----जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु लोगों में लायी जायेगी जागरूकता ---जिले के 399 पंचायतों में कलाकारों द्वारा फैलायी जायेगी जागरूकता
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की उपस्थिति में स्थानीय जिला अतिथिगृह, मधुबनी में जल-जीवन-हरियाली अभियान, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन तथा शराबबंदी को लेकर दिनांक 19.01.2020 को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु आम लोगों में नुक्कड़ नाटक जागरूकता लाने के उदेश्य से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया गया। इस इवसर पर श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी समेत नुक्कड़ नाटक के कलाकार उपस्थित थे। शिक्षा विभाग, बिहार के द्वारा 4 टीम के सभी कलाकारों कोे 4 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन तथा शराबबंदी को लेकर जिले के 399 पंचायतों के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रति कला जत्था में 12 कलाकार शामिल रहेंगेे। प्रशिक्षित टीम लीडर में श्री बिरजू मिश्रा, श्रीमती निभा झा, श्री रामचंद्र पासवान, सुश्री गुंजा कुमारी शामिल है। ये सभी दिनांक 23.12.2019 से सभी अनुमंडलों के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता फैलाने हेतु रवाना होंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया कि वे विभाग से एक और टीम हेतु आवंटन की मांग करें, ताकि प्रत्येक अनुमंडल में कला जत्था को एक साथ प्रचार-प्रसार हेतु भेजा जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें