धनबाद : लापता विकास का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस ने स्कुल में की छानबीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

demo-image

धनबाद : लापता विकास का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस ने स्कुल में की छानबीन

upU17WF5_400x400
धनबाद/भूली (आर्यावर्त संवाददाता)  : भूली के आजाद नगर से 14 वर्षीय छात्र विकास कुमार उर्फ बुधन का दो दिनों बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. घरवाले काफी परेशान है और अनहोनी घटना को लेकर भयभीत है. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भूली ओपी प्रभारी चन्दन कुमार सिंह आज भूली बी ब्लॉक हाई स्कुल पंहुचे. उन्होंने प्रिंसिपल सहित विकास के शिक्षको से पूछताछ की. पूछताछ में किसी तरह का कोई बात सटीक रूप से सामने नहीं आया. चन्दन सिंह ने शिक्षको से विकास के दोस्तों से अपने स्तर से पता करने को भी कहा और इस मामले में मदद करने की अपील की. बता दे कि विकास गुरुवार को स्कूल से पढ़कर वापस नही लौटा है. परिजन भी अपने स्तर से काफी खोजबीन कर रहे है. पिता के मुताबिक गुरुवार को स्कूल ड्रेस में ही भूली हाई स्कूल से छुट्टी होने के बाद से लापता हो गया है. शिक्षक भी मान रहे है की उस दिन विकास स्कुल आया था और छुट्टी होने के बाद ही वह स्कुल से घर जाने के लिए निकला था. घरवालों ने विकास के दोस्तो से भी उसके बारे में काफी पूछताछ खोजबीन की लेकिन कोई फायदा नही हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *