जमशेदपुर : CAA के समर्थन में सामूहिक हनुमान चालीसा, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : CAA के समर्थन में सामूहिक हनुमान चालीसा, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग

protest-in-favour-caa-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार शाम जमशेदपुर के साकची इलाके में हिंदू उत्सव समिति की ओर से रैली निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष सामूहिक रुप से सीएए के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ किया. केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति की ओर से शहर के साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. केन्द्र सरकार की ओर से संशोधित नागरिकता कानून लाने के बाद देश के कई प्रदेशों में इस कानून के विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही है.जिनमें राजनैतिक और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हो रहे हैं. जमशेदपुर में शुक्रवार को नागरिकता कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति के हजारों लोग साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जमशेदपुर में केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के विरोध में लागातर सभाएं हो रही है. वहीं, शुक्रवार को इस कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. साथ ही मां भारती की आरती की गई. नागरिकता कानून के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग हाथ मे तिरंगा लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस हनुमान चालीसा पाठ में कई महिलाएं भी शामिल रही. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि केंद्र की सरकार ने जिस नागरिकता कानून को देश की जनता के समक्ष लाया है, वह देश के लिए अच्छा है. आज कुछ विरोधी ताकतें षड्यंत्र के तहत इसका विरोध कर रही है. कुछ लोग समाज में लोगों को दिग्भ्रमित कर उनको भड़काने में लगे हुए हैं. जबकि सरकार की इस सकारात्मक सोच को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम हिंदू उत्सव समिति कर रही है. उन्होंने कहा है कि ऐसी विरोधी ताकतों का हिंदू उत्सव समिति विरोध करेगी और जल्द ही इस कानून के समर्थन में एक विशाल रैली निकालेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: