नयी दिल्ली 10 दिसंबर, सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य है तथा प्रशासन जब भी निर्णय करेगा राजनीतिक दलों के एहतियान गिरफ्तार किये गये नेताओं को रिहा कर दिया जायेगा।गृह मंत्री अमित शाह ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जहां तक घाटी की जनता का सवाल है तो उनकी स्थिति सामान्य है। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा “कांग्रेस की स्थति मैं नॉर्मल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाने से वहाँ दंगे हो जायेंगे... लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।”राजनीतिक दलों के नेताओं की रिहाई के बारे में श्री शाह ने कहा “हमें किसी को भी एक दिन ज्यादा रखने की इच्छा नहीं है। जब वहाँ का प्रशासन निर्णय करेगा तक रिहाई हो जायेगी।” कुछ सदस्यों द्वारा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला की रिहाई का प्रश्न उठाने पर उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसी की सरकार ने श्री अब्दुल्ला के पिता को 11 वर्ष तक जेल में रखा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्थानीय प्रशासन के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती, यह कांग्रेस सरकारों की आदत रही होगी।
बुधवार, 11 दिसंबर 2019
कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य : सरकार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें