जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सरयू राय चर्चा में रहे हैं. जब से उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया है तब से उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, सरयू राय का कहना है कि उन्होंने निर्दलीय जीता है, इसलिए बीजेपी या किसी पार्टी में जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हमलोग अपना एक संगठन बनाएंगे, जिसके साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने एक प्रश्न के जबाब में कहा कि न मैं हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होऊंगा ।उन्होंने कहा कि 'मैं तटस्थ रहकर काम करूंगा, सरकार के फैसलों के आधार पर समर्थन या विरोध करूंगा. मेरा मंत्रिमंडल में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और ना ही किसी ने मुझसे संपर्क किया है.'
शनिवार, 28 दिसंबर 2019
बाबूलाल की राह पर सरयू! बनाएंगे अपनी पार्टी, हेमंत सरकार में नहीं होंगे शामिल
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें