जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शनिवार को खत्म हो गई. इस दौरान 2 ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका पर सरयू राय के समर्थको ने जमकर हंगामा किया. सरयू राय ने सीएम रघुवर दास को चेतावनी देते हुए कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा. विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट के केबल टाउन में शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद बूथ नंबर 239 की ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. सरयू राय अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए. उन्होंने रघुवर दास को चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वाले सुधर जाएं वरना इसका असर अगले 3 चरण के चुनाव में देखने को मिलेगा. जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ. इस दौरान पूर्वी विधानसभा के केबल टाउन में बूथ नंबर 239 में चुनाव संपन्न होने के बाद स्टेट मजिस्ट्रेट की ओर से 2 ईवीएम को बस के बजाय कहीं और रखा गया. इस बात की जानकारी जब सरयू राय के समर्थकों को हुई तो उन्होंने स्टेट मजिस्ट्रेट से ईवीएम मशीन के संदर्भ में पूछा. स्टेट मजिस्ट्रेट के स्पष्ट जवाब नहीं देने के बाद समर्थक उग्र हो गए. करीब 20 मिनट बाद दोनों ईवीएम को वापस बस में रखा गया. इस बात की जानकारी समर्थकों ने सरयू राय को दी.
आपको बता दें कि मतदान के बाद ईवीएम को बस के जरिए को-ऑपरेटिव कॉलेज स्ट्रांग रूम भेजे जाने की प्रक्रिया उस वक्त चल रही थी. जानकारी मिलने पर सरयू राय घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से बात की. इस दौरान हजारों की संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक सड़क पर जमकर हंगामा करते रहे सरयू राय के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे थे. इसके बाद सरयू राय बीच सड़क पर बैठ गए और थोड़ी देर बाद अपने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि रविवार 11 बजे स्क्रूटनी के वक्त प्रत्याशी समेत कार्यकर्ता ऑल स्टेट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी होगी. अगर ईवीएम में छेड़छाड़ की पुष्टि होती है तो स्टेट मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा निर्दलीय फ सरयू राय ने कहा कि उनके कार्यकर्ता सुबह से शाम तक शांति पूर्वक मतदान केंद्र में मौजूद थे. कई बार रघुवर दास के समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके समर्थको ने गड़बड़ी को कामयाब नहीं होने दिया है, लेकिन अगर कोई सोचता है कि ईवीएम में गड़बड़ी कर लेगा, तो उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सत्ता के बल पर कुछ भी करना चाहते हैं, तो इसका परिणाम अगले 3 चरण में देखने को मिलेगा. पूरे झारखंड में विद्रोह होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के बड़े नेता को भी चेत जाना होगा क्योंकि रघुवर दास के मुंह पर जब कालिख पुतेगी तो इसका असर उन पर भी पड़ेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें