पटना 17 दिसंबर (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज धारा 107 के तहत जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की हाउस आरेस्टिंग की कड़ी निंदा की है और इसे पूरी तरह से अलोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा कि अब किसी को शक नहीं रह गया कि नीतीश कुमार पूरी तरह से आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और जिस प्रकार से भाजपा की सरकार आंदोलनकारियों का दमन कर रही है, उसी तर्ज पर नीतीश कुमार भी दमन अभियान चला रहे हैं. आज पूरे देश में सीएए की वापसी को लेकर जनांदोलन का तूफान उठ खड़ा हुआ है. 19 दिसंबर का बिहार बंद ऐतिहासिक होने वाला है. संविधान व लोकतंत्र की हिफाजत में जनता का बड़ा हिस्सा बिहार बंद के समर्थन में उतरेगा. इसी से, भाजपा-जदयू की सरकार घबरा गई है और उसने दमन-अभियान तेज कर दिया है.
भाकपा-माले ने पप्पू यादव की हाउस अरेस्टिंग को तत्काल खत्म करने की मांग की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें