बिहार में राजद के द्वारा आहूत आज के बिहार बन्द का वामदलों ओर अन्य महागठबंधन के राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन किया, जिस कारण शहर में इनकी बंदी पूर्ण तरह सफल रही। CAA और NRC का विरोध कर रही विपक्षी राजनीतिक दल कानून बनते ही प्रदर्शन की मुद्रा में आ चुकी थी। इसी तरह पुरवोत्तर से शुरू हुई विरोध की आवाज आज देश के लगभग हर शहर में फैल चुकी है। आह बिहार में प्रतिपक्ष के नेता राजद के तेजस्वी यादव ने आज बिहार बन्द का आव्हान किया था, जिसको कांग्रेस समेत अन्य कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही है। आज मधुबनी जिले के जयनगर, खजौली, बासोपट्टी, बाबूबरही, लदनियां समेत अन्य सभी जगहों पर बिहार बंद पूर्ण रूप से सफल रहा। संवाददाता से बातचीत के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार और अमित शाह की जोड़ी रंगा ओर बिल्ला की जोड़ी है। और ये देश विरोधी कार्य कर रहे हैं। हम लालू यादव के कार्यकर्ता है। हम मर जाएंगे पर इस तरह का देश को बांटने वाला कानून देश में लागू नही होने देंगें। आज हम शांतिपूर्ण तरीके से पूरे बिहार में बिहार बन्द करने का कार्य करेंगें। हम जगह-जगह टायर जल कर रोड जाम किया है, ओर सभी दुकानदारों से अनुरोध कर दुकानें बंद करने का काम कर रहे हैं।
शनिवार, 21 दिसंबर 2019
Home
बिहार
राजद के बिहार बंद रहा व्यापक असर, दुकाने रही स्वतः बंद एवं बसें ओर वाहनों का परिचालन रहा ठप।
राजद के बिहार बंद रहा व्यापक असर, दुकाने रही स्वतः बंद एवं बसें ओर वाहनों का परिचालन रहा ठप।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें