सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

सेवादल कांग्रेस ने अजा वार्ड क्रमांक ११ में  लगवाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 

sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय वरिष्ठ कांगे्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान के प्रयासों से अजा बहूल वार्ड क्रमांक ११ में बड़ती बीमािरयों की समस्या को देखते हुए सेवादल कांग्रेस के द्वारा जिला कलेक्टर अजय गुप्ता से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की गई थी मांग के अनुसार संत शिरोमणी रविदास मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  जिस में प्रमुख रूप से डॉ अमित राजवानी, डॉ मरियम हुसैन, चिकित्सा अधिकारी सुशिला सोनी, एलएचबी राजेश राठौर, आर एस ओड़ एमएनए पकंज शर्मा लेब टैक्रिश्यिन, हरिओम मेवाड़ा  शहरी सीहोर, ज्योति सोलंकी, ममता भादे स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपमाला चौधरी, नीलू राठौर, रेखा जाटव, गिरजा मोर्य, आशा कार्यकर्ता भारती कुशवाह आदि द्वारा ५५० स्थानीय मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण तथा ब्लड़ प्रेसर, शुगर, हदय की जांच कर नि: शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। क्षेत्र की पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले तथा सेवादल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा गुप्ता, सेवादल कांग्रेस के जिला एपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी, ब्लाक सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई रामदुलारे सोनकर, कमल किशोर जाटव, पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, दीपक सोनकर,दयाराम अहिरवार, रमेश जाटव, राजेंद्र जाटव,  एवं वार्ड की स्थानीय जागरूक समाजसेवी कार्यकर्ताओं के द्वारा शिविर में आगे आकर पूर्ण सहयोग तथा लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उक्त शिविर में भारी संख्या में नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिला। नागरिकोंं के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने पर  क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले का आभार व्यक्त किया। 

देश विरोधी ताकतों के द्वारा की जा रहीं है हिंसा  आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल देगा ज्ञापन 

सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा देश विरोधी ताकातों के द्वारा देश में की जा रहीं फैलाई जा रहीं हिंसा के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।  संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की देश में एनआरसी एवं कैब संशोधन के नाम पर देश विरोधियों के द्वारा जो देश की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एवं अनावशयक विरोध्ण प्रदर्शन कर देश में अराजकाता का माहौल पैदा किया जा रहा है। इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाहीं की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज टाउनहाल पर दोपहर बारह बजे एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन ने सभी देश भक्त कार्यकर्ताओं से ज्ञापन रैली में शामिल होने की अपील की है। 

दिल्ली में हुई छात्रों पर बर्बरता के विरोध में एनएसयूआई ने दिया मौन धरना।    

sehore news
सीहोर/ दिल्ली जामिया यूनिवर्सिटी  के छात्र-छात्राओं को जिस तरीके से हॉस्टल लाइब्रेरी में घुसकर मारा गया और छात्राओं के साथ बदसलूकी की गई यह निंदनीय है  दिल्ली पुलिस  ने जिस तरह से कार्रवाई की है बह अशोभनीय है। कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई प्रदेश सचिव देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस घटना के विरोध में आज स्थानी गांधी पार्क महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती की उपस्थिति में मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया।  युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है ।कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए और हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए और इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को भी नहीं बचना चाहिए, ऐसी घटनाएं लोकतंत्र को कुचलने का कार्य करती है और नागरिकों में भय का वातावरण निर्मित करती है ।धरना प्रदर्शन में मो. शाकिर ,अभिषेक त्यागी, गजराज परमार ,मुस्तफा अंजुम, सर्वेश व्यास ,राजेंद्र नागर ,पंकज शर्मा ,नावेद खा, आजम लाला, रवि पांडे ,राहुल गोस्वामी, यश यादव ,मनीष मेवाड़ा,अनुभव सेन, सूर्यांश जादौन ,मृदुल शर्मा, यादव ,चेतन ठाकुर ,अजय पटेल, तनिश त्यागी, अभिषेक मेवाड़ा ,ऋषि विश्वकर्मा ,आकाश बड़ोदिया, सतीश मालवीय ,अंकित मेवाड़ा, अखिलेश बड़ोदिया, गणेश सूर्यवंशी, राहुल ठाकुर, रोहित राठौर, कुलदीप , संदीप आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

फौजी ने सुनाई छात्राओं को 71 की जंग की हकीकत  महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में मनाया गया विजय दिवस 

sehore news
सीहेार। सेवानिवृत फौजी ने छात्राओं को सन 1971 में पाकिस्तान से हुई जंग में थलसेना वायूसेना और जलसेना के द्वारा दिखाई गई वीरता की आंखों देखी हकीकत सुनाई। महारानी लक्ष्मीबाई हायरसेकेंड़ी स्कूल में विजय दिवस मनाया गया।  सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी कर लौटे फौजी मनोज यादव रहे। स्कूल परिसर में स्थित वीर शहीद मरदानिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री यादव का वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा श्री फल और पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए सेवानिवृत फौजी श्री यादव ने कहा की 71 के युद्ध में पाकिस्तान के सपोर्ट में दुनिया के 70 देश थे हम केवल पाक से हीं नहीं उन शक्तिशाली 70 देशो से भी युद्ध लड़ रह थे। भारत का सहयोग उस वक्त भी केवल रूस ने हीं किया था 16 दिसंबर वहीं दिन है जिस दिन पाक  के सेना प्रमुख ने तीन हजार वीर भारतीय सैनिकों के सामने अपने 93 हजार सैनिक के साथ आत्म समर्पण कर दिया था। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अनिरूद्ध शर्मा के द्वारा किया गया। आभार वरिष्ठ शिक्षिका सीमा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहीं। 

अतिथि शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल को तोडऩे सरकार ने रचि साजिश स्थाई शिक्षकों को बचाने परीक्षा के वक्त शिक्षा विभाग कर रहा है अतिथियों की भर्ती 
 रिजल्ट खराब होने की दशा में सारा ठीकरा अतिथि शिक्षक के सर 
sehore news
सीहेार। नियमितिकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट भवन के सामने बीते 15 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना देकर बैठे अतिथि शिक्षकों को संबाोधित करते हुए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य अनवर अहमद कुरैशी ने कहा की अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को प्रभावित करने के लिए सरकार ने हथकंडा निकाला है । जिससे सरकार को अतिथि शिक्षक की नियमितीकरण की मांग पूरी न करनी पड़े क्योंकि अतिथि शिक्षकों द्वारा जब भी हड़ताल की शासन ने मात्र आश्वासन ही दिया गया । उन्होने कहा की शिक्षा सत्र पूरा होने को है और शिक्षा विभाग को अब अतिथि शिक्षकों की याद आई है। शिक्षा विभाग की नीति के तहत 80 प्रतिशत से नीचे रिजल्ट आने पर संबंधित अतिथि शिक्षिक पर कार्यवाही की जाएगी।  विभाग द्वारा अपने शिक्षकों को बचाने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है ताकि रिजल्ट खराब होने की दशा में सारा ठीकरा अतिथि शिक्षक पर डाल दिया जाए। ने कहीं।  उन्होने कहा की जुलाई माह की शुरुआत में जब अतिथि शिक्षक दर-दर के स्कूलों में भटक रहा था तब शिक्षा विभाग द्वारा  कह दिया जाता था कि हमारे विद्यालय में कोई पद रिक्त नहीं है और हमारे यहां तो अतिशेष शिक्षक हैं हम उन्हीं से पढ़वाएंगे, जबकी अतिथि शिक्षक  8 माह से बेरोजगार घूम रहा है और मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा  वचन पूरा नहीं किया जा रहा है विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने वचन  दिया था की अतिथि शिक्षकों का गुरु जी के समान नियमितीकरण किया जाएगा। सरकार अपना वचन नहीं निभा रहीं है जिस कारण हम अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है।  कार्यक्रम को अंजना शर्मा ने कहा की शिक्षा विभाग की आयुक्त जयश्री कियावत मैडम ने 13 दिसंबर को शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश पारित किया है  जिसमें मात्र 2 माह अतिथि शिक्षकों से अध्यापन कार्य करवा कर विद्यार्थियों का रिजल्ट सुधारने की उम्मीद रख कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और जब विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ेगा तो उसका ठीकरा अतिथि शिक्षकों के माथे फोड़ दिया जाएगा ।  सोमवार को धरना स्थिल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्कता पंकज शर्मा, गांधी विचार मंच जिलाध्यक्ष हनीफ कुरैशी, कांग्रेस आईटीसेल के उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर और पूर्व अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नावेद खान ने हड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षकों को अपना समर्थन दिया।

दूसरों की दुकान पर काम करने वाले लोकेश आज चला रहे स्वयं की दुकान (खुशियों की दास्तां)
 
sehore news
व्यक्ति अगर अपने लक्ष्य को पाने के लिए सच्चे मन से प्रत्यन करे तो भगवान भी उसका साथ देता है। यह कहानी है नगरपालिका आष्टा में निवास करने वाले लोके विश्वकर्मा पिता गनपत लाल विश्वकर्मा की। जो दूसरों की दुकान पर कार्य कर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वाहन सही व सुचारु रूप से नहीं कर पा रहे थे। परेशान लोकेश अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते थे। पर आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण व्यवसाय नहीं कर पा रहे थे। कहते हैं न कि जो ईमानदारी से काम करता है उसे उसका फल जरुर मिलता है। एक सही दिशा ने लोके विश्वकर्मा की जिंदगी बदल दी।  लोकेश विश्वकर्मा को नगरपालिका आष्टा एनयुएलएम शाखा में पदस्त सिटी मिशन मेनेजर मिस्वाह उल एजाज निजामी एवं सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा से संपर्क किया। नगरपालिका के माध्यम से विजिया बैंक शाखा आष्टा से 1 लाख 50 हजार रुपये का लोन स्वीकृत किया गया। जिसकी प्रथम किस्त लोकेश ने अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। प्रतिमाह 2300 रुपये बैंक किस्त जमाकरने उपरांत एवं किराया आदि चुकाने के पश्चात 5-6 हजार रुपये बचत होती है। लोकेश अपने व्यवसाय से खुश हैं। 

विजय दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किया ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन 

sehore news
विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष के गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में विजय दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रागान गाया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। उन्होंने संदेश का वाचन करते हुए कहा कि विजय दिवस की इस पुण्य बेला में सभी को जाति, पंथ, और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के साथ ही आज विजय दिवस पर हम सब भारत का गुणगान करें, हमारे सैनिकों का यशगान करें, इंदिरा गांधी का स्मरण करें और सन 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दें। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने "वैष्ण्व जन" भजन क प्रस्तुती की। अंत में प्रभारी मंत्री ने सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री स्व. नायब सूबेदार प्रीतम सिंह के स्थान पर उनके पुत्र श्री गंभीर सिंह, हवलदार विश्वमित्र बाली, नायक विक्रम सिसोदिया एवं नायक मोतीलाल को सम्मानित किया। शासकीय स्कूलों की छात्राओं को विजय दिवस पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, डीएफओ श्री रमेश गनावा, श्री रमेश सक्सेना, श्री राजीव गुजराती सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दस्तक अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में शत प्रतिशत सफलता के दिए गए निर्देश
1 लाख 59 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए अनुपूरण
 
sehore news
दस्तक अभियान का शुभारंभ 17 दिसंबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण 1 लाख 59 हजार 728 बच्चों को पिलाई जाएगी। इसके लिए 296 दल बनाए गए है जिनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य अभियान के दौरान पूरा किया जाएगा।  अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आज श्री अरूण वियवकर्मा (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता तथा अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी की प्रमुख उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.चंदेल, निप्पी कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक भोपाल श्री सुनील कटारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन, श्री रचना बुधोलिया महिला बाल विकास अधिकारी, श्री अनिल श्रीवास्तव डीपीसी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित थे। अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पोषण दिवस पर पिलाई जाएगी तथा पोषण व्यवहारों के प्रति परामर्श एवं सामुदायिक जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बैठक में जानकारी दी कि विटामिन ए अनुपूरण से खसरे से होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत तक की कमी तथा दस्त से होने वाली मृत्यु में 40 प्रतिशत कमी संभव है। विटामिन ए शारीरिक वृद्धि एवं विकास में सहायक होने के अलावा नेत्र संबंधी रोगों से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि संक्रमण से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक के अतिरिक्त 9 मा से 5 वर्ष तक के बच्चों को साल में 2 बार माह के अंतराल में पिलाने से विटामिन ए अनुपूरण से बाल जीवितता में 20 प्रतिषत की वृद्धि संभव है। विटामिन ए अनुपूरण गतिविधि नियमित टीकाकरण ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरान आयोजित की जाएगी।

तापमान में गिरावट के कारण शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन प्रात:8:30 के बाद करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12 वीं तक, सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालय एवं समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं में तापमान गिरावट के कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन का समय प्रात:काल 8:30 के पश्चात नियत किया जाए। किसी भी परिस्थिति में शाला संचालन प्रात:8:30 के पूर्व नहीं किया जाए। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 दिसंबर को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 दिसंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में जिला पंचायत के पुराने भवन की मरम्मत हेतु स्वीकृति का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक आय-व्यय पर समीक्षा सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पल्स पोलियो की दवा प्रथम दिवस बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाई जाएगी।

अमानक बीज का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित 

जांच में बीज का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत ग्लोबल एग्री अेक सीड्स झरखेड़ा विकासखंड सीहोर से गेंहू lok-1 तथा कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आष्टा से गेंहू 1544(c1) का नमूना बीज परीक्षण शाला भेजा गया था जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

आउटरीच स्वास्थ्य शिविर में 527 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

sehore news
शहरी क्षेत्र के मुरदी मोहल्ला में सोमवार को आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 527 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत जिले सहित समस्त जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच दवा वितरण एवं उपचार चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर किया जा रहा है। आयोजित शिविर में करीब 150 हितग्राहियों ने शुगर एवं 300 से अधिक लोगों ने ब्लडप्रेशर की जांच कराई। जिसमें से 24 व्यक्ति ब्लडप्रेशर से पीडित व 16 मरीज शुगर के पाए गए। मरीजों को शुगर व ब्लडप्रेशर नियंत्रित किए जाने की दवा दी गई। वहीं अन्य लोगों ने सर्दी, खांसी सहित अन्य बीमारियों की जांच भी शिविर में कराई। स्वास्थ्य शिविर में शहरी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमीत राजवानी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.मरीयम हुसैन, तकनीशियन श्री राजेन्द्र राठौर, श्री ओट, श्री पंकज शर्मा, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, एएनएम ममता भादे, श्री हरिओम मेवाडा ने अपनी सेवाएं दी।  

नारी शक्ति पुरस्कार-2019 के लिये आवेदन आमंत्रित

महिला सशक्तिकरण हेतु उल्लेखनीय कार्यों के सम्मान के लिये राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार-2019  (करूणा, क्षमता, साहस)  के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नामांकन कराया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति, समूह, संगठन एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस संबंध में वेबसाइट www.narishaktipuraskar.wcd.gov.in  में विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है।

स्कूली शिक्षा व्यवस्था में दिखने लगा है बदलाव (विशेष लेख)

स्कूली शिक्षा ही बच्चों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिये जरूरी है कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो, स्कूलों में शिक्षा का उत्तम वातावरण हो और शिक्षक ज्ञान से समृद्ध हो ताकि बच्चे स्कूल आने और पढ़ाई करने के लिये लालायित रहें। राज्य सरकार ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा व्यवस्था कायम करने के लिये पिछले एक साल में कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर उन्हें जमीन पर उतारा है। अब बच्चे स्कूल पहुँचने लगे हैं, शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये समर्पित हुए हैं। बदलाव नजर आने लगा है।

एक्सपोजर विजिट
स्कूली शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिये "लर्न फॉर द बेस्ट" योजना लागू की गई है। योजना में विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यों और शिक्षकों को स्थानीय निजी स्कूलों, दिल्ली के स्कूलों, नोएडा के महामाया स्कूल और दक्षिण कोरिया के कोरिया डेव्हलपमेंट इंस्टीट्यूट का भ्रमण कराया गया। इससे प्राचार्यों और शिक्षकों की सोच और पढ़ाने की शैली में बदलाव आया है।वे बच्चों की शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी महसूस करने लगे हैं और नियमित स्कूल आने लगे हैं। 

बच्चों की कॉपियों की प्रतिदिन चैकिंग
स्कूलों में मूलभूत विषयों की कॉपियों की प्रतिदिन चैकिंग व्यवस्था लागू की गई है। जिला और  राज्य स्तर के अधिकारी स्कूलों का दौरा कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों की कॉपियाँ प्रतिदिन सही तरीके से जाँचें और गलतियों में सुधार करायें। प्रदेश के 2742 विद्यालयों में विशेष कॉपी चेकिंग अभियान चलाया गया है। कॉपी चेक नहीं करने तथा करेक्शन अंकित नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में 139 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गई, 425 शिक्षकों का वेतन काटा गया, 665 शिक्षकों को चेतावनी दी गई और 751 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

परीक्षा परिणामों का विश्लेषण
स्कूलों में परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करने की व्यवस्था की गई है। तीस प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता के आकलन के लिये 12 एवं 15 जून, 2019 को आयोजित परीक्षा में 6215 शिक्षकों ने परीक्षा दी। शिक्षकों को दक्षता सुधार का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके बाद दोबारा परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में जिन शिक्षकों के परिणाम संतोषजनक नहीं थे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। दो माह के प्रशिक्षण के बाद भी ओपन बुक एक्जाम में फेल होने वाले 16 शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई। पालक-शिक्षक संवाद- स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों के साथ नियमित पालक-शिक्षक बैठक की व्यवस्था लागू की गई है। अब सभी शासकीय स्कूलों में प्रत्येक तीन माह में एक साथ पालक-शिक्षक बैठक की जा रही हैं। इन बैठकों में छात्र प्रोफाइलिंग, दक्षता उन्नयन वर्क-बुक, प्रतिभा पर्व परिणाम, ब्रिज कोर्स और अर्द्धवार्षिक परीक्षा, शाला में उपस्थिति आदि मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पहली बार हुई इन बैठकों में लगभग 40 लाख अभिभावकों ने भाग लिया। बाल दिवस पर शिक्षा मंत्री ने सभी अभिभावकों को पत्र भेजकर उनसे छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता एवं दक्षता में सुधार में सहयोग करने की अपील की।

कक्षा पाँचवीं और आठवीं के लिये बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा
वर्तमान अकादमिक सत्र 2019-20 से नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में किये गये संशोधन के अनुक्रम में पाँचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन बोर्ड पैटर्न पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। पाँचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में पास होने के लिये विद्यार्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। ऐसा न करने पर उन्हें 2 माह बाद पुन: परीक्षा में बैठना होगा। यदि वे फिर भी पास नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें पाँचवीं और आठवीं कक्षा से अगली कक्षा में उन्नत नहीं किया जायेगा।

शिक्षकों के लिये "वॉल ऑफ फेम'' सम्मान योजना
शिक्षा सत्र 2018-19 से प्रदेश में शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिये "वॉल ऑफ फेम" सम्मान योजना शुरू की गई है। योजना में शिक्षकों और शाला द्वारा कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों में बुनियादी दक्षता के उन्नयन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना में कांस्य, रजत एवं स्वर्ण चेम्पियन प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे। इस वर्ष प्रदेश में 851 शिक्षकों को स्वर्ण चेम्पियन, 2187 शिक्षकों को रजत चेम्पियन और 4566 शिक्षकों को कांस्य चेम्पियन प्रमाण-पत्र और 7600 विद्यालयों को अवार्ड प्रदान किये गये हैं।

ऑनलाइन ट्रांसफर व्यवस्था
"ऑनलाइन ट्रान्सफर" व्यवस्था लागू  की गई है। शिक्षकों को उनकी पसंद के स्थान पर पद-स्थापना में प्राथमिकता दी गई है। पिछले कई सालों से अध्यापकों की शिक्षा विभाग में संविलियन की माँग को पूरा किया गया। अब अध्यापक शिक्षा विभाग में शासकीय सेवकों को दिये जाने वाले वेतन-भत्ते एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

विज्ञान-मित्र क्लब और ईको क्लब का गठन
प्रदेश के सभी शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान मित्र क्लब और सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं सभी माध्यमिक विद्यालयों में यूथ एवं ईको क्लब का गठन किया गया है। इन क्लब के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि तथा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, बौद्धिक, खेलकूद, कला एवं हस्तशिल्प आदि क्षेत्रों में अपने कौशल और रुचि को विकसित करने का अवसर देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। साथ ही उन्हें स्कूल के समय के बाद सार्थक और उत्पादक गतिविधियों की ओर मोड़ा जा रहा है। शैक्षिक संवाद - पीयर (PEER) लर्निंग योजना में शासकीय स्कूलों में संकुल स्तर पर प्रतिमाह अंतिम सप्ताह में एक दिन शैक्षिक संवाद किया जा रहा है। इसमें सभी शिक्षक अपने विषय एवं कक्षाओं की उपलब्धियों और समस्याओं पर विचार-विमर्श कर समाधान खोजते हैं और उसे अमल में लाते हैं। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम- प्रदेश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के योग्य बनाने के लिये एनसीईआरटी पाठ्यक्रम एवं पाठ्य-पुस्तकों का अभिग्रहण किया गया है। इस शिक्षा सत्र में कक्षा 6 से 10 तक सामाजिक विज्ञान और कक्षा ग्यारहवीं में कला संकाय के एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो गया है। वर्ष 2021-22 तक क्रमिक चरणों में प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में नवमीं से बारहवीं तक सभी विषयों में यह पाठ्यक्रम लागू कर दिया जायेगा। जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम "उमंग"- विद्यार्थियों की निर्णय क्षमता, विश्लेषण कौशल, समस्याओं का समाधान खोजने तथा परिस्थितियों के साथ तालमेल बनाने का जीवन कौशल विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये "उमंग'' कार्यक्रम लागू किया गया है। कार्यक्रम में इस वर्ष प्रदेश के सभी हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को स्केल-अप किया गया है।

स्टीम कॉन्क्लेव
विद्यार्थियों में 21वीं सदी के अनुरूप क्रिएटिविटी, क्रिटिकल एनालॉसिस, कोलेबोरेटिव लर्निंग, कम्युनिकेशन स्किल आदि विकसित करने के लिये स्कूलों में स्टीम आधारित शिक्षा पद्धति लागू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। विगत 30-31 अक्टूबर को स्टीम कॉन्क्लेव किया गया। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषय-विशेषज्ञों, एनआईडी, क्रिस्प,आईआईएसआईआर, साइंस सेंटर, सीबीएससी/आईसीएससी शालाओं के प्रतिनिधियों तथा स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षा से जुड़े अन्य विभागों द्वारा स्टीम एजुकेशन की दिशा में किये जा रहे प्रयोगों और नवाचारों के बारे में मंथन किया गया। इस प्रणाली से फ्यूचर जॉब्स तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय असेसमेंट टेस्ट (NAS और PISA) के लिये विद्यार्थी तैयार हो सकेंगे और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। साथ ही, आर्थिक और शैक्षिक दृष्टि से विकसित देशों की तरह हमारे विद्यार्थी भी साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग एवं मेथमेटिक्स को आर्टस के साथ इंटीग्रेट करते हुए आगे बढ़ सकेंगे।

एप आधारित पर्यवेक्षण एवं रियल टाइम मूल्यांकन
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में डाटा और साक्ष्य आधारित नीति निर्धारण की व्यवस्था लागू की गई है। अब एप से क्लासेस की मॉनीटरिंग कर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही "कक्षा साथी" एप के माध्यम से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन कराया जा रहा है। शुरूआती तौर पर इसे भोपाल और रायसेन जिले के 13 स्कूलों में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक वर्ग की पात्रता परीक्षा हो गई है। अब लगभग 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी। शालाओं का सशक्तिकरण कर उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त संस्थानों में विकसित किया जायेगा। एलीमेंट्री एजुकेशन पर फोकस किया जायेगा। छिंदवाड़ा, भोपाल, सागर, शहडोल एवं सीहोर जिले के 15 स्कूलों में प्री-प्रायमरी शिक्षा के लिये पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। भविष्य में इसे बड़े स्वरूप में लागू किया जायेगा।

ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है जिले का भ्रमण

ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा स्पेशल मॉनिटरिंग हेतु नेशनल लेवल मॉनिटर का जिले में छह दिवसीय भ्रमण किया जा रहा है जिसमें जीपीडीपी अंतर्गत वर्ष 2020-21 हेतु तैयार की गई योजना का अवलोकन किया जाएगा इस हेतु इछावर, नसरुल्लागंज एवं बुधनी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जाएगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: