प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ललकारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ललकारा

दी चुनौती, सीएनटी-एसपीटी, दुष्कर्म और गायब हो रहे रोजगार पर बात करने के लिए कहा 
priyanka-gandhi-challange-modi
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी जी को चुनौती दी है । उ्न्होंने सीएनटी-एसपीटी पर, दुष्कर्म पर, गायब हो रहे रोजगार पर बात करने की चुनौती दी है। प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में जनसभा के जरिए, बीते दिन झारखंड की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस को दी गई चुनौती का जवाब दिया। प्रियंका ने कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं या बंटवारे के प्रधानमंत्री हैं, इस पर बोलिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि जिस तरह आप मैदान से कुर्सियां हटा रहे हैं, आप इनकी सरकार को कुर्सी से हटाइए। ऐसी सरकार बनाइए जो आपके हित में काम करे। सोच समझकर अपना वोट दीजिए। हम आपके लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिन नागरिकता कानून, धारा 370 और तीन तलाक पर कांग्रेस को दी गई चुनौती पर मुखर होती हुईं प्रियंका ने कहा कि देश की समस्याओं पर मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। इनका काम बस लोगों को आपस में लड़ाना रह गया है। नागरिकता कानून और एनआरसी के नाम पर भाजपा लोगों को बांट रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जल-जंगल-जमीन आपकी है। आप सिद्हो कान्हो की धरती से हैं। ये चुनाव झारखंड के अस्तित्व बचाने का चुनाव है। भाजपा की सरकार आपकी आत्मा पर हमला कर रही है। भाजपा की विचारधारा अंधी है। आदिवासी संस्कृति पर वार कर ये आपको बर्बाद करते हैं। भाजपा ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का दुरुपयोग किया। इंदिरा गांधी ने आजीवन आपके लिए काम किया। भाजपा की सरकार जमीनें छिनने में लगी हैं। प्रियंका बोलीं, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में आदिवासी भाई बहनों की निर्मम हत्या की गई। जमीन लेने के प्रयास में खूब खून खराबा हुआ। मुझे मिलने से भी रोक दिया गया।  झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में जनसभा कर बरहरवा में कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान कुछ समय के लिए चुनावी जनसभा में मौजूद लोगों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। यहां लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी।

कोई टिप्पणी नहीं: