धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) स्टेट पुलिस ऑब्जर्वर श्री एम.के. दास ने आज समाहरणालय के सभागार में आगामी 16 दिसंबर को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। जमीनी स्तर पर की गई तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने एवं सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य को बखूबी निभाने की सलाह दी। उन्होंने सभी 2378 मतदान केंद्रों पर मैन पावर, उनके ट्रांसपोर्टेशन, मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों, ब्लॉक लेवल ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की। साथ ही निष्पक्ष, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, एकाउंटिंग टीम, चेक नाका इत्यादि की भी समीक्षा की। उन्होंने सी विजील एप की समीक्षा की एवं सी विजील एप द्वारा प्राप्त 123 शिकायतों का निष्पादन करने, विभिन्न टीम द्वारा एक करोड़ रुपए से अधिक की नगद राशि जब्त करने, 2.34 लाख लोगों को मॉक पोल कराकर मतदान के प्रति जागरूक करने, सघन अभियान चलाकर 34,577 नए मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन तथा हजारों लोगों द्वारा सी विजील एप डाउनलोड करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार की प्रशंसा की। स्टेट पुलिस ऑब्जर्वर ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत 73 लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 4311 के विरुद्ध दं.प्र.स. की धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई, 8265 लिटर अवैध शराब तथा 92 हजार किलोग्राम महुआ की बरामदगी, वारंटियों की धड़पकड़, शस्त्र जमा नहीं कराने वालों का आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल की प्रशंसा की।
बैठक में उन्होंने धनबाद की जनसंख्या, पर्सन विथ डिसेबिलिटी, 18 से 19 वर्ष के मतदाता तथा यहां के कुल मतदाताओं की संख्या की समीक्षा की। साथ ही विधानसभा चुनाव 2014 तथा लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान प्रतिशत इत्यादि की भी समीक्षा की। बैठक में स्टेट पुलिस ऑब्जर्वर श्री एम.के. दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, एसपी सीआइडी श्री मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशन मुंडा, 6 विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक श्री मान सिंह, सिंदरी एवं निरसा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री दीपांकर सिन्हा, धनबाद एवं झरिया विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री बृजराज सिंह यादव, टुंडी एवं बाघमारा के सामान्य प्रेक्षक श्री पी राजेंद्र चोलन, व्यय प्रेक्षक श्री पाटिल महेश यशवंत, श्री चांदीप सिंह, श्री सुकुमार सरकार, सिंदरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, निरसा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, धनबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, झरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार, टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्र, बाघमारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संजय कुमार भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडे, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें