धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) मतदान केंद्र तक अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं पहुंच सकने वाले पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को एक नई पहल के तहत अपने घर से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदान की गई है। इसी क्रम में रविवार को 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं को मतदान कराने के लिए कृषि बाजार समिति के प्रांगण से मतदान टीम को रवाना किया गया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 839 मतदाताओं ने प्रपत्र 12 'डी' में आवेदन देकर डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति प्रदान की है। इन मतदाताओं को अपने घर पर मतदान की सुविधा प्रदान कराने के लिए 43 मतदान दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में एक सेक्टर पदाधिकारी, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पोलिंग ऑफिसर, एक वीडियो ग्राफर एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया है। जो 2 दिनों तक लगातार घर-घर जाकर 839 पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
ऐसे कराया गया मतदान
पुटकी, साउथ बलिहारी, करकट धौड़ा पहुंचे सेक्टर पदाधिकारी राणा एस.के. सिंह तथा माइक्रो आब्जर्वर एस. साहु ने बताया कि पीडब्लूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को वोटिंग कराने के लिए उन्हें वोटिंग कंपार्टमेंट, बैलट पेपर, प्रपत्र 13 'ए', 13 'बी' एवं 13 'सी' के साथ एक लिफाफा दिया गया था। मतदान दल बीएलओ की सहायता से मतदाता के घर पहुंचे। उसके बाद मतदाता को मतदान की प्रक्रिया के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो क्लिप दिखाई गई तथा वोटर घोषणा पत्र पर उनके हस्ताक्षर लिए गए। इसके बाद मतदाताओं ने वोटिंग कंपार्टमेंट में अपनी इच्छा अनुसार अपने मत का प्रयोग किया। फिर बैलट पेपर को लिफाफा में डालकर उसे सील बंद कर सेक्टर पदाधिकारी को सुपुर्द किया गया। सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
मतदाताओं का ऐसा रहा अनुभव
80 वर्ष से अधिक उम्र की फुल कुमारी देवी ने कहा कि उनके जीवन का यह एक रोमांच भरा अनुभव रहा। इससे पहले उन्हें मतदान करने के लिए 2 से 3 किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र पर जाना पड़ता था। लेकिन इस बार उन्होंने स्वयं अपने घर में बैठकर, अपनी इच्छानुसार योग्य उम्मीदवार को मत दिया। 86 वर्षीय मुनिया देवी ने कहा कि इससे पूर्व के चुनाव में वे कई किलोमीटर की यात्रा कर मतदान करने के लिए जाती थी। सुबह में जल्दी उठ कर मतदान केंद्र तक जाने के लिए निकलना पड़ता था। वहां परिचय पत्र दिखाकर एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी कर, कतार में लगकर, घंटों बाद मतदान करने का अवसर मिलता था। लेकिन इस बार आयोग ने उन्हें अपने घर में बैठकर मतदान करने का सुअवसर प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद भी दिया। दिव्यांग मतदाता मुकेश कुमार ने कहा कि उनके घर से मतदान केंद्र लगभग ढाई किलोमीटर दूर है। पहले भोर में जल्दी उठकर मत देने के लिए भागना पड़ता था। मतदान केंद्रों में भी घंटों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन इस बार की यह अनोखी पहल ने उन्हें बहुत खुशी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के नाते मतदान केंद्र तक की ढाई किलोमीटर की यात्रा और पुनः घर वापस लौटने की यात्रा बहुत कष्टदायक थी। लेकिन आज उन्होंने एक अनोखा अनुभव प्राप्त किया। घर बैठकर मतदान करने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिव्यांग मतदाता पिंकी कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि महिला होने के नाते मतदान के दिन उनकी जवाबदारी बढ़ जाती थी। पहले मतदान करने के लिए जल्दी उठकर बूथ तक पहुंचना पड़ता था। बूथ तक पहुंचने में भी काफी समय लग जाता था। उसके बाद मतदान की प्रक्रिया को पूरा कर वापस घर आते थे। इसमें लगभग आधा दिन खत्म हो जाता था। घर आकर फिर घर के दैनिक कार्य इत्यादि करने में काफी विलंब हो जाता था। लेकिन इस बार मैंने अपने घर में बैठकर मतदान किया। इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मेरे लिए संभव नहीं है। पिंकी कुमारी ने भी भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार 9 दिसंबर 2019 को भी पीडब्ल्यूडी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें