जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) जमश्दपुर में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों को उनका साथ देने पर धमकी दी जा रही है. समर्थकों में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हैं. ऐसे में सरयू राय ने कहा है कि परिणाम जो भी हो वो हमेशा अपने साथ देने वालों के साथ हैं. जमशेदपुर: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सरयू राय एक बार फिर सीएम रघुवर दास पर हमला किया है. हालांकि सीएम का नाम लिए बिना ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलग-अलग मंडलों में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खुलकर मेरा साथ दिया है लेकिन उन लोगों को धमकी दी जा रही है. सरयू राय ने कहा कि उनका साथ देने वाले कार्यकर्ताओं के साथ वो हमेशा खड़ें हैं और उनका संरक्षण करना सरयू राय का पहला काम है. वहीं, धमकी देने वालों पर कड़ा रूख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आएं. सरयू राय ने कहा कि अब जमशेदपुर (पूर्वी) में का भय का वातावरण खत्म होता जा रहा है, यह उनके लिए खुशी की बात है. अब लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और उनका समर्थन करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा बीजेपी के बड़े नेता अब नहीं बता रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद पार्टी का नेता कौन होगा या कौन बनेगा सीएम. सरयू राय ने कहा कि लगता है पार्टी के नेताओं को एहसास हो गया है कि पिछले दो चुनाव में पार्टी की जो फजीहत हुई है उसका जिम्मेदार सिर्फ एक व्यक्ति है. हालांकि पार्टी के वरीय नेता भी इस बात को मानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी को खुलकर बात करनी चाहिए. वहीं, सरयू राय ने कहा कि उनसे कई लोगों ने फोन पर समर्थन मांगा है. इसी के मद्देनजर वह निर्दलीय उम्मीदवार माधव सिंह के समर्थन मे गोमिया जाएंगे और इसके अलावा संथाल में भी समर्थन के लिए जाएंगे. हालांकि सरयू राय किसके समर्थन मे संथाल जाएंगे, इसपर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है.
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
सरयू राय ने सीएम पर लगाया आरोप, कहा- उनका साथ देने वालों को दी जा रही धमकी
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें