हैदराबाद, 06 दिसंबर, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और आम लोगों ने हैदराबाद दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चारों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान मारने पर साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जानर की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘हीरो’ करार दिया।महिला पशु-चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के सभी चारों आराेपी शुक्रवार तड़के शहर के बाहरी इलाके शादनगर के समीप पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये। चारों आरोपियों- मोहम्मद अरीफ, नवीन, जोल्लु शिव और चिंताकुंता चेन्नाकेशवुलु को पुलिस ने हैदराबाद के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के पास मुठभेड़ में मार गिराया जो उस स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर था जहां महिला चिकित्सक के शव को जलाया गया था।गत 28 नवंबर को हुए इस दर्दनाक घटना के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पीड़िता के लिए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की थी।इस दौरान दिसंबर 2008 के मामले का उदाहरण भी दिया गया जब वारंगल की दो इंजीनियरिंग छात्राओं पर एसिड से हमला करने वाले तीन संदिग्धों को आंध्र प्रदेश में पुलिस ने मुठभेड़ में मारा था।संयोगवश उस समय वारंगल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सज्जानर ही थे। मुठभेड़ स्थल पर लोगों ने पुलिस के समर्थन में नारे लगाए और उनपर फूल भी बरसाए।इस बीच महिला चिकित्सक के पिता ने चारों आरोपियों को मारने के लिए हैदराबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया है।पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “नौ दिनों बाद आज मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है।
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
लोगों ने की साइबराबाद पुलिस आयुक्त की प्रशंसा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें