मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुलाकात की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ज्ञापन दिया है। राष्ट्रपति से मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने कहा कि ये कानून देश को बांटने वाला है। ऐसे में इस कानून को वापस लिया जाए। सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, पूर्वोत्तर की जो स्थिति बनी हुई है वो अब पूरे देश में दिख रहा है। राजधानी दिल्ली में भी हालात ठीक नहीं है। बहुत ही गंभीर स्थिति है, हमें डर है कि यह और बढ़ सकता है। जिस तरह का बर्ताव पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ किया है, वो भी ठीक नहीं है। जामिया में पुलिस ने बच्चों को हॉस्टलों से खींचकर मारा है, ऐसा लगता है कि सरकार सबका मुंह बंद कर देना चाहती है। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, इस कानून ने देश को जलाने का काम किया है। देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां प्रदर्शन ना हो रहे हों लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। हमने राष्ट्रपति का ध्यान इस ओर दिलाया है।
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019
Home
देश
राजनीति
राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दलों के नेता, सोनिया बोलीं- हमें डर और फैल सकती है ये आग
राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दलों के नेता, सोनिया बोलीं- हमें डर और फैल सकती है ये आग
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें