भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौराहा पर मनाई खुशी अतिश्बाजी चलाकर बांटी गई नागरिकों को मिठाई
सीहोर। भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्च में अटल चौराहा पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी अतिश्बाजी की। पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय को भाजपा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री महाजन ने कहा की पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव की भांति हीं नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मालवीय उर्जावान व्यक्तित्व के धनी है। मालवीय के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता जनता के लिए बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
नियमितिकरण के लिए किया सीएम सदबुद्धी यज्ञ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है अतिथि शिक्षक
सीहेार। कलेक्ट्रेट भवन गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की सद बुद्धी के लिए यज्ञ किया। प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के आहवान पर जिले के अतिथि शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार संघर्ष कर रहे है। फिलहाल सैकड़ों अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे है। अतिथि शिक्षकों ने यज्ञ में मंत्रों के साथ आहुतियां देते हुए कहा की ईश्वर सीएम श्री नाथ और शिक्षा मंत्री श्री चौधरी को सदबुद्धी देवे और हमें नियमित करें। अतिथि शिक्षकों के द्वारा शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक सुदेश राय एवं कलेक्ट्रेट में एडीएम बीेके चतुर्वेदी को ज्ञापन भी दिया है। सदबुद्धी यज्ञ में कमलेश कटारे, रितेश वर्मा, राजेंद्र परमार, लखन राठौर, अहमद कुरैशी, गौरव वर्मा, मनीष शर्मा, मनोहर सिंह विनोद कुमार,अखिलेश वर्मा, गौरव राठौर, अनवार कुरैशी, अमित सिंह आदि अतिथि शिक्षक शामिल रहे।
डॉ अम्बेडकर ने कहा था मांग ने से तो भीख मिलती है अधिकारों को तो छीना जाता है- उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस जैन अम्बेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित
सीहोर। डॉ अम्बेडकर के ६३ महापरिनिर्माण दिवस पर सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा अजा बहूल वार्ड क्रमांक ११ के अम्बेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री प्रकाश जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव राकेश राय ने की। विशेष अतिथि अनुसुचित जाति कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष सीताराम भारती, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, राजीव गुजराती,पवन राठौर राजेश भूरा यादव, वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, प्रीतम दयाल चौरसिया थे। सर्व प्रथम अतिथिगणों के द्वारा डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा की डॉ अम्बेडकर ने कहा था की मांगने से तो भीख मिलती है अधिकार तो छीना जाता है। हमें डॉ बाबा साह अम्बेडकर के बताए हुए रास्ते शिक्षित बनों संगठित बनों संघर्ष बनो के रास्ते पर चलना है। अध्यक्षता कर रहे राकेश राय ने कहा की डॉ अम्बेडकर ज्ञान के भंडार तथा दलितों के मसीह एवं देश के एक महान योद्धा तथा देश के नायक होते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश का संविधान लिखने की बांगडोर डॉ अम्बेडकर कर को सौपी तभी दुनिया के सर्व श्रेष्ट्र संविधानों में भारत के संविधान देखा जाता है। कार्यक्रम का संचालन सेवादल उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया तथा आभार व्यक्त सेवादल ब्लाक कांग्रेस सीहेार अध्यक्ष मांगीलाल टिमराई ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, विवेक राठौर, धीरज सिेंह ठाकुर, शंकर मालवीय सक्सेना, आत्माराम परमार, जसबंत सिंह, भागीरत कटेरे, नर्मदा प्रसाद बकोरिया, जितेंद्र सिंह, कमल किशौर जाटव, मूलचंद राठौर, अनीस कुरैशी, धन्नालाल परचौले, राजू बोयत, राहुल जाटव, रामविलास बाकरिया, उमेश रोहित, श्रवण वास्तवार, विजय वर्के, भंवर लाल मांगरोलिया, संजय मालवीय, गोहन ठेकेदार गुमान सिंह, शंकर पटेल, महेंद्र पटेल, विक्रम सिंह, अरूण कुमार, मना वर्मा, मीरा रेकवार, शशि जाटव, नीतू सिंह आदि सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चां ने दी श्रद्धांजलि संविधान के अलौकिक शिल्पकार है बाबा साहब- नागले
सीहोर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रवि नागले के नेतृत्व में शुक्रवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला समर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नागले ने कहा की विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी, भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार 'बाबा साहेबÓ डॉ. भीमराव आम्बेडकर है। जिनके ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पावन भूमि धन्य हुई है। बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम कर रहे हैं। कार्यक्रम मेंं मुकेश कोली, हरीश कौशल, सोनू मालवी,श्रवण जाटव, श्रवण वाल्मीकि, रामसिंह भरतेले, शेलेन्द्र नागले, कपिल चौधरी, केलाश राहुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला संपादक संघ ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से भेंट कर सौंपा ज्ञापन
सीहोर। शुक्रवार को जिला संपादक संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से भेंट कर जनसंपर्क की नवीन नीति का विरोध करते हुए फार्म निरस्त करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले से प्रकाशित होने वाले सभी लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के प्रति मनवाना रवैया अपनाकर दमनकारी नीति का परिचय दिया है। महज दो घंटे में जिस तरह से समाचार पत्रों के संबंध में जानकारी चाही गई है, उसका जिला संपादक संघ ने कड़ा विरोध किया है। जनसंपर्क मंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल को तुगलगी फार्म को निरस्त करने और प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संपादक संघ के जिलाध्यक्ष एआर शेख मुंशी ने जनसंपर्क की नवीन नीति का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि संघ के सभी सदस्यों ने एक राय होकर निर्णय लिया है कि समस्त सदस्य जनसंपर्क विभाग की तानाशाही पूर्वक नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया था, इस निर्णय में शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों के द्वारा जनसंपर्क मंत्री को ज्ञापन सौंप गया। ज्ञापन देने वालों में आशीष गुप्ता, देवी प्रसाद व्यास, अनिल सक्सेना, परवेज खान, नावेद खान, सुनील शुक्ला और दिनेश राठौर आदि शामिल थे।
श्रीमद भागवत कथा , रायपुरा में कलश यात्रा के सात दिवसीय कथा शुुरू
प्रभगवान की कथा ऐसी जगह है जहां कितनी भी गलती करो क्षम मिल जाती है। पंंडित मोहित राम पाठक कलश यात्रा मेेें उमड़े श्रेत्र के श्रद्धालु,
शुक्रवार से जिला मुख्यालय से सटे ग्राम रायपुरा में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुंभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा आगामी सात दिनों तक ग्राम के श्रीराम मंदिर परिसर में दोपरह 12 बजें सेे तीन बजे तक चलेगी। कथा के प्रथम दिवस के पर कथा वाचक ने उपस्थित भक्तों को कथा के माध्यम से बताया कि आज के संसार में संंपूर्ण प्राणी मात्र से जाने आनजाने में कोई ना कोई पापचार्य हो जाता है। जिसकी प्रायश्चित दो ही प्रकारर से हो सकता या तो कर्म दंड भोग कर या भगवत का हर घंडी हर क्षण स्मरण करते रहो तो ही मानव इस चौरासी की योनि में कर्म दंड औरर पापचार्य से मुक्तत हो सकता है। उक्त उद्गार कथा पूज्य संत कथा व्यास पंडित मोहित रामजी पाठक ने व्यक्त किए। कथा में आगे ब ताया की यदि एक कागज में ज्ञान आ जाए जो वह भागवत रामायण बनकर पूजित होती है। यदि इसी प्रकार काया में ज्ञान आ जाए तो वह भी नर से नारायण बन सकती है। इससे पहले बड़ी संख्या में रायपुरा सहित आसपास के सेकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने ग्राम के प्राचीन मां सांवला माता मंदिर से विशाल कलाश यात्रा धूमधाम से निकाली। कलाश यात्रा सांवाला मांता मंदिर से शुरू होकर रायपुरा के प्रमुख मार्गो से होती हुए ग्राम के श्रीराम मंदिर पहुंंंच। निकाली गई कलश यात्री कें बड़ी संख्या में छोटी छोटी कन्याओं सहित महिला श्रद्धालु शामिल हुई। इस दौरान संंपूर्ण ग्राम भगवत मय दर्शनीय हो गया। सात दिवसीय कथा का आयोजन ग्रामीणों से सहयोग से प्रथम जजमान रोशन लाल व उनकी धर्म पत्निन भागवत जी के सिरोधार्य कर कथा स्थल पहुुंचे। सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में रायपुरा के सरपंच सहित ग्रामीणों ने शामिल होने की अपील की। गुरु और वेद वो है जो सदा मानव का कल्याण करते है। वेद पाने के लिए गुरु की कृपा होना अति अवश्यक है। बिना गुरु की कृपा के बगेर वेद की कृपा नहीं मिल सकती। जिस व्यक्ति को इन दोनों की कृपा मिली है उसका जीवन महान बना है। यह बात भागवत कथा प्रथम दिवस के अवसर पर कथा वाचक महा श्री पाठक द्वारा कथा के माध्यम से व्यक्त की। साथ ही कलयुग में भगवान का स्मरण और साधु संतों का सत्संग बहुत काम आएगा।, जो कई प्रकार की बाधाओ को दूर करेगा। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे भगवान का स्मरण करें और सत्संग का कोई भी अवसर हाथ से न जाने दे। उन्होंने कहा कि भगवार श्री कृष्ण का जीवन असाधारण था। यदि हम उनके जीवन के कुछ गुण उतार ले तो अपने लोग और परलोक को धन्य बना सकते है। उन्होंने का कि भगवात गीता हमे जीवन जीनेकी कला बताती है। इस महान ग्रंथ में बताए गए मार्ग का अनुसरण करने से व्यक्ति साक्षात ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। कथा के चौथे दिन आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में कथा स्थल पर पहुंचे थे।
प्रभारी मंत्री श्री अकील 7 एवं 8 को रहेंगे जिले के भम्रण पर सीहोर, श्यामपुर, आष्टा और मैना में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 07 दिसंबर शनिवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 07 दिसंबर शनिवार को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे जिले के श्यामपुर पहुंचेंगे। जहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे श्यामपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। सीहोर में टाउन हाल में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं मातृ वंदना योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा जनसमस्याओं पर चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील दोपहर 2 बजे सीहोर से आष्टा के लिए प्रस्थान 2:45 बजे आष्टा पहुंचेंगे। आष्टा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर जन समस्याओं पर चर्चा करेंगे। अपरान्ह 3:45 बजे मैना में भी आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। प्रभारी मंत्री सायं 4:30 बजे कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री 8 दिसंबर को इछावर एवं नसरुल्लागंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रभारी मंत्री श्री अकील 8 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात:11:30 बजे जिले के इछावर पहुंचेंगे। जहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे इछावर से प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे नसरुल्लागंज पहुंचेंगे। नसरुल्लागंज में प्रभारी मंत्री श्री अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर जनसमस्याओं पर चर्चा करेंगे। सांय 4 बजे नसरुल्लागंज से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
कॉपी चैकिंग अभियान के तहत जिले भर में अधिकारी/कर्मचारियों ने किया जिले के स्कूलों का निरीक्षण
संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जिले में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को सभी शासकीय स्कूलों में कॉपी चैकिंग का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा लगभग 500 अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अभियान के अन्तर्गत नियुक्त किए गए अधिकारी/कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिले के प्राथमिक एवं माध्यकि शालाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सीहोर के महारानी लक्ष्मीबाई माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे। जहां उन्होंने कॉपी चैकिंग अभियान के अन्तर्गत छात्राओं की कापियों का निरीक्षण किया। अभियान के उद्देश्य अनुसार अपर कलेक्टर द्वारा छात्राओं की प्रत्येक विषय की कॉपी देखी गई साथ ही यह भी जांच की गई कि शिक्षकों द्वारा कॉपी चैक कर गलती सुधार के लिए लाल स्याही से गोला लगाकर सही शब्द लिखे गए हैं एवं कमजोर छात्राओं के लिए अतिरिक्त अभ्यास कक्षाएं लगाई जा रही हैं या नहीं। विद्यालय में कॉपी चैकिंग अभियान के तहत जांच के सभी बिन्दु संतोषजनक पाए गए। इसके अतिरिक्त अपर कलेक्टर द्वारा विद्यालय भवन एवं परिसर का भी निरीक्षण किया गया।
अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित
जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या बागेर विकासखंड आष्टा से DAP इफ्को का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर भेजा गया था जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर पाई गई अनियमित्ताएं दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त
पदेन अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक निरीक्षक विकासखंड नसरुल्लगंज द्वारा गत दिवस मेसर्स जैन कृषि सेवा केन्द्र लाड़कुई एवं मेसर्स यश ट्रेडर्स लाड़कुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित विक्रेताओं द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 26(क) के एवं खंड 31(2) के तहत मेसर्स जैन कृषि सेवा केन्द्र लाड़कुई के प्रोपराईटर श्री आनंद कुमार जैन पिता श्री महेन्द्र जैन तथा मेसर्स यश ट्रेडर्स लाड़कुई के श्री मनोज ठाकुर पिता अनार सिंह ठाकुर के उर्वरक रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए।
सिक्यूरिटी गार्ड एवं सेक्यूरिटी सुपरवाईजर भर्ती हेतु विकासखंड स्तरीय कैंप 13 से 18 दिसंबर तक
जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्यूरिटी सिकल काउंसिल इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा विकासखंड स्तरीय केंप नसरुल्लागंज विकासखंड में 13 दिसंबर को, बुदनी में 14 दिसंबर को, इछावर में 16 दिसंबर को, आष्टा में 17 दिसंबर को एवं सीहोर में 18 दिसंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात:11 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बेरोजगार अभ्यार्थी सिक्यूरिटी गार्ड के लिए योग्यता 10 वीं पास या फेल हो जिसकी उम्र 20 से 35 वर्ष् एवं ऊंचाई 168 सेमी तथा सिक्यूरिटी सुपरवाईजर हेतु 12+कम्प्यूटर हो उम्र 21 से 35 वर्ष तथा ऊंचाई 170 सेमी हो आवेदन कर सकते हैं।
14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आज
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसंबर को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में 7 दिसंबर को न्यायालय परिसर के एडीआर सेंटर भवन में अपरान्ह 3 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता तथा अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा की उपस्थिति रहेंगे। बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके एवं लोक अदालत का इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
"सारा एप" के माध्यम से मौसम रबी की गिरदावरी 30 दिसंबर तक पूर्ण करने हेतु कलेक्टर ने तहसीलदारों को दिए निर्देश
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि रबी वर्ष 2019-20 में गिरदावरी कार्य समय सीमा में संपन्न करने के लिए सारा एप का नवीन वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से मौसम रबी 2019-20 की गिरदावरी का कार्य पटवारी द्वारा किया जा सकता है। मौसम रबी की गिरदावरी 30 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। एमपी किसान एप के माध्यम से स्वयं किसान द्वारा भी फसल स्व घोषणा की जानकारी दर्ज की जा सकती है एवं यह जानकारी पटवारी द्वारा एप्रपुव किए जाने के पश्चात वह गिरदावरी डाटा में उपलब्ध होगी, एमपी किसान एप पर फसल/पीएम किसान आदि की जानकारी का अवलोकन किया जा सकता है जिसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए। गिरदावरी डाटा का उपयोग विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा भी किया जाता है। इस कार्य को वास्तविक रूप से सावधानी पूर्वक तथा नियत समय सीमा में 30 दिसंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा गिरदावरी अवधि में राजस्व/भू-अभिलेख अधिकारियों द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य की सतत मॉनीटरिंग करना भी सुनिश्चित करें।
महाविद्यालय स्तर पर दिये जाएंगे "उच्च शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान"
प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालयों और वहां कार्यरत अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए "उच्च शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान" दिये जाएंगे। उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालयों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जा रही है। योजना के अंतर्गत सम्मान प्रदान करने के लिये राज्य स्तर पर 20 शिक्षक और 5-5 प्राचार्य, क्रीडा अधिकारी, ग्रंथपाल तथा एनसीसी अधिकारी और संस्था वर्ग से 5-5 महाविद्यालय, प्रयोगशाला एवं ग्रंथालय का चयन किया जाएगा। अधिकारी एवं संस्था वर्ग का मूल्यांकन गत तीन अकादमिक सत्र से संबंधित जानकारी पर आधारित होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान के लिए विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। आवेदन करने के लिए न्यूनतम एक माह का समय दिया जाएगा। सभी आवेदनों का समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा। समिति द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में गठित अनुशंसा समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। अनुशंसा समिति अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडल को प्रस्तुत करेगी। सम्मान के लिए चयनित अधिकारी और संस्थान के नाम की घोषणा आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा की जाएगी। यह सूचना उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के साथ बैठक संपन्न
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एंव उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को सफल बनाने के सम्बंध में शुक्रवार को बीमा कम्पनियों के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एसके नागौत्रा एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर द्वारा समस्त बीमा कम्पनी के अधिकारी एंव अधिवक्तागण के साथ क्लेम प्रकरणों के निराकरण के सबंध में चर्चा की गई। बैठक में बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण श्री शिवकुमार दलोद्रिया, श्री लांबा एंव बीमा कम्पनी के अधिकारी श्री वर्गीज उपस्थित हुए। जिसमे श्री लांबा अधिवक्ता ने क्लेम के 04 प्रकरण एंव श्री दलोदिया ने भी 04 क्लेम प्रकरण निराकृत होने की संभावना व्यक्त की है। इस सम्बंध में बीमा कम्पनी के समस्त अधिकारी एंव अधिवक्तागण ने लोक अदालत को सफल बनाने मे सहमति व्यक्त की गई है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको की एड्स जागरूकता के प्रति एक अनोखी पहल
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह के तहत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र वरवडे व डॉ.रीना मरकाम के मार्गदर्शन में स्वयं सेवको ने बस स्टेण्ड पर बसो में जाकर यात्रियों को एड्स के बारे में जागरूक किया। छात्र विनोद भिलाला द्वारा एड्स होने के विभिन्न कारणों को विस्तार पूर्वक बताया। बस में परिचर्चा के दौरान कई लोगो ने एड्स के उपर कई सवाल पूछे। उन्हें एड्स की जानकारी, जांच तथा एड्स ग्रसित व्यक्ति के साथ खाने-पीने, साथ रहने तथा उसके कपड़े पहनने से एड्स नही होता है। यह सलाह दी गई। उसके पश्चात् स्वयं सेवक विनोद भिलाला,भारत मीना, वलराम, सौरभ, देवेन्द्र, रामस्रूप, कोमल, कविता एवं पिंकी आदि ने युवा गीता तथा मानव श्रंखला बनाकर एड्स के प्रति जागरूक किया।
जिले में शीघ्र आ रहा है 15 हजार मैट्रिक टन यूरिया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पर्याप्त वर्षा होने से गेंहू का रकबा बड़ा है। गेंहू का रकबा बढ़ने से यूरिया की मांग भी गत वर्ष से ज्यादा है। किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। जिले में इस वर्ष सहकारिता एवं निजी क्षेत्रों से अब तक 39658 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में वितरित यूरिया से 3018 मेट्रिक टन अधिक है। यूरिया की आवक निरंतर बनी हुई है। आगामी 9 दिनों में मंडीदीप रैक पाईन्ट पर लगातार लगने वाली 9 रैक से लगभग 5 हजार मे.टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा एवं सीहोर रेक पाईन्ट पर 03 रैक यूरिया आ रहा है। जिससे लगभग 10 हजार मे टन इस प्रकार कुल 15 हजार मे टन यूरिया 20 दिसबंर के पूर्व प्राप्त होगा जिससे सभी कृषकों की यूरिया की मांग पूर्ति हो जाएगी। अभी तत्काल पूर्ति हेतु 4600 मे. टन यूरिया की मांग प्रेषित की गई है।
वेयर हाउस में पाई गई अनियमित्ताओं को लेकर कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र
जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा से जावर रोड़ आष्टा स्थिति सुमित वेयर हाउस शेखूखेड़ा की जांच कराई गई। जांच के दौरान गत 14 जून को हुए अग्नि दुर्घटना के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में जांच में आए तथ्य अनुसार वेयर हाउस में 1879.30 क्विंटल एवं 965.45 क्विंटल चना तथा 5 बोरी मसूर कम पाया गया। साथ ही 23 सितंबर की जांच में गोदाम संचालक द्वारा अग्निशमन यंत्र नहीं रखे जाना तथा अग्नि दुर्घटना गेंहू, चना के स्टाक छोड़-छोड़कर होना तथा अग्नि दुर्घटना से 10 दिन पश्चात भी री-बेगिंग एवं री-स्टेकिंग नहीं लगाया जाना, स्कंध पंजी 24 जून को जांच दल को उपलब्ध नहीं कराना आदि कारणों से नियंत्रणकर्ता अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया शाखा प्रबंधक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन आष्टा द्वारा भंडारित स्कंध की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई तथा इनकी भूमिका संदेहस्पद है। निष्कर्ष में सुमित वेयर हाउस शेखूखेड़ा आष्टा को ब्लेक लिस्ट किया गया एवं कम पाए गए स्कंध की राशि संबंधितों से वसूलकर जमा कराया जाना तथा श्री भदौरिया के विरुद्ध अनुशासनत्मक कार्यवाही की जाकर विभागीय जांच संस्थित किया जना प्रस्तावित किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं प्रबंध संचालक, वेयर हाउस कार्पोरेशन को संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें