नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, बंगलादेश बार्डर गार्ड (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। सीमा सुरक्षा बल और बीजीबी के बीच यहां महानिदेशक स्तर के सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में मेजर जनरल इस्लाम ने एनआरसी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच अच्छा सहयोग है तथा उनका बल सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए हर संभव कदम उठाता रहेगा। पश्चिम बंगाल से लगती सीमा की ओर से अवैध बंगलादेशियों की संख्या हाल ही में अचानक बढने के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजीबी को इस तरह की जानकारी नहीं है। हालाकि उन्होंने कहा कि बंगलादेश के करीब 300 नागरिक इस वर्ष कई बार भारत के सीमावर्ती गांवों में अपने परिचितों से मिलने गये लेकिन वे वापस लौट आते हैं। बीएसएफ के महानिदेशक विवेक जोहरी ने कहा कि सीमा पर कई गांव बसे हुए हैं और इनमें से कुछ दोनों देशों में बंटे हुए है। इनके आवागमन को नियंत्रण में रखना और इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना दोनों बलों के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक सीमावर्ती गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद भारत की ओर से 100 से भी अधिक लोग वहां जाना चाहते थे। विवाह और अन्य समारोह में भी लोगों को आवागमन होता है इस तरह की स्थिति में हम बीजीपी की सहमति से इन लोगों को वहां जाने देते हैं। गत वर्ष अक्टूबर में बीएसएफ के एक जवान की बीजीबी की ओर से फायरिंग में मौत से संबंधित सवाल पर मेजर जनरल इस्लाम ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस भारतीय मछुआरे ने समुद्री सीमा का उल्लंघन किया था उसे गिरफ्तार किया गया था और स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। श्री जोहरी और बीजीबी महानिदेशक दोनों ने कहा कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और उम्मीद है कि वह मछुआरा जल्द ही रिहा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। इस बारे में मानक प्रक्रिया की समीक्षा की गयी है और जिन बातों पर सहमति बनी है उन्हें नयी मानक प्रक्रिया में जोड़ा जायेगा। मेजर जनरल इस्लाम के नेतृत्व में बीजीबी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 49 वें महानिदेशक स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आया हुआ है।
रविवार, 29 दिसंबर 2019
नागरिकता रजिस्टर भारत का आंतिरक मामला : बंगलादेश बार्डर गार्ड
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें