कहा - हिम्मत है तो सच का सामना करे
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता) झारखण्ड के मुख्यमन्त्री रघुवर दास ने एक बार फिर सोरेन परिवार पर निशाना साधा। सीएम रघुवर दास ने सोमवार को एक चुनावी सभा मे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के उम्मीदवार हेमंत सोरेन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो हेमंत सोरेन यह बताए कि मैंने सीएनटी और एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर कहाँ कहाँ जमीन खरीदा है लेकिन मेरे पास हेमंत सोरेन द्वारा सीएनटी और एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर राज्य के अलग अलग जिलों में खरीदे गए जमीन की पूरी कागजात है। जिले के जामा विधानसभा अंतर्गत चोरकट्टा हाई स्कूल मैदान में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम श्री दास ने कहा कि सरकार ने हेमंत को नोटिस भी दिया था और अपना पक्ष रखने को कहा था। अगर झारखण्ड में पुनः बीजेपी की सरकार बनी तो जिन आदिवासियों की जमीन हेमंत सोरेन ने ठग कर लिया है उन आदिवासियों की जमीन उनकी सरकार वापस करेगी। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने एक्ट के उल्लंघन कर रांची समेत कई जिलों में करोड़ो की जमीन खरीदी और आलीशान घर बनाया। सीएम ने सभा मे उपस्थित लोगो के बीच सरकार की उपलब्धिया गिनायी। मौके पर सांसद सुनील सोरेन, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धानसिंह रावत, पार्टी नेत्री अमिता रक्षित समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर शिकारीपाड़ा विधानसभा अंतर्गत आसनबनी हाई स्कूल मैदान में पार्टी प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने तो बालू घोटाला हुआ। मुंबई के ठेकेदार को झारखंड का कण-कण बेच दिया। भाई पाकुड़ में पत्थर के घोटाले में फंसा हुआ है। ये जब जब सत्ता में आए हैं तब तब झारखंड को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीते 40 साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासी समाज को बहला फुसलाकर, झूठ बोलकर, उनकी भावनाओं के साथ खेलकर अपनी मत पेटी भरने और खुद का विकास करने काम किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें