पैक्स चुनाव से 6 सदस्यों ने लिया नाम वापस
गया (आर्यावर्त संवाददाता) परैया प्रखंड में पैक्स चुनाव लेकर मौहाल गर्म हो गया है परैया बीडीओ पर पैक्स चुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए नाराज 6 पैक्स सदस्य ने चुनाव से नाम वापस ले लिया है जिससे परैया के मझियावा में 13 दिसंबर को होने वाला पैक्स चुनाव 6 सदस्यों के नाम वापस लेने के कारन समिति भंग हो गई है और परैया प्रखंड के मझियावा में होने वाले पैक्स चुनाव पर भी ग्रहण लग गया है वंही पैक्स चुनाव के उमीदवार राजेश कुमार ने बताया की स्कूटनी के समय सभी का नाम और फ्रॉम में गलती के सुधारने के लिए नाम पुकारा गया था उस समय जिन जिन लोगो का फ्रॉम में कुछ गलती था उसे हम ही सुधार किये थे मगर मेरे फ्रॉम में भी एक गलती था मगर मुझे नहीं सुधारने दिया गया और बीडीओ साहब बोले हो जायेगा मगर मेरा नाही फ्रॉम सुधारने दिया गया और नाही वह लोग खुद सुधारे बीडीओ साहब एक तरफा देख रहे है इसलिए हमलोग नाम वापस ले रहे है वंही इस संबंध में परैया प्रखंड विकाश पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा की चुनाव लड़ना और न लड़ना इनके ऊपर है मेरा काम जो है वह काम हम कर रहे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें