सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रदेष में सीहोर प्रथम स्थान पर कायम

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2019-20 में लक्ष्य के विरूद्व सर्वाधिक आवास पूर्णता प्रतिषत  के साथ, सीहोर जिला प्रदेष भर में निरंतर प्रथम स्थान पर कायम है। विदित है कि वर्ष 2019-20 में जिले को 7762 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्व 07 दिसंबर 19 तक 4341 आवास पूर्ण कर जिले ने लक्ष्य के विरूद्व 56 प्रतिषत पूर्णता अर्जित कर प्रदेष में निरंतर 9 वें माह में भी अपना प्रथम स्थान कायम रखा है जबकि  सिवनी 53 प्रतिषत पूर्णता के साथ दूसरे तथा मंदसौर 32 प्रतिषत पूर्णता के साथ तीसरे स्थान पर है। जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के सतत मार्गदर्षन ंएवं मैदानी अमले की कड़ी मेहनत को दिया है। श्री विष्वकर्मा के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों के सीईओ, ब्लाॅक समन्वयक, सीएफटी प्रभारी एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्रियों तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तथा ग्राम रोजगाार सहायकों ने योजना के संदर्भ में सतत माॅनीटरिंग एवं हितग्राहियों से संपर्क कर जिले को निरंतर प्रदेष में प्रथम स्थान पर रखा है।उन्होंने मैदानी अमले को अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए आषा व्यक्त की है कि यदि मैदानी अमला इसी तरह प्रयास करता रहा तो हम अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी प्रदेष एवं देष में अग्रणी स्थान पर होंगे। 

अतिथि शिक्षकों ने मंत्री को ज्ञापन देकर गाया रघुपति राघव राजा राम, अनिश्चितकालीन हड़ताल से बिगड़े सरकारी स्कूलों के हालात
अतिथि शिक्षकों की सुध लेने को तैयार नहीं है प्रदेश सरकार, नियमितिकरण की मांग को लेकर छ दिनों से जारी है प्रदर्शन 
sehore news
सीहोर। अतिथि शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने और शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ बनाने का खामियाजा विद्यार्थियों को हीं भुगतना पढ़ रहा है। अतिथियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। प्रशासन के द्वारा एक दिवसीय कॉपी चैकिंग अभियान में हड़ताल का असर खुलकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आ गया है। इधर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को टाउन हाल में ज्ञापन देने के बाद अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर रघुपति राघव राजा राम ढ़ोलक मजिरों के साथ गाकर शनिवार को अपना दुख व्यक्त किया है। अतिथि शिक्षक लगातार बीते छ: दिनों से हड़ताल पर बने हुए है इस के बाद भी प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सुध नहीं ली है। प्रशासन का कोई अधिकारी धरना स्थल पर अबतक नहीं पहुंचा है। 

सुनिश्चित नहीें है रोजगार 
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ·के पदाधिकारी अतिथि शिक्षकों का कहना है की  बीते दस से बाहर सालों से सरकार स्कूलों में अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे है। अतिथि शिक्षकों का भाजपा सरकार ने भी केवल शोषण हीं किया है। पूर्वति सरकार ने नियमितिकरण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए थे। कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्ष्कों का नियमितिकरण करने का वादा किया था । प्रदेश मेें कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी अतिथियों को नियमित नहीं किया गया है। जिस से अतिथि शिक्षक सुनिश्चित रोजगार को लेकर परेशान है। 

गुरूजी की तर्ज पर करों नियमित 
नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक अबतक प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री और  शिक्षा मंत्री के नाम अनेक ज्ञापन दे चुके है यहीं नहीं विपक्ष के विधायकोंं भी ज्ञापन दिया गया है अतिथि शिक्षक लगातार एक क्राईट एरिया बनाकर गुरूजी की तर्ज पर वचन पत्र के मुताबिक नियमितिकरण की मांग कर रहे है। सरकारी स्कूलों में हड़ताल के कारण बच्चों की पढ़ाई खराब होने पर अतिथि शिक्षक भी दुखी है लेकिन सरकार के वचन को याद दिलाने और रोजगार सुनिश्चिता को लेकर हड़ताल पर है। 

मध्य भारत प्रांत में विहिप ने जिले में बनाए सर्वाधिक सदस्य  गीता जयंती मनाएगा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल  प्रखंड स्तर पर होंगे जिले भर में कार्यक्रम

sehore news
सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल रविवार को गीता जयंती मनाएगा। मध्य भारत प्रांत में विहिप ने जिले में सर्वाधिक सदस्य बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उपलक्ष्य में विहिप अपने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रखंड स्तर पर करेगा।  त्यागी बाबा आश्रम पर विहिप बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक हुई। भगवान श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष माल्यार्पण  दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री गोपाल सिंह सोनी, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने किया। विहिप बजरंग दल के द्वारा संचालित हित चिंतक अभियान की समीक्षा की गई। प्रांत सहमंत्री ने कहा की मध्य भारत प्रांत में अभियान अंतर्गत जिले में सर्वधिक सदस्य बनाए गए है।  विहिप के अन्य कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तैयार की गई। बैठक मेें जिलाध्यक्ष ने श्री शर्मा ने बताया की विहिप ने अपना लक्ष्य पूर्ण किया है उन्होने बताया इस के चलते हीं इस वर्ष विहिप ने 6 दिसंबर को शौर्य दिवस नहीं मनाया है। उन्होने बताया की अयोध्या में कारसेवकों के द्वारा जिस दिन  कार्रवाहीं की गई थी उस दिन गीता जयंती का पावन पर्व था  हिन्दू समाज के लिए गीता पवित्र ग्रंथ है । गीता जयंती पर शौर्य दिवस सहित अन्य कार्यक्रम दसों प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला सह संयोजक हेम सिंह ठाकुर, जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नरोलिया, सुरेश दांगी,श्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिसेदिया, नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश शैव, खाचरोद प्रखंड अध्यक्ष रेवाशंकर जाट, इछावर प्रखंड अध्यक्ष मगंलेश वर्मा, संयोजक अजय पटेल आदि पदाधिकारी शामिल हुए।

भागवत कथा- कथा के  दूसरे दिवस  पर कथा  वाचक ने श्रद्धालुओं से  कहा   संसार छूट जाए पर भगवान नहीं छूटना चाहिए,, श्री पाठक, धर्म से जुड़े , तभी जीने में आएगा आनंद

sehore news
सीहोर आज जीवन में आनंद नहीं आ रहा हैं। क्योंकि हमने अपनी जीवन शैली को धर्म से नहीं  जोड़ा हैं। क्योंकि हममे पाश्चात्य संस्कृति के संस्कार हावी हो गए हैंं।  इसलिए धर्म से जुड़े और प्रभू की पूजा - अचर्ना करें, तभी हमें जीवन जीने में असली आनंद आएगा। यह बात रायपुरा  में चल रही सात दिवसीय कथा के दूसरे दिवस   पर  अपने आशीष वचन के दौरान कथा पूज्य संत कथा व्यास पंडित मोहित रामजी पाठक न कहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब भी धर्म स्थान पर जाए तो अपना अहंकार को बाहर छोडक़र जाए। जो व्यक्ति अहिंसा , तप, संयम धारण करता हैं। उसे देवता भी नमन करते हें। आज नव युवकों व युवतियों को समय पर सही संस्कार नहीं मिलने के कारण वह पथ से भटक रहे हैं। धर्म की रक्षा आप करें , आपकी रक्षा धर्म करेंगा। श्री पं.पाठक  जी ने कहा कि जन्म से नहीं कर्म से जैन बने । दुखो से कभी नहीं घबराना चाहिए।  जब सूख आए तो उसका स्वागत करें और अगर दुख आए तो अधिक स्वागत करें। हर स्थिति में सयंम रखना चाहिए। सत्य परेशान हो सकता हैं , लेकिन पराजित नहीं । कई बार व्यक्ति क ष्ट - दुख आने पर धर्म छोड़ देता हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। कभी भी भगवान का  दरवार नहीं छोडऩा चाहिए  चाहे संसार छूट जाए।  कथा  में उपस्थित  श्रद्धालुओं को कथा वाचक ने बताया कि मनुष्य की इच्छाए  कभी भी पूरी नहीं होती। एक पूरी होने के बाद दूसरी इच्छा आ  जाती है।  कथा  के दूसरे दिवस पर  कथा व्यास  श्री मोहित पाठक जी ने कथा  के माध्यम से भगवान की कृष्ण की द्वारका  नगरी का वर्णन सुुंदर  तरीके से वर्णित कियाा।  जो मनुष्य भगवान के प्रति समर्पित हो जाता हैं उसे मोक्ष मिलता  रायपुरा स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे  दिन पाठक  जी ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मनोरम व्याख्यान सुनाकर लोगों को भरपूर आनंदित किया। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य भगवान के प्रति समर्पित हो जाता हैं उसे मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। कथा में पाठक जी कथा सुनाकर लोगों को परम सुख प्राप्त कराया।  चल रही कथा में कथा वाचक पंडित जी ने कि भक्ति रस की वर्षा देव लीलाओं के प्रसंग सुनाते हुए का भावपूर्ण वर्णन किया। पंडित जी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा अनेक कथाओं से जुडी हुई हैं। ये हमें मोक्ष की ओर ले जाती हैं, इस संसार में से बस उत्कर्ष स्वर्ग हैं कि स्वर्ग ही एक क्षण का सुख हैं। पाठक जी ने राज्यसंचालन के बारे में तीन सिद्धांत बताए, उन्होंने कहा कि राजा को इस धरा को अपनी पुत्री मानना चाहिए। उसके संरक्षक पिता की तरह राजा को अपनी प्रजा हित में इस पृथ्वी का दोहन करना चाहिए शोषण नहीं। राजा को प्रजा की केवन भौतिक उन्नति का ही नहीं सर्वांगीण उन्नति के लिए काम करना चाहिए, जो व्यक्ति तत्काल संध्या नहीं जानता उसे प्रभु के नाम का जान करना चाहिए। जिससे हमे मुक्ति मिल सकती हैं।  कथा के तीसरे  दिवस  रविवार को   कथा वाचक द्वारा भगवान वामन अवतार की कथा सुनाई जाएगी। कथा में ग्राम पंचायत के सरपंच अचल सिंह मेबाढ़ा व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बलवंंत मेबाढ़ा अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की। कथा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आगामी 12 दिसंबर तक  चलेगी।  

पूरा किया वादा, पेंशन किया ज्यादा - बनेसिंह (खुशियों की दास्तां)
बुढ़ापे में मददगार साबित हो रही दुगुनी पेंशन 
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगुनी करने का जो वादा किया था उसे पूरा करने के बाद मानों बुढ़ापे की टेंशन दूर हो गई है। यह कहना है सीहोर जिले के ग्राम बमूलिया निवासी 80 वर्षीय श्री बनेसिंह पिता उपरावसिंह का, जिन्हें पहले 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलती थी, वह नाकाफी थी। इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता था। लेकिन अब पेंशन की राशि दुगुनी (600 रुपये) हो जाने से बनेसिंह को अपनी जरुरतें पूरी करने में कोई परेशानी नहीं होती है।   बनेसिंह बताते हैं कि कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन दुगुनी न करती तो उन्हें खर्च की परेशानी बनी रहती। अब वह निश्चिंत हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने बुढ़ापे में छोटी-मोटी जरुरतों के लिए कोई परेशानी नहीं होती है। बनेसिंह मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया को धन्यवाद देते नहीं थकते। 

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सीहोर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुनी लोगों की समस्याएं
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजित
sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 07 दिसंबर शनिवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहे। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अकील ने श्यामपुर, सीहोर, आष्टा एवं मेना में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत जसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री अकील के समक्ष जनसुनवाई में राशन, बिजली एवं आवास योजना से संबंधित समस्याएं अधिकांश देखी गई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री अकील ने सभी स्थानों पर लोगों को बताया कि उनके द्वारा समस्याओं को लेकर दिए गए आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे एवं ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर समस्या के निराकरण संबंधी जानकारी लगाई जाएगी।

फसल नुकसानी के लिए ग्राम मेना को मिलेगी 2 करोड़ 72 लाख की राहत राशि
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मेना में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने बताया कि फसल नुकसानी को लेकर ग्राम मेना के लिए 2 करोड़ 72 लाख रुपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। इसका 25 प्रतिशत भुगतान 1259 कृषकों के खाते में एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। अभी तक 822 कृषकों को 46 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम पंचायत मेना में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीसी रोड का लोकापर्ण भी किया गया। प्रभारी मंत्री श्री अकील सीहोर में टाउन हाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राही महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर इस योजना से संबंधित ब्रोशर का विमोचन प्रभारी मंत्री ने किया एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मातृ वंदना योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत प्रभारी मंत्री पात्र हितग्राही को लेपटाप प्रदान किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक ऐसी योजना है जिसका लाभ प्रथम जीवित बच्चे से संबंधित समस्त गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को मिलेगा। योजना में मिलने वाली राशि आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन उपरांत पात्र हितग्राही को प्रोत्साहन राशि के रूप में तीन किश्‍तों में सीधे बैंक खाते में जमा होगी। जिसमें पहली किश्त में 1 हजार एवं दूसरी तथा तीसरी किश्त में 2-2 हजार रुपये सीधे खाते में आएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष आष्टा श्री कैलाश परमार, श्री गोपाल इंजीनिरयर, श्री कुलदीप सेठी, श्री भूरा यादव, श्री राजीव गुजराती, श्री हरपाल सिंह ठाकुर, श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री आज जिले के इछावर एवं नसरुल्लागंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अकील 8 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात:11:30 बजे जिले के इछावर पहुंचेंगे। जहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे इछावर से प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे नसरुल्लागंज पहुंचेंगे। नसरुल्लागंज में प्रभारी मंत्री श्री अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर जनसमस्याओं पर चर्चा करेंगे। सांय 4 बजे नसरुल्लागंज से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।   

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रदेश में सीहोर प्रथम स्थान पर कायम

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2019-20 में लक्ष्य के विरूद्व सर्वाधिक आवास पूर्णता प्रतिषत के साथ, सीहोर जिला प्रदेश भर में निरंतर प्रथम स्थान पर कायम है। विदित है कि वर्ष 2019-20 में जिले को 7762 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्व 07 दिसंबर 19 तक 4341 आवास पूर्ण कर जिले ने लक्ष्य के विरूद्व 56 प्रतिशत पूर्णता अर्जित कर प्रदेश में निरंतर 9 वें माह में भी अपना प्रथम स्थान कायम रखा है जबकि सिवनी 53 प्रतिशत पूर्णता के साथ दूसरे तथा मंदसौर 32 प्रतिशत पूर्णता के साथ तीसरे स्थान पर है। जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के सतत मार्गदर्शन एवं मैदानी अमले की कड़ी मेहनत को दिया है। श्री विश्वकर्मा के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों के सीईओ, ब्लाक समन्वयक, सीएफटी प्रभारी एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्रियों तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायकों ने योजना के संदर्भ में सतत मानीटरिंग एवं हितग्राहियों से संपर्क कर जिले को निरंतर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रखा है।उन्होंने मैदानी अमले को अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि यदि मैदानी अमला इसी तरह प्रयास करता रहा तो हम अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी प्रदेश एवं देश में अग्रणी स्थान पर होंगे। 

आदिवासी संस्कृति और देव-स्थल संरक्षण के लिये आष्ठान योजना

प्रदेश में निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति और उनके देव-स्थलों के संरक्षण के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग ने नवीन आष्ठान योजना प्रारंभ की है। यह योजना प्रदेश में इस वर्ष विगत 14 जून से प्रारंभ की गई है। आष्ठान योजना में आदिवासी समुदाय के कुल-देवता और ग्राम देवी-देवताओं के स्थानों में निर्मित देवगुढ़ी, मढ़िया, देवठान के निर्माण और जीर्णोद्धार के साथ इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, इन देव-स्थलों में पेयजल, स्नानागार, शौचालय, विद्युत और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। योजना के लिये विभागीय बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है।

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के निर्देश

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फेजआउट करने का संकल्प लिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों में जिले के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों को समस्त विभागों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेबल प्लास्टिक, प्लास्टिक कैरीबैग, फूड पैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लॉवर, बैनर, झण्डे, पैट, बॉटल्स, कटलरी प्लेट्स, कप, ग्लास, स्ट्रॉ फोकर्स, स्पून्स, पाउच व शेसे आदि एवं थार्माकोल से निर्मित सजावट व अन्य सामान के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिये कहा गया है।

कृषि आदान विक्रेता एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए कर सकते हैं आवेदन

कृषि आदान विक्रेता, किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देने की एक अति महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए आवश्यक है कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप कृषि की नवीनतम तकनीक व अन्य आवश्यक जानकारी इस माध्यम से भी किसानों को प्राप्त हो सके। इसे दृष्टिगत रखते हुए कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मैनेज के माध्यम से कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा Dipolma in Agriculture Extension Services For Input Dealers (DAESI) प्रारम्भ किया गया हैं। भारत सरकार द्वारा उर्वरक व कीटनाशी नियमों में संशोधन कर न्यूनतम अर्हता निर्धारित की गई हैं। कीटनाशक एवं उर्वरक के अंतर्गत कार्यरत कृषि आदान विक्रेताओं को, जो निर्धारित विषय में स्नातक डिग्रीधारी या डिप्लोमाधारी नहीं है उनको दो वर्ष में न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने की सलाह दी गई है। साथ ही नवीन लाईसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता अनिवार्य की गई हैं, इस दृष्टि से भी डिप्लोमा कोर्स आवश्यक है।  

सहकारी और निजी क्षेत्र में 80:20 रहेगा खाद वितरण अनुपात

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और अवैध भण्डारण को रोकने के लिये मंत्रिमण्डल उप-समिति ने खाद का वितरण अनुपात सहकारी क्षेत्र में 80 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र में 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की खेल-कूद प्रतियोगिता 9 से शुरु

भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसम्बर को शाम 4 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में प्रवेश पास की व्यवस्था टी.टी. नगर स्टेडियम के कन्ट्रोल रूम में की गई है। कन्ट्रोल रूप का फोन नम्बर 0755-2665510 है।

श्रेष्ठ सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से पुरस्कार के लिये आवेदन 10 दिसम्बर तक

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल  mpmsme-gov-in पर 10 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुक इकाईयाँ विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार से संबंधित प्रपत्र एवं सभी अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल mpmsme-gov-in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष श्रेठ कार्य करने वाली इकाईयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

200 अधिकारी-कर्मचारियों ने कराई ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच
निरोगी काया अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
sehore news
निरोगी काया अभियान के अंतर्गत एवं असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत कलेकट्रेट में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किय गया। शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर किया  गया। शिविर में कलेकट्रेट के कम्पोजिट भवन में स्थित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कराई। जांच उपरांत दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में करीब 200 अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें से लगभग 81 को उच्च रक्तचाप तथा 56 कर्मचारियों को ब्लड प्रेषर की शिकायत पाई गई। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत जिले मंे निरंतर हैल्थ एंड वैलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही है तथा निःषुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजित शिविर में कलेक्ट्रेट सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आबकारी विभाग,जिला रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, जिला कोषालय कार्यालय, राज्य निर्वाचन कार्यालय, जिला पेंशन कार्यालय,समाज कल्याण विभाग,भारत निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में विषेषज्ञ चिकित्सक डॉ बी.के.चतुर्वेदी चिकित्सा अधिकारी डॉ.जय परमार, डॉ अमीत राजवानी सहित लैब तकनीशियन श्री पंकज शर्मा, श्री आर.एस.औड़, श्री आर.के.राठौर, श्रीमती कविता राठौर स्टाफ नर्स श्रीमती करिश्मा मालवीय, सलमा सुल्तान, एएनएम श्रीमती मीना सोनी, एनसीडी से देवेन्द्र हजारे, अर्बन हैल्थ से श्री हरिओम मेवाड़ा व डिप्टी मीडिया अधिकारी उषा अवस्थी  ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

सास-बहु सम्मेलन में दी परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया आयोजन
sehore news
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्यामपुर ब्लाक के सेक्टर रामाखेडी में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के साथ ही सास-बहु सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर परिवार कल्याण सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सास और बहुओं सहित मातओं ने शामिल होकर परिवार कल्याण की स्थायी और अंतराल सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। जिले को भारत सरकार द्वारा मिषन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। सम्मेलन के दौरान मिस्टर एंड मिसेस के खुशहाली का फार्मूला बताते हुए परिवार कल्याण पर परामर्श दिया गया। परिवार कल्याण के स्थायी साधन पुरूष एवं महिला नसबंदी विशेष सेवा आवश्यकता दिवस आयोजित कर विभाग द्वारा आयोजित किए जाने। अस्थायी साधन पीपीआयूसीडी, आयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, निरोधी, छाया टेबलेट, के फायदे बताए गए। इस अवसर पर मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत निरामयम योजना, मलेरिया एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। सास-बहु सम्मेलन में क्लिंटन फाउंडेशन (सेंटर फार इंटीग्रेटेड डेवलोपमेंट) से परियोजना समन्वयक रीमा सरेयाम, आंगनबाडी कार्यकर्ता नंदा कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता सविता मेवाड़ा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: