लुसाने, 10 दिसंबर , विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने डोपिंग के गलत आंकड़े देने के आरोप में रूस में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिस पर राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । लुसाने में वाडा की कार्यकारी समिति की बैठक में रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया जिससे वह तोक्यो ओलंपिक 2020 और कतर विश्व कप 2022 नहीं खेल सकेगा । उसने रूस पर डोपिंग जांच प्रयोगशाला के गलत आंकड़े देने का आरोप लगाया है । इस प्रतिबंध की वजह से रूसी सरकारी अधिकारी किसी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगे । वहीं रूस को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार भी नहीं होगा । पुतिन ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित और ओलंपिक चार्टर के खिलाफ बताया । उन्होंने कहा ,‘‘रूसी ओलंपिक समिति की अवहेलना करने का कोई कारण नहीं है । रूस अपने झंडे तले खेलों में भाग लेगा ।’’ रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने कहा ,‘‘ यह रूस विरोधी उन्माद का सिलसिला है और अब यह नासूर बन चुका है ।’’
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
ओलंपिक , विश्व कप से बाहर किये जाने से खफा रूस
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें