जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त मतगणना कार्य हेतु नियुक्त मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज भारत सेवाश्रम संघ, प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड, सोनारी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए ईवीएम मशीन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देने की भी व्यवस्था की गई। सभी मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर को चुनाव आयोग के तय मानकों के अनुरूप अपने दायित्व निर्वहन हेतु निदेशित किया गया। मौके पर ई0टी0पी0बी0एस0 (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से विशेषकर पोस्टल बैलेट की गणना करने से संबंधित विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर को पोस्टल बैलट का स्कैनिंग करते हुए सत्यापन करने एवं लिफाफा तथा प्रपत्रों का संधारण से संबंधित जानकारी दी गई। पोस्टल मतदान की मतगणना करने से संबंधित वृहत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मतगणना हेतु की गयी तकनीकी तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई ताकि मतगणना कार्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मतगणना कार्य करने की बात कही गई। प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा की उपस्थिति में आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर का प्रशिक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें