नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ दौरे को लेकर हो रही बयानबाजी तथा आरोप-प्रत्यारोप के बीच उनकी सुरक्षा में लगी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस नेत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई बल्कि खुद उन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है। सीआरपीएफ ने एक आज एक वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया कि गत 28 और 29 दिसम्बर को लखनऊ यात्रा के दौरान श्रीमती वाड्रा सुरक्षा एजेन्सी को बिना पूर्व जानकारी दिये निर्धारित कार्यक्रमों से हटकर अन्य जगहों पर भी गयी। इसके चलते ‘एडवांस सिक्योरिटी लायजन ’ एएसएल यानी अग्रिम सुरक्षा तालमेल नहीं किया जा सका।इसके अलावा श्रीमती वाड्रा ने ऐसे वाहन में यात्रा की जो बुलेट प्रूफ नहीं था और उसमें निजी सुरक्षा सहायक भी नहीं था। यही नहीं उन्होंने एक स्कूटी पर लिफ्ट लेकर भी यात्रा की।सीआरपीएफ ने कहा है कि इन परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस नेत्री को उचित सुरक्षा प्रदान की गयी। सीआरपीएफ ने कहा है कि श्रीमती वाड्रा को उनके द्वारा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे दी गयी है।वक्तव्य में कहा गया है कि सीआरपीएफ को श्रीमती वाड्रा के लखनऊ दौरे की जानकारी में केवल इतना बताया गया था कि वह लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम से पहले अग्रिम सुरक्षा तालमेल यानी एएसएल की प्रक्रिया पूरी की गयी थी। उनके निजी स्टाफ ने अन्य कार्यक्रमों के बारे में सुरक्षा एजेन्सी को जानकारी नहीं दी थी।
सोमवार, 30 दिसंबर 2019
लखनऊ में प्रियंका की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : सीआरपीएफ
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें