दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर फांसी की सजा रखी बरकरार
निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस के एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दोषी अक्षय सिंह की सज़ा - ए - मौत बरकरार रखी है। आज सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय के वकील एपी सिंह की ओर से तमाम दलील सुनने के बाद पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। अक्षय के वकील ने कहा था कि उसे मौत की सजा न दी जाए यह मानवाधिकार के खिलाफ है। बता दें कि याचिका पर जस्टिस आर भानुमति , अशोक भूषण और ए एस बोपन्ना की बेंच ने सुनवाई की। जस्टिस भानुमति ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने मुकदमे पर ही सवाल उठाए और इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है। जांच में कमी की बात पर ट्रायल कोर्ट , हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर चुका है। रिव्यू में उन्हीं बातों की नए सिरे से सुनवाई नहीं हो सकती। दोषी यह बातें पहले भी कह चुका है। इसलिए पुनर्विचार याचिका खारिज करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें