कोच के यात्रियों को पहले से ज्यादा पैसा का भुगतान करना होगा। एसी प्रथम श्रेणी में यात्र करनेवालों को सुबह की चाय के लिए 35 रुपये और भोजन के लिए 245 रुपये देने होंगे। इसी तरह एसी सेकेंड, थर्ड व स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी खाने-पीने की सामग्री पर पहले से ज्यादा मूल्य चुकाना होगा। आइआरसीटी द्वारा तैयार मेनू में भी बदलाव किया गया है। मेनू में यात्रियों को अधिक मात्र में व्यंजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी रूपरेखा आइआरसीटी ने तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी थी, जहां से मंजूरी मिल गई है। नई दर मार्च 2020 से लागू होगी। आइआरसीटीसी कोलकाता के ग्रुप जनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा के अनुसार, जनता भोजन की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह 20 रुपये ही रहेगा।
खानपान की नई दर
राजधानी, दुरंतो व शताब्दी प्रथम एसी :
सर्विस का प्रकार अब मार्च से
मार्निंग टी 29.96 35 रुपये
ब्रेकफास्ट 113.14 140 रुपये
लंच-डिनर 230.78 245 रुपये
इवनिंग टी 133.14 140 रुपये
सेकेंड एसी
सर्विस का प्रकार अब मार्च से
मार्निंग टी 15.53 20 रुपये
ब्रेकफास्ट 97.64 105 रुपये
लंच-डिनर 175.30 185 रुपये
इवनिंग टी 85.43 90 रुपये
दुरंतो एक्सप्रेस स्लीपर कोच
सर्विस का प्रकार अब मार्च से
मार्निंग टी 12.20 15 रुपये
ब्रेकफास्ट 57.69 65 रुपये
लंच-डीनर 113.17 120 रुपये
इवनिंग टी 45.49 50 रुपये
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों को मार्च से बढ़ी हुई दर पर चीजें उपलब्ध होंगी। मेनू तैयार है। मैनू व दर को बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें