सुरक्षा को लेकर प्रियंका का सीआरपीएफ को पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

सुरक्षा को लेकर प्रियंका का सीआरपीएफ को पत्र

priyanka-write-letter-for-security-to-crpf
लखनऊ 29 दिसम्बर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ दौरे में शनिवार को हुये नाटकीय घटनाक्रम के बीच उनके कार्यालय ने सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा प्रभारी को रविवार को पत्र लिखा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पत्र में शिकायत की गई है कि लखनऊ के सर्किल अधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए चेतावनी दी थी कि वे उनकी आवाजाही को प्रतिबंधित रखे। पत्र में संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है । सीआरपीएफ महानिदेशालय के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को लिखे पत्र में प्रियंका गांधी के कार्यालय ने बताया कि हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा ने प्रोटोकॉल को तोड़ा। दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा ने आज कहा कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है ,हालांकि पुलिस ने जो हरकत की उससे वो परेशान जरूर हैं । पुलिस ने शनिवार को उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाने की कोशिश की । इसके बावजूद उनका हौसला टूटा नहीं और वो दो पहिया वाहन से भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी एसआर दारापुरी से मिलने गईं । दारापुरी 19 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ राजधानी लखनऊ में हुये हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये थे । शनिवार को श्री दारापुरी के मिलने जाने के दौरान हुये नाटकीय घटनक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाने की कोशिश की जबकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार किया है । प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पार्टी के अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति को लेकर बैठक भी की ।  

कोई टिप्पणी नहीं: