बिहार : पटना विश्वविघालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष है मनीष कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2019

बिहार : पटना विश्वविघालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष है मनीष कुमार

पटना विश्वविघालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष है मनीष कुमार। मनीष कुमार, जेएसीपी को 2815 वोट मिले।उपाध्यक्ष पद पर निशांत कुमार, छात्र राजद को 2910 वोट मिले।महासचिव पद पर  प्रियंका श्रीवास्तव, एबीवीपी को 3731 वोट प्राप्त हुई।संयुक्त सचिव पद परआमिर राजा,जीएसीपी को 3143 वोट हासिल हुआ।कोषाध्यक्ष पद पर कोमल कुमारी, आइसा को 2238 वोट मिली।
patna-university-student-union
पटना,8 दिसम्बर। पटना छात्र संघ चुनाव में छात्र जाप और  एआईएसएफ गठबंधन का दबदबा रहा। अध्यक्ष पद पर गठबंधन के उम्मीदवार मनीष कुमार विजयी रहे। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी छात्र राजद के आयुष को 440 वोटों से हराया। मनीष को 2815 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर के बाद छात्र राजद के निशांत विजयी रहे। उन्हें पांचवें राउंड के बाद 2910 वोट मिले। दूसरे स्थान पर छात्र लोजपा के प्रियरंजन (2209 मत) रहे। महासचिव पद पर एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव रिकॉर्ड वोटों से विजयी रहीं। उन्हें 3731 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी उज्जवल कुमार को 2869 मत से ही संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद पर छात्र जाप और एआईएसएफ के गठबंधन के आमिर राजा जीते। उन्हें 3143 वोट मिले। दूसरे स्थान पर छात्र जदयू की हंसिका दयाल (2611 वोट)रहीं। कोषाध्यक्ष पद पर शुरुआत से ही बढ़त पर रहीं आइसा की कोमल कुमारी विजय हुईं। उन्हें 2238 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी निंशात कुमार को  1812 वोट मिले। इस चुनाव में जहां छात्र जाप व वामदलों का दबदबा रहा , वहीं सेंट्रल पैनल में एबीवीपी और छात्र जदयू को झटका लगा। पिछले तीन चुनावों में पहली बार सेंट्रल पैनल में दो महिला प्रत्याशियों ने जगह बनाई। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में छात्र जदयू के मोहित प्रकाश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्र उम्मीदवार को झटका लगा है, जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद (JACP) ने बाजी मारी है। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद ने शानदार प्रदर्शन किया है।पप्पू यादव की पार्टी में छात्र संघ चुनाव में दो बड़े पदों पर जीत दर्ज की है. जन अधिकार छात्र परिषद के मनीष कुमार ने अध्यक्ष और आमिर रजा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है। वहीं छात्र आरजेडी के निशांत कुमार ने उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की प्रियंका श्रीवास्तव ने महासचिव जबकि आइसा की कोमल कुमारी ने कोषाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की है। शनिवार देर रात छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए गए।

सस्ते में बेचा प्याज
बता दें कि बिहार में भारी बारिश के दौरान कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया था। पटना में भी जलभराव के हालात देखे गए थे।उस दौरान पप्पू यादव ने हर गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को खाने का सामान और पीने का पानी मुहैया करवाया था।वहीं बढ़ते हुए प्याज के दाम को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव बीजेपी पर लगातार आक्रमक हैं। हाल ही में पप्पू यादव ने पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर 35 रुपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को प्याज बेचा। इसके बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के पास उन्होंने प्याज की दुकान लगाई और लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करवाया।

अध्यक्ष पद   
नाम      संगठन     वोट
1- मनीष कुमार, जेएसीपी 2815
2- आयुष,          छात्र राजद 2375

उपाध्यक्ष पद
नाम      संगठन     वोट
1- निशांत कुमार, छात्र राजद 2910
2- प्रियरंजन कुमार, छात्र लोजपा 2209

महासचिव
नाम      संगठन     वोट
1- प्रियंका श्रीवास्तव, एबीवीपी 3731
2- उज्ज्वल कुमार, निर्दलीय 2869

संयुक्त सचिव
नाम      संगठन     वोट
1- आमिर राजा, जीएसीपी 3143
2- हंसिका दयाल, छात्र जदयू 2611

कोषाध्यक्ष
नाम      संगठन     वोट
1- कोमल कुमारी, आइसा 2238
2- वाजिद शम्स, छात्र जदयू 1548

सेंट्रल पैनल में एबीवीपी और छात्र जदयू को झटका लगा। पिछले तीन चुनावों में पहली बार सेंट्रल पैनल में दो महिला प्रत्याशियों ने जगह बनाई। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में छात्र जदयू के मोहित प्रकाश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: