नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जबरदस्त विरोध देखने को मिला है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों को आग लगा दी, पुलिस के वाहन जला दिए और पत्थराबाजी की। जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के परिसर में पुलिस एक्शन पर सवाल उठने लगे हैं, जिसपर देश के गृहमंत्री अमित शाह का जवाब आया है।
अमित शाह ने जामिया हिंसा पर दिए सवालों के जवाब
न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने जामिया हिंसा पर सवालों के जवाब दिए। जामिया के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश यूनिवर्सिटी में हालात सामान्य हैं। अमित शाह ने कहा कि बहुत से छात्रों ने नागरिकता एक्ट को पूरी तरह से नहीं पढ़ा है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें