मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने मधुबनी भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी शंकर झा को दी है। मंगल पांडेय ने मधुबनी पार्टी कार्यालय में पहुंचकर शंकर झा को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि हर कार्यकर्ता का कार्यकाल तीन साल का होता है। इससे पहले निवर्तमान जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाली थी, अब यह जिम्मेदारी शंकर झा को मिली है। उम्मीद है कि वह भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले में बेहतरीन परफॉर्मेंस करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसलिए हर एक कार्यकर्ता को नई-नई जिम्मेदारी मिलती रहती है। मैं भी बूथ स्तर से राजनीति की शुरुआत की थी जिंदगी में कभी सोचा नहीं था कि प्रदेश अध्यक्ष भी बन जाऊंगा। उन्होंने जिले के सभी विधायक पूर्व विधायक सांसद व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी लोग शंकर झा जी के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें। पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर समाजसेबी व भाजपा नेता पवन साह ने कहा कि शंकर झा के जिलाध्यक्ष बनने से जिला मे पार्टी और मजबूत होगी एवं अगले विधान सभा चुनाव मे भारी जीत दर्ज करेगी।
मंगलवार, 24 दिसंबर 2019
मधुबनी : शंकर झा को दी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें