रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2019

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में पहला छक्का जड़ते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
rohit-sharma-hit-400-sixes
मुम्बई। जब से क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट जोड़ा गया था तभी से लोग इसे बेहद पसंद करने लगे है क्योंकि ये काफी अनिश्चितता का खेल है। इसमें कौन सी टीम कब भारी पड़ जाए ये कोई नहीं कह सकता क्योंकि एक ओवर ही मैच का रुख बदल देता है। चूंकि क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट को काफी बाद में जोड़ा गया है इसलिए आपको इस फॉर्मेट में वनडे और टेस्ट मैच जैसे रिकॉर्ड देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन आज हम आपको अंतर्राष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालोॆ में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, गेल और अफरीदी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में पहला छक्का जड़ते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाम को अपने 345वें मैच में पूरा किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है। गेल ने क्रिकेट के तीनों में फॉर्मेट में सबसे अधिक बार गेंद को स्टेडियम में पहुंचाने का कारनामा किया है। क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 534 छक्के लगा चुके हैं। गेल ने 462 इंटरनेशनल मैचों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस मामले में पकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दूसरे नंबर पर हैं। शाहिद ने 508 इंटरनेशनल मैचों में कुल 476 छक्के लगाने का कारनामा किया है। रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में दुनिया में पांचवे और भारत में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। धोनी ने 538 मैचों में कुल 359 छक्के लगा चुके हैं। हालांकि धोनी इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल मैच के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। बताते चले कि क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की होड़ लगी रहती है, जो टी-20 को ज्यादा रोमांचक बनाता है। टी-20 का बुखार तो क्रिकेट फैंस के सर चढ़ कर बोलता ही है।लेकिन क्या आपको पता है कि रन और चौकों-छक्कों की बरसात वाले इस फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। आपको बताते हैं टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में..

ये है टी-2O में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले 5 बल्लेबाज !! 
क्रिस गेल : टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अब तक खेले गए 310 मैचों की 304 पारियों मं 772 छक्के मारे हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने 10588 रन बनाए हैं। 

काइरोन पोलार्ड : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं। पोलार्ड ने 392 मैचों की 352 पारियों में 500 छक्के जड़े हैं।वहीं रनों की बात की जाए तो उन्होंने 7701 रन बनाए हैं।'

ब्रैंडन मैकुलम : न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। मैकुलम ने 298 मैचों की 293 पारियों में 400 छक्के मारे हैं।अगर सबसे ज्यादा रन की बात की जाए तो वह गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8258 रन बनाए हैं। 

ड्वेन स्मिथ : वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं। स्मिथ ने 306 मैचों की 299 पारियों में 347 छक्के लगाए हैं।उनके नाम इस फॉर्मेट में 7270 रन दर्ज हैं।

डेविड वॉर्नर : लिटिल डाइनामाइट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं।

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबईटी-20 में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने भारतीय पारी के तीसरे ओवर मेंशेल्डन कॉटरेल की गेंद पर 400वां छक्का लगाया। सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं। रोहित इस मैच में 34 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।32 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने इस मैच से पहले इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच) में 353 मैचों में 399 छक्के लगाए थे। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा404। महेंद्र सिंह धोनी 359, सचिन तेंदुलकर 264, युवराज सिंह 251और सौरव गांगुली247। रोहित शर्मा 354 मैचों में 404 छक्के लगाकर अव्वल पर हैं।पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 538 मैचों में 359 छक्के लगाकर दूसरे और सचिन तेंदुलकर 664 मैचों में 264 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। युवराज सिंह (251) छक्कों के साथ चौथे जबकि सौरव गांगुली 247 छक्के लगाकर पांचवें स्थान पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: