पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास का कार्य बदस्तूर जारी है। मेयर सविता देवी ने बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डों में 01 करोड़ 60 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल है और लोगों ने मेयर के प्रयासों की सराहना की है। बता दें कि विगत चार दिनों से मेयर के द्वारा लगातार शिलान्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड 05 में अखिलेश सिंह के घर से धीरेंद्र कुमार सिंह के घर तक, देवेंद्र सिंह के घर से लक्ष्मण मंडल के घर तक, शैलेंद्र जायसवाल के घर से मनोज झा के घर तक एवं रिजवान छोटी मस्जिद से मुकेश मिश्रा के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास मेयर ने किया। जिसकी कुल लागत 24 लाख 78 हजार 500 रूपए है। वार्ड नंबर 4 में हरविजय के घर से नारियलबाड़ी होते हुए बक्शा घाट सड़क तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 24 लाख 87 हजार 800 रुपए है। वार्ड नंबर 40 में संजय आलम के घर से मो मासो के घर तक पक्कीकरण नाले का उदघाटन मेयर ने किया। जिसकी कुल लागत 24 लाख 75 हजार 600 रुपए है। वार्ड 40 में ही 50 लाख की लागत से अन्य सड़कों का भी उदघाटन मेयर ने किया। इसी वार्ड में कालीबाड़ी चौक पूर्णिया सिटी नियर पुस्तकालय के पास नाला निर्माण का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 94 लाख 7900 रूपए है। वहीं हक साहब के घर से सुनीता मरांडी के घर तक सड़क एवं नाले के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 24 लाख 95 हजार 400 रुपए है। इस कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका, वार्ड पार्षद प्रतिमा कुमारी, सोहेल उर्फ मुन्ना, जानकी देवी, राणा रणजीत सिंह, मुरारी भगत, पूर्व मेयर सह पार्षद कनीज रजा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, पप्पू फैयाज, बबलू सहाय, कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर मेयर ने कहा कि वह विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है उसका टेंडर पिछले माह संपन्न हुआ था। जिसमें नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 124 सड़कें व नाले शामिल हैं। आने वाले कुछ दिनों में ही 136 सड़क एवं नाले का टेंडर कराया जाएगा। इनमें कई सड़कें ऐसी हैं जिसमें बरसात के बाद पैदल चलना भी दूभर है। ऐसे में इन सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि शिलान्यास के क्रम में आम जनता से रूबरू होती हूं तो सुखद अनुभूति होती है कि मेरे कार्यकाल में वैसी सड़कें बन रही हैं जो पिछले कई वर्षों से उपेक्षित थी। मेयर ने सभी संवेदकों को निर्देश दिया है कि यह जितनी भी सड़कें एवं नालों का शिलान्यास हो रहा है उसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द संपन्न करें।
शनिवार, 28 दिसंबर 2019
Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : 1.60 करोड़ की लागत से सड़क व नाले के निर्माण कार्य का मेयर ने किया शिलान्यास
पूर्णिया : 1.60 करोड़ की लागत से सड़क व नाले के निर्माण कार्य का मेयर ने किया शिलान्यास
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें