जमशेदपुर : दुसरे चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टी हुई रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : दुसरे चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टी हुई रवाना

poling-team-depart-for-voting-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड विधानसभा चुनाव के दसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. इस दौरान वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे भी मौजूद रहे. उन्होंने बूथों में तैनात किए क्यूआरटी टीम की और अन्य जानकारी दी. अगामी 7 दिसबंर को होने वाले मतदान के लिए आज बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. वहीं, जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी. 

पोलिंग पार्टी का आज होगा डिस्पैच 
इस सबंध में जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 264 और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए 291 पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आज किया गया. इसके अलावा रिजर्व पोलिंग पार्टी तथा संबंधित मतदान केंद्र के माइक्रो ऑब्जर्वर भी रवाना कर दिया गया. वहीं, जुगसलाई और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 10 कलस्टर के मतदान कर्मी मतदान के एक दिन बाद(8 दिसंबर) कॉपरेटिव कॉलेज में ईवीएम/वीवीपैट समर्पित करेंगे

विधानसभा क्षेत्र केलिए बदले गए मतदानकर्मी
जिसके लिए निर्वाचन आयोग के तय मानक के अनुरूप सभी कलस्टर पर अस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन ने संबंधित अभ्यर्थियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है. सभी स्ट्रांग रूम कलस्टर प्रभारी और सक्षम पदाधिकारी के निगरानी में संध्या 7 बजे सील कर दिए जाएंगे. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1164 में से 22 मतदानकर्मियों को बदला गया. वहीं, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 1280 में से 31 मतदानकर्मी बदले गए हैं.

सुरक्षा के हैं पुख्या इंतजाम 
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडेरा को बदलकर 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज, जबकि पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 306-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीबेड़ा को बदलकर 306-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुलागोड़ा, कोलाबेड़िया और 46-पोटका के ही मतदान केंद्र संख्या 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सातबाखरा को बदलकर 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुनिया में रिलोकेट किया गया है. उक्त तीनों मतदान केंद्रों के मतदाताओं के आवागमन हेतु जिला प्रशासन ने वाहन की भी व्यवस्था की है. जिससे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी न हो.

बनाए गए हैं 129 मॉडल मतदान केंद्र 
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के PO तथा P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया. जहां उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी प्रदान किया गया, साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 70 फीसदी सदस्यों के मोबाइल फोन में मौके पर बूथ एप भी डाउनलोड कराया गया. शेष बचे हुए सदस्यों के मोबाइल फोन में दिनांक 6 दिसंबर को बूथ ऐप डाउनलोड करा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि जिले में 129 मॉडल मतदान केंद्र और 25 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, मतदान दिवस 7 दिसंबर को सभी सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठान, संस्थान में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है.

11 क्यूआरटी टीम हैं तैनात
वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन हेतु सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर लिए गए हैं. जिले में 5 दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं. लगातार सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1200 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं, 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 500 लोगों से बॉन्ड भराया गया है. जबकि 53 लाख 79 हजार रूपए एसएसटी ने सीज किया. पूर्वी सिंहभूम से सटे दूसरे राज्यों के जिले पुरूलिया, मयूरभंज और झाड़ग्राम के पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त हो रहा है. सभी चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा हैं. वहीं, 11 क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है ,जो सभी जरूरी (RIOT CONTROL) राइट कंट्रोल हथियार यथा शील्ड, आंसू गैस आदि से लैस होंगे. असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इन्हें डिटेन कर जुगसलाई थाना और टेल्को स्टेडियम में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. एंटी लैंड माइन व्हीकल का उपयोग किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: