जमशेदपुर : सीएम रघुवर दास के पूरे परिवार ने किया मतदान, जनता से भी की वोट की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : सीएम रघुवर दास के पूरे परिवार ने किया मतदान, जनता से भी की वोट की अपील

raghuvar-voted-then-apeal-to-voter
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा एक चर्चा का विषय हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र से रघुवर दास 6ठी बार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के भालुबासास्थित हरिजन उच्च विद्यालय में रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान सभी ने जनता से वोट की अपील की. झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में कोल्हान का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा हॉट केक बन गया है. क्षेत्र के पांच बार विधायक रहे रघुवर दास के खिलाफ उनके ही मंत्रिमंडल के सरयू राय आमने-सामने हैं. दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 

रघुवर परिवार ने की जनता से वोट की अपील
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय में रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. बता दें कि, इस विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र हैं. बूथ नंबर 21 में मतदान करने के बाद रघुवर दास की पत्नी रुकमणी देवी, पुत्र ललित दास और पुत्रवधू पूर्णिमा ने  कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में सबको अपना मतदान करने का अधिकार है और उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

रघुवर परिवारका क्या है कहना 
रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा  ने  कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था के लिए लोगों को मतदान करना जरूरी है. पूर्णिमा ने हैदराबाद में हुई घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों के एनकाउंटर पर अपना बयान देते हुए कहा कि वह इसके पक्ष में हैं. अपराधियों को ऐसे ही सजा मिलनी चाहिए. जबकि पुत्र ललित दास ने कहा कि वह अपने पिता से कहेंगे कि राज्य में युवाओं के रोजगार के लिए नए उद्योग लगवाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. वहीं, पत्नी रुक्मणी देवी ने कहा कि वह अपने पति को ही वोट दी हैं और वह चाहती हैं कि बीजेपी फिर से सत्ता में आए. महंगाई पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई घटती बढ़ती रहती है, लेकिन इसका असर किचन में जरूर पड़ता है. इस पर लगाम लगनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: