पाकुड़ (झारखंड), 16 दिसंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में चार महीने के अंदर ‘‘आसमान को छूता हुआ राम मंदिर’’ बनेगा जिसकी दुनिया भर के भारतीय 100 सालों से भी ज्यादा समय से मांग कर रहे हैं। शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की। शाह ने सिब्बल से पूछा, “कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल साहब ने कहा,‘अभी मत चलाएं केस, बाद में चलाएं। क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द है?’” भाजपा अध्यक्ष पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिक वक्त नहीं हुआ जब उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुनाया है, दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा 100 साल से भी ज्यादा समय से मांग की जा रही है कि राम जन्मभूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। शाह ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आ गया है, अयोध्या में चार महीनों के अंदर आसमान छूता भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है।” भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से ‘मीर जाफर’ जैसे “गद्दारों” के प्रति आगाह करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस न देश का विकास कर सकती है न उसकी सीमाएं सुरक्षित कर सकती है और न ही लोगों की भावनाओं का सम्मान कर सकती है। ब्रिटिशों के खिलाफ ‘संथाल हुल’ (क्रांति) करने वाले जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हुए शाह ने कहा कि मीर जाफर जैसे गद्दारों ने ब्रिटिशों को भारत में अपना ‘राज’ स्थापित करने में मदद की। शाह ने किसी भी विरोधी का नाम लिये बिना कहा, “आज भी मैं आपको बताऊं कि मीर जाफर जैसे गद्दारों को पहचानिये, जिन्हें आपका प्रतिनिधि नहीं बनना चाहिए और भाजपा के लिये मत दें, 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी देश का विकास और हिफाजत कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “(झामुमो के) हेमंत जी (सोरेन) कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहूंगा, किसने प्रदेश गठन के लिए आंदोलन के दौरान झारखंड के युवाओं पर गोलियां चलवाईं, आंसू गैस के गोले चलवाएं और लाठियां बरसवाईं? अगर आपको याद नहीं है तो गुरुजी (शिबु सोरेन) से पूछिए।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “वह कांग्रेस/राजद और लालू प्रसाद थे जिन्होंने झारखंड के युवाओं को शहादत देने के लिए मजबूर किया जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने झारखंड बनवाया।” झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री बनने के लिए आपने समझौता कर लिया। आपको इतना नीचे गिरने में शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने झामुमो नेता से पूछा कि उनके समय में “जल, जंगल और जमीन” जैसे नारे उठाने के बावजूद क्यों “नक्सलवाद बढ़ा”। शाह ने कहा , “यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जिसने नक्सलवाद को जमीन से 20 फुट नीचे दफन किया।” शाह ने अनुसूचित जाति/जनजाति का आरक्षण घटाए बिना ओबीसी आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने का वादा करते हुए कहा कि झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाएगा। पाकुड़ में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है।
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019
अयोध्या में चार महीने में ‘‘ आसमान को छूता मंदिर’’ बनेगा : शाह
Tags
# झारखण्ड
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें