मुंबई, 06 दिसंबर, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री और निर्माता संगीता तिवारी तीन भोजपुरी फिल्में बनाने जा रही हैं।संगीता तिवारी साईं चलचित्र इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने ‘भोजपुरिया डॉन 2’, ‘कब होई मिलनवा हमारा’ और ‘गजब भयो रामा’ फिल्में बनाने जा रही हैं। इन फिल्मों का भव्य मुहूर्त मुंबई में संपन्न हो गया। फिल्म ‘भोजपुरिया डॉन 2’ के निर्देशक रवि सिन्हा हैं, वहीं ‘कब होई मिलनवा हमारा’ और ‘गजब भयो रामा’ के निर्देशक दीपक तिवारी हैं।संगीता तिवारी ने बताया कि तीनों फिल्में मेरे लिए बेहद खास है। फिलहाल अभी हम प्री प्रोडक्शन के फेज में हैं। जल्द ही हम फिल्मों की शूटिंग को शुरू करेंगे। तीनों फिल्में की कहानी एक दूसरे से काफी अलग है। सभी फिल्में पारिवारिक और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनायी जायेगी। मैं खुद महिला हूँ और मुझे ये खराब लगता है कि भोजपुरी सिनेमा से हमारी आधी आबादी दूर थीं। अब वे सिनेमाघरों में आने लगी हैं, लेकिन ये काफी नहीं है। मैं उनकी परेशानी को समझती हूं। इसलिए मैं उनके लिए अच्छी फिल्में बना रही हूं, जो इंटरटेंमेंट के साथ साथ मर्यादा के दायरे में भी हो। उम्मीद है दर्शकों को मेरी फिल्में पसंद आयेगी।
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
संगीता तिवारी बनायेंगी तीन भोजपुरी फिल्म
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें