जामिया बवाल पर बोले अमित शाह- अगर छात्र पत्थर फेंकते हैं तो पुलिस को एक्शन लेना पड़ेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

जामिया बवाल पर बोले अमित शाह- अगर छात्र पत्थर फेंकते हैं तो पुलिस को एक्शन लेना पड़ेगा

police-will-take-action-amit-shah
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जबरदस्त विरोध देखने को मिला है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों को आग लगा दी, पुलिस के वाहन जला दिए और पत्थराबाजी की। जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के परिसर में पुलिस एक्शन पर सवाल उठने लगे हैं, जिसपर देश के गृहमंत्री अमित शाह का जवाब आया है।

अमित शाह ने जामिया हिंसा पर दिए सवालों के जवाब
न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने जामिया हिंसा पर सवालों के जवाब दिए। जामिया के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश यूनिवर्सिटी में हालात सामान्य हैं। अमित शाह ने कहा कि बहुत से छात्रों ने नागरिकता एक्ट को पूरी तरह से नहीं पढ़ा है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: