धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) : झामुमो नेता हेमंत सोरेन द्वारा पाकुड़ में चुनावी सभा के द्वारा संबोधन के दौरान गेरुआ वस्त्रधारी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादास्प टिप्पणी दिए जाने के बाद चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। एक ओर बीजेपी ने चुनाव आयोग से हेमंत पर कार्यवाई की मांग की है, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत के बयान की निंदा की गई एवं हेमंत पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग चुनाव आयोग से की गई।
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन द्वारा विवादास्पद बयान देने के विरोध में प्रेस वार्ता
मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गेरुआ वस्त्र प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है हेमंत ने गेरुआ वस्त्र धारियों को अपने चुनावी फायदे के लिए निशाना बनाकर भारतीय संस्कृति का अपमान किया है साथ ही भारत के रहने वाले हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय का अपमान है क्योंकि गेरुआ वस्त्र का सम्मान सभी लोग करते हैं, ऐसे में हेमंत पर मुकदमा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि क्षेत्रीय दलों के सामने कांग्रेस घुटने चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें